प्रिय पाठको,
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. reasoning question for bank exams. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
यहाँ सात उम्मीदवार– M, N, O, P, Q, R और S है–जिनका आरआरबी पीओ साक्षात्कार लखनऊ में निर्धारित है. उनका साक्षात्कार सोमवार से रविवार तक शुरू होने वाले सप्ताह के विभिन्न दिनों में निर्धारित किया गया है. यह अलग-अलग ब्रांड के सूट पहनते है अर्थात जारा, लेवी, बरबरी, गुच्ची, एडिडास, डीजल और वर्साचे परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. इस बीच इन सभी ने अलग अलग रंग के सूट पहने हैं अर्थात् क्रीम, स्काई ब्लू, ब्लैक, व्हाइट, पीला, वायलेट और ब्लू परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
N, जिसने वायलेट रंग का सूट पहना है, सप्ताह के चौथे दिन जायेगा परन्तु उसने न तो जारा न ही वर्साचे का सूट पहना है. दो उम्मीदवार, N और R के बीच के दिनों में साक्षात्कार के लिए जायेंगे और दोनों में से कोई भी सप्ताह के पहले दिन नहीं जायेगा. यहाँ केवल एक व्यक्ति M और O के मध्य साक्षात्कार के लिए जायेगा. O सप्ताह के या तो पहले या अंतिम दिन साक्षात्कार के लिए नहीं जायेगा. O ने स्काई ब्लू रंग और जारा ब्रांड का सूट पहना है. वह उम्मीदवार जिसने बरबरी ब्रांड का काले रंग का सूट पहना है, सप्ताह के अंतिम दिन साक्षात्कार के लिए जायेगा. P, M के ठीक पहले या ठीक बाद वाले दिन साक्षात्कार के लिए नहीं जायेगा, जिसने या तो पीले या क्रीम या सफ़ेद रंग का सूट नहीं पहना है. S, O के ठीक बाद जायेगा और उसने क्रीम रंग का सूट पहना है. Q ने डीजल ब्रांड का सूट पहना है परन्तु पीले रंग का सूट नहीं पहना है. M ने या तो एडिडास या गुच्ची ब्रांड नहीं पहना है. वह व्यक्ति जिसने लेवी ब्रांड का सूट पहना है वह, जारा ब्रांड का सूट पहनने वाले व्यक्ति के ठीक बाद वाले दिन साक्षात्कार के लिए जायेगा. वह व्यक्ति जिसने गुच्ची ब्रांड का सूट पहना है, वह Q के बाद वाले किसी दिन साक्षात्कार के लिए जायेगा.
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन निश्चित रूप से गलत है?
(a)O – स्काई ब्लू – जारा
(b)M – ब्लू – वर्साचे
(c)Q – सफ़ेद –डीजल
(d)R – स्काई ब्लू – जारा
(e)इनमे से कोई नहीं
Q2.निम्नलिखित में से कौन सप्ताह के पांचवे दिन जायेगा?
(a)वह व्यक्ति जिसने ब्लू रंग का सूट पहना है
(b)वह व्यक्ति जिसने बरबरी सूट पहना है
(c)वह व्यक्ति जिसने जारा सूट पहना है
(d)वह व्यक्ति जिसने सफ़ेद सूट पहना है
(e)इनमे से कोई नहीं
Q3.गुच्ची सूट किसने पहना है?
(a)वह व्यक्ति जिसने वायलेट रंग का सूट पहना है
(b)वह व्यक्ति जिसने ब्लू रंग का सूट पहना है
(c)वह व्यक्ति जिसने पीले रंग का सूट पहना है
(d) या तो वह व्यक्ति जिसने पीले रंग का सूट पहना है या वह व्यक्ति जिसने वायलेट रंग का सूट पहना है
(e)इनमे से कोई नहीं
Q4.यदि ‘N’ का संबंध ‘स्काई ब्लू’ से है और ‘S’ का संबंध ‘काले’ से है तो ‘M’ का संबंध निम्नलिखित में से किसके साथ है?
(a)पीला
(b)वायलेट
(c)वाइट
(d)ब्लू
(e)इनमे से कोई नहीं
Q5.निम्नलिखित में से किसने एडिडास पहना है?
(a)वह व्यक्ति जो सप्ताह के चौथे दिन जायेगा
(b)वह व्यक्ति जो Q के ठीक पहले जायेगा
(c)वह व्यक्ति जो Q के ठीक बाद जायेगा
(d)निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e)इनमे से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
E 4 B % R 3 A 6 # F H @ I 2 D 9 © K U $ X 1 M P 5 * Q 8 T
Q6. यदि उपरोत्क व्यवस्था में से प्रत्येक संख्या को हटा दिया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन X के बायें से नौवे स्थान पर होगा?
(a) A
(b) #
(c) R
(d) ©
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. उपरोक्त व्यवस्था में कितनी ऐसी संख्या है जिनके ठीक पहले चिन्ह स्थित है और ठीक बाद वर्ण स्थित है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q8. उपरोक्त व्यवस्था में निम्नलिखित में से कौन दायें अंत से अठारहवें के दायें से पांचवें स्थान पर स्थित है.
(a) ©
(b) I
(c) A
(d) M
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. उपरोक्त व्यवस्था में बायें अंत से बारहवें के दायें से चौथे स्थान पर कौन स्थित है?
(a) 2
(b) D
(c) 9
(d) M
(e) इनमे से कोई नहीं
Q10. दिए गए उपरोक्त व्यवस्था के आधार पर दिए गए पांच विकल्पों में से चार एक निश्चित आधार पर एक समूह का निर्माण करती है. इनमे से कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) F@#
(b) DI9
(c) U©$
(d) %3B
(e) 5QM
Q11. पांच पोल P, Q, R, S और T एक दुसरे के करीब स्थित है, P, Q के पश्चिम में है, R, P के दक्षिण में है और T, Q के उत्तर में है और S, T के पूर्व में है. तो S के सन्दर्भ में R की दिशा कौन सी है?
(a) उत्तर-पश्चिम
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) डेटा अपर्याप्त
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. एक व्यक्ति बिंदु P से चलना शुरू करता है. वह दायें से मुड़ने से पहले 90 मीटर पूर्व की ओर चलता है. वह 20 मीटर चलता है और फिर से दायें मुड़ता है और 30 मीटर चलकर बिंदु Q पर पहुँचता है. बिंदु Q से, वह 100 मीटर उत्तर की ओर चलता है और बिंदु R पर पहुँचता है. P और R के बीच में सबसे कम दूरी कितनी है?
(a) 80 मीटर
(b) 100 मीटर
(c) 140 मीटर
(d) 260 मीटर
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. यदि ‘A $ B’ का अर्थ ‘A, B का पिता है’, ‘A # B’ का अर्थ है ‘A, B की पुत्री है’, ‘A @ B’ का अर्थहै ‘A, B की बहन है’, तो H @ K $ L # M में K किस प्रकार M से सम्बंधित होगा?
(a) पति
(b) अंकल
(c) पिता
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. यदि ‘P $ Q’, का अर्थ ‘P, Q का पिता है’; ‘P # Q’ का अर्थ है ‘P, Q की माता है’; ‘P * Q’ का अर्थ है ‘P, Q बहन है’, तो N # A $ B * D में D किस प्रकार N से सम्बंधित है?
(a) भतीजा/भांजा
(b) पोता
(c) पोती
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. एक कक्षा में छ: छात्र M, N, O, P, Q और R शीर्ष रैंक प्राप्त करने वाले है, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. O ने चौथी रैंक प्राप्त नहीं की है. M की रैंक, R और O की रैंक से अधिक है परन्तु N की रैंक से कम है. निम्नलिखित छ: रैंक धारको में से चार छात्रों की रैंक P से कम है और पांच छात्रों की रैंक Q से अधिक है. तो कक्षा में निम्नलिखित में से किसकी रैंक पांचवी है?
(a) R
(b) O
(c) Q
(d)N
(d) इनमे से कोई नहीं
You May also like to Read: