Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for IBPS RRB PO...

Reasoning Questions for IBPS RRB PO and Clerk Mains 2017

प्रिय पाठकों,
New-Pattern-Reasoning-Questions-for-RRB-PO-Exam

रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. Reasoning Question for IBPS PO and Clerk Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.

Directions (1-3): नीचे दिए गए प्रश्नों में पांच कथन दिए गए है जिनका अनुसरण पांच निष्कर्षो द्वारा किया जाता है. ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको दिए गए कथन को सत्य मनाना है. सभी निष्कर्षो का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और निर्धारित कीजिये कि कौन सा निष्कर्ष सभी कथनों को साथ में रखने तर्कपूर्ण रूप से अनुसरण नहीं करता है.

Q1. कथन: सभी फिस्कल बजट है. कुछ फिस्कल रिपोर्ट है. सभी रिपोर्ट अमाउंट है. कोई अमाउंट डेफिसिट नहीं है. कुछ डेफिसिट टैक्स है.
निष्कर्ष: 
(a)कुछ फिस्कल अमाउंट है.
(b)कुछ रिपोर्ट बजट है.
(c) कोई रिपोर्ट डेफिसिट नहीं है.
(d) सभी अमाउंट के टैक्स होने की संभावना है.
(e)कुछ रिपोर्ट के डेफिसिट होने की संभावना है.
Q2. कथन: कुछ वाइट ब्लैक है. सभी ब्लैक ग्रीन है. कोई ब्लैक वायलेट नहीं है. सभी वायलेट रेड है. कुछ वायलेट येलो है.
निष्कर्ष: 
(a)कुछ वाइट ग्रीन है.
(b)कुछ वाइट वायलेट नहीं है.
(c)कुछ ग्रीन वायलेट नहीं है.
(d)कुछ येलो रेड नहीं है.
(e) सभी ब्लैक के रेड होने की संभावना है.

Q3. कथन: कुछ कार बस है. सभी बस ट्रक है. कोई ट्रक वेहिकल नहीं है. सभी एयरप्लेन वेहिकल है. कुछ एयरप्लेन हेलिकॉप्टर है.
निष्कर्ष: 
(a) कुछ कार ट्रक है.
(b) कुछ कार वेहिकल नहीं है.
(c)कोई बस वेहिकल नहीं है.
(d) सभी बस के वेहिकल होने की संभावना है.
(e) कुछ हेलिकॉप्टर वेहिकल है.

Directions (4-5): नीचे दिए प्रश्नों में दो निष्कर्ष दिए गए है जिनका अनुसरण कथनों के पांच सेट द्वारा किया जाता है. आपको सही कथनों के सेट का चयन करना है जोकि निष्कर्ष को या तो निश्चित या संभावित रूप से तर्कपूर्ण अनुसरण करता है. ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको कथन को सत्य मानना है.

Q4. निष्कर्ष:कोई कंप्यूटर डिवाइस नहीं है. कुछ नेटवर्क इलेक्ट्रॉनिक है.
कथन:
(a)कुछ मोबाइल फ़ोन है. सभी फ़ोन नेटवर्क है. कुछ नेटवर्क कंप्यूटर है. सभी कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक्स है. कोई इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस नहीं है.
(b)सभी मोबाइल नेटवर्क है. कोई नेटवर्क फ़ोन नहीं है. सभी कंप्यूटर फ़ोन है. कुछ कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक्स है. सभी इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस है.
(c) सभी मोबाइल फ़ोन है. कुछ मोबाइल नेटवर्क है. कुछ नेटवर्क कंप्यूटर है. कोई कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक्स नही है.सभी डिवाइस इलेक्ट्रॉनिक्स है.
(d) सभी मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक्स है. कुछ मोबाइल फ़ोन है. कोई फ़ोन नेटवर्क नहीं है. सभी कंप्यूटर नेटवर्क है. कुछ कंप्यूटर डिवाइस है.
(e) इनमे से कोई नहीं.

Q5. निष्कर्ष: कुछ सैमसंग नोकिया है. कुछ एप्पल नोकिया नहीं है.
कथन:
(a) कुछ ओप्पो लावा है. सभी लावा नोकिया है. कोई नोकिया सैमसंग नहीं है. कुछ सैमसंग MI है. कोई MI एप्पल नहीं है.
(b)सभी ओप्पो सैमसंग है. कोई सैमसंग लावा नहीं है. कुछ लावा एप्पल है. कोई एप्पल नोकिया नहीं है. सभी नोकिया Mi है.
(c)कुछ ओप्पो MI है. सभी MI लावा है. कोई लावा नोकिया नहीं है. कुछ नोकिया सैमसंग है. सभी सैमसंग एप्पल है.
(d) कुछ ओप्पो एप्पल है. सभी एप्पल लावा है. कोई लावा नोकिया नहीं है. कुछ नोकिया MI है. सभी MI सैमसंग है.
(e) इनमे से कोई नहीं.

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
P, Q, R, S, T, V और W एक स्कूल के सात शिक्षक है. यह सभी अलग-अलग शहर से सम्बंधित है अर्थात वाराणसी, पुणे, जौनपुर, आगरा, भोपाल, मुंबई और लखनऊ परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो. यह सभी अलग- अलग विषय पढ़ाते है अर्थात अंग्रेजी, विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिकी, गणित, हिंदी और संस्कृत, परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
Q का संबंध आगरा से है और वह या तो गणित या भौतिक नहीं पढाता है. R, अंग्रेजी पढाता है और वह जौनपुर या मुंबई से सम्बंधित नहीं है. T का संबंध भोपाल से है और वह हिंदी पढाता है. वह व्यक्ति जो विज्ञान पढाता है लखनऊ से सम्बंधित है. S का संबंध वाराणसी से है. W, संस्कृत पढाता है. P का संबंध लखनऊ से नहीं है. वह व्यक्ति जो भौतिक पढाता है जौनपुर से सम्बंधित है.

Q6. निम्न में से किस शहर से W सम्बंधित है?
(a) आगरा
(b) मुंबई
(c) लखनऊ
(d) पुणे
(e) इनमे से कोई नहीं

Q7. P कौन सा विषय पढाता है.
(a) भौतिक
(b) गणित
(c) अंग्रेजी
(d) रसायन विज्ञान
(e) इनमे से कोई नहीं

Q8. S कौन सा विषय पढाता है.
(a) रसायन विज्ञान
(b) भौतिक
(c) गणित
(d) डाटा आपर्याप्त
(e) इनमे से कोई नहीं

Q9. P किस शहर से सम्बंधित है?
(a) वाराणसी
(b) आगरा
(c) मुंबई
(d) लखनऊ
(e) जौनपुर

Q10. निम्नलिखित में से कौन सा छात्र-शहर-विषय का युग्म सही है?
(a) T–भोपाल¬–गणित
(b) W–आगरा–संस्कृत
(c) Q–आगरा–भौतिक
(d) V–लखनऊ–विज्ञान
(e) V-पुणे- संस्कृत


Directions (11-13): यह प्रश्न नीचे दी गयी जानकारी पर आधारित है.
‘P@Q’ का अर्थ ‘P, Q की माता है’
‘P$Q’ का अर्थ ‘P, Q का पति है’
‘P#Q’ का अर्थ ‘P, Q की बहन है’
‘P*Q’ का अर्थ ‘P, Q का पुत्र है’.

Q11. यदि F#J*T$R@L, तो निम्न में से क्या निश्चित रूप से सत्य है?
(a) L, F का भाई है
(b) F, L की बहन है
(c) F, J का भाई है
(d) L, J का भाई है
(e) इनमे से कोई नहीं

Q12. निम्नलिखित में से क्या ‘R, T की पुत्री है’ संबंध को दर्शाता है?
(a) R#F*B@T
(b) R#F*B$T
(c) T@B#R*F
(d) T@B#F*R
(e) इनमे से कोई नहीं

Q13. M*H@D*K, K के साथ M के किस संबंध का प्रतिनिधित्व करता है?
(a) माता
(b) पिता
(c) ससुर
(d) बहन
(e) इनमे से कोई नहीं

Q14. अंकिता का मुख दक्षिण की ओर है. वह दायें मुडती है और 20 मीटर चलती है. वह फिर से दायें मुडती है और 10 मीटर चलती है. वह फिर बायें मुडती है और 10 मीटर चलती है और फिर वह दायें मुडती है और 20 मीटर चलती है. वह फिर से दायें मुडती है और 60 मीटर चलती है. वह अपने आरंभिक बिंदु से किस दिशा में स्थित है?
(a) उत्तर
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) पूर्व
(d) उत्तर-पूर्व
(e) इनमे से कोई नहीं

Q15. प्रकाश 20 मीटर उत्तर की ओर चलता है. वह दायें मुड़ता है और 30 मीटर चलता है. वह फिर से दायें मुड़ता है और 35 मीटर चलता है. वह फिर बायें मुड़ता है 15 मीटर चलता है. वह फिर से बायें मुड़ता है और 15 मीटर चलता है. वह अपने मूल बिंदु से किस दिशा में और कितने मीटर दूर स्थित है?
(a) 15 मीटर पश्चिम
(b) 30 मीटर पूर्व
(c) 30 मीटर पश्चिम
(d) 45 मीटर पूर्व
(e) इनमे से कोई नहीं


You May also like to Read:
Reasoning Questions for IBPS RRB PO and Clerk Mains 2017 | Latest Hindi Banking jobs_6.1