Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
इनपुट-आउटपुट अलग-अलग चरणों में दिए गए है. कुछ गणितीय संचालन प्रत्येक चरण में किये जाते है. कोई भी गणितीय संचालन अलगे चरण में दोहराया नहीं गया है परन्तु इसे किसी अन्य गणितीय ऑपरेशन के साथ दोहराया जा सकता है (जैसे चरण 1 में गुणा को घटा के रूप प्रयोग किया जा सकता है और चरण 2 में जमा के रूप में प्रयोग किया जा सकता है)
उपरोक्त चरण के नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए इनपुट के लिए उचित चरणों को ज्ञात कीजिये.
Q1. चरण I में स्थित तीन संख्याओ का योग ज्ञात कीजिये?
(a) 123
(b) 124
(c) 125
(d) 126
(e) इनमे से कोई नहीं
Q2. चरण III में स्थित दो संख्याओ का गुणन ज्ञात कीजिये?
(a) 600
(b) 500
(c) 550
(d) 575
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. चरण II में स्थित दो संख्याओ के बीच का अंतर ज्ञात कीजिये?
(a) 28
(b) 17
(c) 37
(d) 27
(e)इनमे से कोई नहीं
Q4. चरण IV में स्थित संख्या का वर्ग ज्ञात कीजिये?
(a) 729
(b) 676
(c) 525
(d) 625
(e) 1000
Q5. चरण II में स्थित यदि प्रत्येक ब्लॉग के अंको को परिवर्तित किया जाता है तो दो नए अंको का गुणन कितना होगा?
(a) 1525
(b) 1456
(c) 1460
(d) 1458
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
यहाँ दस उम्मीदवार अर्थात A, B, C, D, E, P, Q, R, S और T है. यह सभी दो समानांतर रेखा में बैठे है, प्रत्येक रेखा में छ: चेयर है. A, B, C, D, और E, रेखा 1 में बैठे है, जिनका मुख दक्षिण दिशा की ओर है और P,Q,R,S और T, रेखा 2 में बैठे है, जिनका मुख उत्तर दिशा की ओर है. प्रत्येक रेखा में एक स्थान खाली है. इन सभी का अलग-अलग महीनो में जन्मदिन है अर्थात जनवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अगस्त, सितंबर, नवंबर और दिसंबर परन्तु आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो.
वह व्यक्ति जिसका जन्मदिन जून में है वह P के विपरीत बैठा है. वह व्यक्ति जिसका जन्मदिन जनवरी में है, T के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. C रेखा के अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. वह व्यक्ति जिसका जन्मदिन मार्च में है, रेखा-2 में दायें अंत से दुसरे स्थान पर बैठा है. A का मुख खाली स्थान की ओर है और D का मुख Q की ओर है. यहाँ तीन स्थान S और Q के बीच में स्थित है जोकि उस व्यक्ति की ओर मुख करके नही बैठा है जिसका जन्मदिन अप्रैल में है. T, उस व्यक्ति के विपरीत बैठा है जिसका जन्मदिन जुलाई में है जोकि रेखा में अंत में बैठा है. E, खाली स्थान के ठीक दायें बैठा है. R का मुख खाली स्थान की ओर है जोकि A के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. वह व्यक्ति जिसका जन्मदिन अप्रैल में है उसका मुख, मार्च में जन्मदिन वाले व्यक्ति के बायें से चौथे स्थान पर बैठे व्यक्ति की ओर है. यहाँ केवल एक स्थान, जून में जन्मदिन वाले व्यक्ति और अप्रैल में जन्मदिन वाले व्यक्ति के बीच स्थित है. वह व्यक्ति जिसका जन्मदिन नवम्बर में है, सितम्बर में जन्मदिन वाले व्यक्ति के ठीक दायें बैठा है. वह व्यक्ति जिसका जन्मदिन सितम्बर में है, B के पास बैठा है. वह व्यक्ति जिसका जन्मदिन अगस्त में है, खाली स्थान के आसन्न बैठे व्यक्ति की ओर मुख करके बैठा है. वह व्यक्ति जिसका जन्मदिन मई में है, जून में जन्मदिन वाले व्यक्ति के आसन्न बैठे व्यक्ति की ओर मुख करके बैठा है. P और Q के बीच एक स्थान खाली है.
Q6. निम्नलिखित में से किसका जन्मदिन जुलाई में है?
(a) C
(b) E
(c) R
(d) S
(e) B
Q7. निम्नलिखित में से कौन जून में जन्मदिन वाले व्यक्ति की ओर मुख करके बैठा है?
(a) A
(b) P
(c) Q
(d) T
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन S के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) P
(b) Q
(c) T
(d) R
(e) कोई नहीं.
Q9. निम्नलिखित में से कौन नवम्बर में जन्मदिन वाले व्यक्ति के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है?
(a) A
(b) C
(c) R
(d) S
(e) B
Q10. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(a) A का मुख अगस्त में जन्मदिन वाले व्यक्ति की ओर है.
(b) E, खाली स्थान के आसन्न बैठा है
(c) T का जन्मदिन मार्च के महीने में है.
(d) R, P का निकटतम पडोसी नहीं है
(e) सभी सही है
Direction (11-15): आकृति में दी गयी जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक छात्र अपने कॉलेज की लाइब्रेरी में से एक पुस्तक चाहता है:-
डाटा फ्लो आरेख इस प्रकार है (DFD).
Q11. यदि छात्र कुछ पुस्तके लाइब्रेरी से चाहता है परन्तु उसने पहले ऑनलाइन टिकट नहीं दिया तो पुस्तक छात्र को जारी होगी या नहीं होगी?
(a) हाँ, पुस्तक जारी की जाएगी.
(b) पुस्तक जारी नहीं की जाएगी.
(c) यह लाइब्रेरियन पर निर्भर करता है और यदि लाइब्रेरियन टिकट जारी करता है तो इसकी संभावना है.
(d) डीएफडी में उल्लेख नहीं किया गया है.
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. यदि छात्र पर जुर्माना है तो क्या पुस्तक छात्र को जारी की जाएगी या नहीं?
(a) नहीं, पुस्तक जारी नहीं की जाएगी.
(b) पुस्तक जारी की जाएगी और छात्र भविष्य में जुर्माना भर सकता है.
(c) छात्र के जुर्माना भरने के बाद पुस्तक जारी की जाएगी.
(d) DFD में निर्धारित नहीं किया गया है.
(e) इनमे से कोई नहीं.
Q13. यदि लाइब्रेरियन, छात्र को टिकट जारी नहीं करता है जोकि ऑनलाइन टिकट जारी करना भूल गया है तो छात्र द्वारा पुस्तक जारी कराने के लिए कौन सा चरण उठाया जाना चाहिए?
(a) छात्र को प्रधानाचार्य से निवेदन करना चाहिए.
(b) छात्र को लाइब्रेरियन को पत्र लिखना चाहिए.
(c) छात्र को 100 रुपये जुर्माना भरना होगा और फिर उसे पुस्तक जारी कर दी जाएगी.
(d) छात्र टिकट संख्या के बिना पुस्तक प्राप्त कर सकता है
(e) DFD में उल्लेख नहीं किया गया है.
Q14.लाइब्रेरियन द्वारा पुस्तक न जारी करने का क्या संभावित कारण हो सकता है?
(a) छात्र जुर्माना भरने से मना कर दें.
(b) पुस्तक लाइब्रेरी में उपलब्ध न हो
(c) यदि लाइब्रेरियन, छात्र के निवेदन करने पर भी टिकट जारी न करें.
(d) उपरोक्त सभी.
(e) इनमे से कोई नहीं.
Q15. यदि पुस्तक छात्र को जारी कर दी जाती है और कुछ दिनों के बाद छात्र वह पुस्तक खो देता है. तो अगला दृश्य क्या होगा?
(a) छात्र को पुस्तक की पूर्ण राशी अदा करनी होगी.
(b) छात्र को कॉलेज प्राधिकरण को क्षमा-पत्र लिखना होगा.
(c) हो सकता है कॉलेज छात्र पर एक सप्ताह का प्रतिबंध लगा दें
(d) DFD में उल्लेख नहीं किया गया है.
(e) इनमे से कोई नहीं.