प्रिय पाठकों,
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है! हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. Reasoning Question for IBPS PO and Clerk Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये –
A, B, C, D, E, F, G और H आठ व्यक्ति एक आयताकार मेज के चारो ओर बैठे है. इनमे से चार मेज की मध्य साइड बैठे है और उनका मुख केंद्र की विपरीत दिशा की ओर है और बाकी चार मेज के कोनो पर बैठे है और उनका मुख केंद्र की ओर है. इन सभी की अलग-अलग आयु है. वह व्यक्ति जो मेज के कोनो पर बैठे है उनकी आयु 3 की गुणज है और वह व्यक्ति जो मेज की मध्य साइड बैठे है उनकी आयु 2 की गुणज है.
E, A के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. A का मुख विपरीत दिशा में है. दो व्यक्ति E और 54 वर्ष की आयु वाले व्यक्ति के मध्य बैठे है. H, 54 वर्ष की आयु वाले व्यक्ति के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. तीन व्यक्ति H और B के बीच में बैठे है, जिसकी आयु 76 वर्ष है. H के एक निकटतम पडोसी की आयु 69 वर्ष है. C, 69 वर्ष आयु वाले व्यक्ति के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. केवल एक व्यक्ति C और F के मध्य बैठा है. वह व्यक्ति जो F के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है उसकी आयु B से एक वर्ष कम है. वह व्यक्ति जो 75 वर्ष आयु वाले व्यक्ति का निकटतम पडोसी है उसकी आयु, B और A की आयु के बीच के अंतर के समान है. D, E का निकटतम पडोसी नहीं है. इनमे से एक व्यक्ति की आयु 27 वर्ष है परन्तु वह B का निकटतम पडोसी नहीं है. H की आयु पूर्ण वर्ग है और उसकी आयु B और A की आयु के बीच है. D की आयु, H की आयु से 1 वर्ष कम है.
Q1. D की आयु कितनी है?
(a) 64वर्ष
(b) 81 वर्ष
(c) 36वर्ष
(d) 16वर्ष
(e) इनमे से कोई नहीं.
Q2. निम्नलिखित में से कौन G के ठीक बायें बैठा है?
(a) F
(b) G
(c) E
(d) D
(e) इनमे से कोई नहीं
Q3. कितने व्यक्ति A और D के मध्य बैठे है, जब A के बायीं ओर से गिनना शुरू करते है?
(a) चार
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई नहीं.
(e) एक
Q4. A के विपरीत कौन बैठा है?
(a) F
(b) G
(c) E
(d) D
(e) इनमे से कोई नहीं
Q5. F और C के बीच आयु का अंतर कितना है?
(a) 69 वर्ष
(b) 51 वर्ष
(c) 27 वर्ष
(d) 42 वर्ष
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में
“logic strong method exclude” को “14XN 19TG 4WM 23VU” कोडित किया गया है
“skill need and solve” को “10OG 4WL 13WY 14VU” कोडित किया गया है
“select system high desk” को “4GG 24NG 8SR 4PV” कोडित किया गया है
Q6. दी गयी निश्चित कूट भाषा में ‘light’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) 8GH
(b 18GN
(c) 8HN
(d) 8GN
(e)इनमे से कोई नहीं
Q7. दी गयी निश्चित कूट भाषा में ‘examination’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) 2MU
(b 3MU
(c) 23NU
(d) 23MU
(e)इनमे से कोई नहीं
Q8.दी गयी कूट भाषा में ‘result’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) 14GH
(b 4GI
(c) 4MH
(d) 4GH
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9.दी गयी कूट भाषा में ‘bottle’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) 14VV
(b 4VX
(c) 14VX
(d) 14VA
(e)इनमे से कोई नहीं
Q10.दी गयी कूट भाषा में ‘computer’ को किस प्रकार कोडित किया गया है?
(a) 14IW
(b 4IW
(c) 1IW
(d) 14IV
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (11-13): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में छ: कथन दिए गए है जिनका अनुसरण विकल्पों में एक विशिष्ट आधार पर व्यवस्थित किये गए तीन कथनों के सेट द्वारा किया जाता है. उस विकल्प का चयन कीजिये जिसमे एक संयोजन है जहाँ तीसरा कथन पहले दो कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है और वह विकल्प ही आपका उत्तर होगा.
Q11.
i. सभी S, T है.
ii. कुछ T, A है.
iii. कोई A, P नहीं है.
iv. कुछ P, R है.
v. सभी R, X है.
vi. कुछ X, P है.
(a)[ iv, vi, ii]
(b)[ i, ii, v]
(c)[ ii, iii, v]
(d)[ iv, v ,vi]
(e)कोई भी सही नहीं है
Q12.
i. सभी R, X है.
ii. कुछ X, P है.
iii. कोई P, Q नहीं है.
iv. कोई X, T नहीं है.
v. कुछ Q, R है.
vi. कोई R, T नहीं है.
(a)[ i,ii, v]
(b)[ ii, iii,v]
(c)[ i, iv, vi]
(d)[ iii,v,vi]
(e)कोई भी सही नहीं है
Q13.
i. सभी A, R है.
ii. सभी X, R है.
iii. कुछ R, X है.
iv. कुछ P, A है.
v. कुछ X, A है.
vi.कुछ P, Z है.
(a) [vi, iv, i]
(b)[ i,iii, vi]
(c) [ i, ii, iv]
(d) [i ,v, iii]
(e)कोई भी सही नहीं है
Directions (14-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ निष्कर्ष दिए गए है जिनका अनुसरण पांच कथनों के सेट करते है. आपको सही कथनों के सेट का चयन करना है जो दिए गए निष्कर्ष का या तो निश्चित या संभावित रूप से तार्किक संतुष्टि करते है. ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको कथन को सत्य मानना है.
Q14. निष्कर्ष: सभी डॉग कैट है. कोई हॉर्स बॉय नहीं है.
कथन:
(a) सभी हॉर्स रेट है. कोई रेट बॉय नहीं है. कुछ बॉय कैट है. सभी कैट डॉग है. कुछ डॉग एलीफैंट है.
(b) सभी रेट एलीफैंट है. कुछ एलीफैंट कैट है. कुछ कैट बॉय है. सभी बॉय डॉग है. कोई डॉग हॉर्स नहीं है.
(c) सभी डॉग बॉय है. सभी बॉय कैट है. कुछ हॉर्स एलीफैंट है. सभी एलीफैंट रेट है. कोई हॉर्स कैट नहीं है.
(d) कुछ रेट एलीफैंट है. सभी एलीफैंट बॉय है. कुछ बॉय हॉर्स है. कोई हॉर्स कैट नहीं है. सभी कैट डॉग है.
(e) इनमे से कोई नहीं.
Q15. निष्कर्ष: कुछ ट्रेन बस है. कोई स्टेशन प्लेटफार्म नहीं है.
कथन:
(a) कुछ क्वीन ट्रेन है. कोई ट्रेन स्टेशन नहीं है. सभी बस स्टेशन है. कुछ स्टेशन प्लेटफार्म है. सभी प्लेटफार्म रोड है.
(b) सभी क्वीन स्टेशन है. सभी प्लेटफार्म ट्रेन है. कुछ बस ट्रेन है. सभी बस रोड है. कोई स्टेशन ट्रेन नहीं है.
(c) कुछ क्वीन ट्रेन है. सभी ट्रेन रोड है. कोई रोड प्लेटफार्म नहीं है. कुछ प्लेटफार्म बस है. कोई बस स्टेशन नहीं है.
(d) कुछ क्वीन ट्रेन है. कोई ट्रेन बस नहीं है. कोई बस रोड नहीं है. कुछ रोड स्टेशन है. सभी स्टेशन प्लेटफार्म है.
(e) इनमे से कोई नहीं.