Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for IBPS RRB PO...

Reasoning Questions for IBPS RRB PO and Clerk Mains 2017

प्रिय पाठकों,
New-Pattern-Reasoning-Questions-for-RRB-PO-Exam
रीजनिंग बुद्धि और विवेक का खेल है!  हां, यह सच है और यह अंग्रेजी भाग के बाद सबसे बड़ी चुनौती है, लेकिन फिर भी इसे आसानी से हल किया जा सकता है. आप को बस सही अभ्यास की आवश्यकता है और अपने मस्तिष्क को क्या प्रयोग करना है और क्या छोड़ना है इसका निर्णय लेने का प्रयास करना है. Reasoning Question for IBPS PO and Clerk Exam 2017. के लिए नए प्रारूप की रीजनिंग के प्रश्नों का अभ्यास करें.



Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए. 
आठ व्यक्ति S, T, U, V, W, X, Y, और Z एक आठ मंजिला ईमारत में रहते हैं जिसमें भूतल की संख्या एक है और उससे ऊपर वाली मंजिल की संख्या 2 है और आगे भी इसी क्रम में. अगस्त, मई, सितंबर, नवंबर, जुलाई, दिसंबर, जून और अक्टूबर में उनकी जन्म तिथि है, लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हो.
S चौथी मंजिल से ऊपर किसी समसंख्या वाली मंजिल पर रहता है. जिस मंजिल पर S और जुलाई में जन्म लेने वाला व्यक्ति रहता है उन मंजिलों के बीच में दो व्यक्ति रहते हैं. U और X मंजिलों के बीच में चार व्यक्ति रहते हैं. U, X से ऊपर किसी समसंख्या वाली मंजिल पर रहता है.  मई में जन्म लेने वाला व्यक्ति जुलाई में जन्म लेने वाले व्यक्ति से ऊपर किसी विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है और S से नीचे किसी मंजिल पर रहता है. जुलाई में जन्म लेने वाले व्यक्ति और S के बीच व्यक्तियों की संख्या मई में जन्म लेने वाले व्यक्ति और U के बीच रहने वाले व्यक्तियों की संख्या से दो अधिक है. T का जन्म मई में नहीं हुआ है. जितने व्यक्ति जून और अक्टूबर में जन्म लेने वाले के बीच रहते हैं उतने ही व्यक्ति मई में जन्म लेने वाले और T के बीच रहते हैं. जिस व्यक्ति का जन्म जून में हुआ था वह अक्टूबर में जन्म लेने वाले व्यक्ति से ऊपर किसी मंजिल पर और आठवीं मंजिल से नीचे किसी समसंख्या वाली मंजिल पर रहते है लेकिन चौथी मंजिल पर नहीं रहता है. Y, V से ठीक ऊपर विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है.  चार व्यक्ति दिसम्बर और नवम्बर में जन्म लेने वाले व्यक्तियों के बीच में रहते हैं. दिसम्बर में जन्म लेने वाला व्यक्ति नवम्बर में जन्म लेने वाले व्यक्ति से ऊपर किसी मंजिल पर रहता है. T, Z से ठीक ऊपर रहता है. V का जन्म अगस्त में नहीं हुआ है.  


Q1. S निम्नलिखित में से कौन सी मंजिल पर रहता है? 
(a) पहली
(b) पांचवीं
(c)  सातवी
(d) आठवीं
(e) इनमें से कोई नहीं


Q2. T का जन्म निम्नलिखित में से किस महीने में हुआ है?
(a)जून
(b) जुलाई
(c) अक्टूबर
(d)नवम्बर
(e) इनमें से कोई नहीं


Q3. Z और S के मध्य कितनी मंजिलें हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) दो
(d) पांच
(e) इनमें से कोई नहीं


Q4.V का जन्म निम्नलिखित में से किस महीने में हुआ था?
(a) जुलाई
(b) अक्टूबर
(c) नवम्बर
(d) सितम्बर
(e) इनमें से कोई नहीं


Q5. किसी प्रकार से S, W से सम्बंधित है और Y, V से सम्बंधित है, उसी प्रकार T किस से सम्बंधित है?
(a) Z
(b) Y
(c) V
(d) X
(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (6-10): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में तीन निष्कर्ष दिए गए हैं तथा जिनके बाद तीन निष्कर्ष संख्या I, II और III दी गई हैं.आपको दिए गये कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों को पढ़िए तथा तय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का अनुसरण करता है.
Q6.  कथन : 
सभी फूल खिलौने हैं.
कुछ खिलौने पेड़ हैं.
कुछ स्वर्गदूत पेड़ हैं.
निष्कर्ष  : 
I. कुछ स्वर्गदूत खिलौने हैं
II. कुछ पेड़ फूल हैं
III. कुछ फूल स्वर्गदूत हैं 
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II दो अनुसरण करता है
(c) केवल I और III अनुसरण करते हैं
(d) केवल III अनुसरण करता है
(e) कोई अनुसरण नहीं करता है.
Q7. कथन : 
कुछ कबूतर कुत्तों हैं.
सभी कुत्ते बिल्लियां हैं.
सभी कबूतर घोड़े हैं.
निष्कर्ष  : 
I. कुछ घोड़े कुत्ते हैं.
II. कुछ बिल्लियां कबूतर हैं.
III. कुछ घोड़े बिल्लियां हैं.
(a) सभी अनुसरण करते हैं
(b) केवल II और III अनुसरण करते हैं
(c) केवल I और III अनुसरण करते हैं
(d) केवल I और II अनुसरण करते हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. कथन  : 
सभी मेज गलियां हैं.
सभी गलियां बोतल हैं.
सभी तोते बोत्तल हैं.
निष्कर्ष  :
I. कुछ गलियाँ तोते हैं.  
II. कुछ बोत्तल मेज हैं.  
III. सभी मेज बोत्तल हैं.
(a) केवल I अनुसरण करता है.
(b) केवल II अनुसरण करता है.
(c) केवल III अनुसरण करता है.
(d) केवल II और III अनुसरण करते हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं


Q9. कथन  :
कुछ कार्टून लड़के हैं.
सभी लड़के खिड़कियां हैं.
सभी जोकर खिड़कियाँ हैं.
निष्कर्ष  : 
I. सभी जोकर लड़के हैं.
II. कुछ कार्टून खिड़कियाँ हैं.
III. कुछ जोकर कार्टून हैं. 
(a) केवल I अनुसरण करता है.
(b) केवल II अनुसरण करता है.
(c) केवल III अनुसरण करता है.
(d) केवल I और II अनुसरण करते हैं.
(e) इनमें से कोई नहीं


Q10. कथन  : 
 कुछ संत गेंद हैं.
सभी गेंद बल्ले हैं.
कुछ बाघ गेंद हैं.
निष्कर्ष  :
I. कुछ बल्ले बाघ हैं. 
II. कुछ संत बल्ले हैं.  
III. सभी बल्ले गेंद हैं.  
(a)केवल I और III अनुसरण करते हैं
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल I और II अनुसरण करते हैं
(d) केवल III अनुसरण करता है
(e) इनमें से कोई नहीं


Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा प्रश्नों के उत्तर दीजिए. 
एक एमएनसी में लेखाकार और लेखा सहायकों की भर्ती के लिए निम्नलिखित शर्तें हैं.
उम्मीदवार के पास-
(i) एमबीए की डिग्री हो.
(ii) 25 वर्ष से 35 वर्ष की आयु का हो. 
(iii) 5 वर्ष से कम समय का अनुभव न हो.
(iv) एक चार्टर्ड एकाउंटेंट हो.
यदि कोई उम्मीदवार इन सभी मानदंडों को पूरा करता है, तो उसे एकाउंटेंट के रूप में चुना जाएगा.
हालांकि, यदि कोई उम्मीदवार निम्न को छोड़कर सभी मापदंडों को पूरा करता है-
A.  उपरोक्त (iv) को छोड़कर, लेकिन कम से कम 70% अंकों के साथ बी.कॉम की डिग्री है और 10 वर्ष का अनुभव भी है, तो उसे एक लेखाकार के रूप में चुना जा सकता है.
B.   उपरोक्त (ii) को छोड़कर, लेकिन कम से कम 10 वर्षों का अनुभव है, तो मामला एमडी, कार्मिकों को भेजा जा सकता है.
C.  उपरोक्त (iv) को छोड़कर, लेकिन 70% अंकों की बीकॉम की डिग्री और 10 वर्ष से कम वर्षों का अनुभव है लेकिन 6 वर्ष से कम नहीं, और कंप्यूटर का ज्ञान है, तो उम्मीदवार को एक लेखा सहायक के रूप में चुना जा सकता है.
इन मापदंडों के आधार पर इन उम्मीदवारों में से प्रत्येक के मामले में क्या कार्रवाई की जानी चाहिए. इस बारे में और कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. आप कुछ भी अनुमान नहीं लगा सकते हैं. ये मामलों आपको 01.08.2003 को बताए गए हैं. उत्तर दीजिए-


(a) उम्मीदवार को लेखाकार के रूप में चुना जाना है.
(b) उम्मीदवार को एक लेखा सहायक के रूप में चुना जाना है.
(c) मामले को एमडी, कार्मिक के पास भेजा जाना है.
(d) उम्मीदवार का चयन नहीं किया जाना है.
(e) आंकड़े अपर्याप्त हैं.


Q11. आर्यन सात साल के काम के अनुभव के साथ एक चार्टर्ड एकाउंटेंट है. उसकी जन्म तिथि 15.08.1971 है. वह वाणिज्य स्नातक हैं. उनके पास एमबीए की डिग्री भी है.


Q12. पूजा सैनी एक 38 वर्षीय वाणिज्य स्नातक है. उसके पास एमबीए की डिग्री है. उनके पास तीन साल का काम का अनुभव है. वह कम्प्यूटर-साक्षर है.


Q13. अभिषेक सिंह का जन्म 19.7.1974 को हुआ था. 1999 में एमबीए की डिग्री हासिल करने के बाद से वे काम कर रहे हैं. वे 80% अंकों के साथ एक बी.कॉम डिग्री धारक हैं. उन्होंने कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में डिप्लोमा भी किया है.


Q14.दिव्यराज सिंह एक वाणिज्य स्नातक हैं. उनका जन्म 01.09.1976 को हुआ था. वह कंप्यूटर-साक्षर है और उनके पास एमबीए की डिग्री भी है. वह पिछले चार वर्षों से काम कर रहे हैं. ग्रेजुएशन (बी.कॉम) में उनके अंकों का प्रतिशत 85 है.


Q15. अंशुल गुप्ता एक चार्टर्ड एकाउंटेंट है जिसे 10 साल का अनुभव है. वह 02.02.1989 में एक वाणिज्य स्नातक (बी. कॉम) बन गई थी, जब वह 21 वर्ष की थी. उसके पास एमबीए की डिग्री है.