Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims...

Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 2016


Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 2016 | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Directions
(1-5):
निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में, कथन में विभिन्न
तत्वों के बीच सम्बन्ध दर्शाया गया है
. कथन का अनुसरण दो निष्कर्षो द्वारा किया जाता है. उत्तर दीजिये
(a) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है.
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है.
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है.
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य है.

Q1. कथन: Q P < N, R = N
निष्कर्ष:                I. W > P                                II.
Q
R
Q2. कथन: G = C T = S, K C, S < V
निष्कर्ष:                I. K S                                 II.
T < V
Q3. कथन: D W, R = T, S ≥ T, W ≤ R
निष्कर्ष:                I. D T                                II.
S
≥ W


Q4.
कथन: U X < Z, B ≥ C = A, U < B
निष्कर्ष:                I. B
Z
                                 II.
A
U
Q5. कथन: B = R
Q < U = P ≥ S
निष्कर्ष:                I. B < U                                 II.
Q
≥ S
Directions
(6-10):
निम्नलिखित प्रश्न नीचे दिए पांच शब्दों पर आधारित है:
THE   MOD  
CPU   RAM   SHE
(Note:
दिए गए शब्द आपरेशन को प्रदर्शित करने के लिए
गठित किये गए है जिनका शायद या शायद नहीं भी अंग्रेजी अर्थ हो
.)
Q6. यदि प्रत्येक शब्द में दूसरा वर्ण अपने पिछले वर्ण से बदल
दिया जाये अंग्रेजी वर्णक्रम में तो
कितने शब्दों का गठन इस प्रकार किया जा सकता है कि वह एक स्वर
से अधिक हो
?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमे से कोई नहीं
Q7. प्रत्येक शब्द में, सभी शब्दों को अंग्रेजी वर्णक्रम के अनुसार व्यवस्थित किया
जाये, तो कितने शब्द स्वर से शुरू होंगे
?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमे से कोई नहीं
Q8. बायें से दूसरे शब्द के तीसरे वर्ण और दायें से दूसरे शब्द
के दूसरे वर्ण के बीच अंग्रेजी वर्णक्रम के कितने वर्ण है
?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9. यदि दिए गए शब्दों को शब्दकोश के अनुसार बायें से दायें
क्रम में व्यवस्थित किया जाये, तो निम्न में से कौन बायें से चौथे स्थान पर स्थित
होगा
?
(a) RAM
(b) SHE
(c) CPU
(d) MOD
(e) THE
Q10. यदि दिए गए प्रत्येक शब्द में, प्रत्येक व्यंजन को
उसके पिछले वाले शब्द से बदल दिया जाये और प्रत्येक स्वर को अंग्रेजी के वर्णक्रम
के अनुसार आगे वाले शब्द से परिवर्तित किया जाये, तो कितने शब्द ऐसे बनेंगे जिनमे
कोई स्वर न हो
?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions
(11-15):
निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये और
प्रश्नों के उत्तर दीजिये
:
बारह मित्र दो
सामानांतर रेखा में बैठे है
. G, H,
I, J, K
और L रेखा 1 में दक्षिण की ओर मुख करके बैठे है. रेखा 2 में , U, V, W, X, Y और Z उत्तर की ओर मुख करके बैठे है. X, Z के ठीक दायें बैठा
है जोकि
L की ओर मुख करके बैठा है. I, L के ठीक दायें बैठा
है
. G के दायें कोई नहीं
बैठा है
. V, U और W के ठीक बीच में बैठा
है पर उसका मुख
K की ओर नहीं है. X, Y के ठीक बायें बैठा है. W, G और J रेखा के छोर के अंत
में बैठे है
.
Q11. निम्नलिखित में से कौन Y
 की ओर
मुख करके बैठा है
?
(a) W
(b) H
(c) J
(d) K
(e) इनमे से कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म रेखा के छोर के अंत में
बैठा है
?
(a) G, I
(b) W, Y
(c) U, Y
(d) J, E
(e) इनमे से कोई नहीं
Q13. निम्नलिखित में से
कौन
H  की ओर मुख करके बैठा है?
(a) V
(b) U
(c) Y
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमे से कोई नहीं
Q14. यदि L को H के स्थान पर शिफ्ट कर दिया जाये और H  को Z के स्थान पर शिफ्ट कर दिया जाये और Z को L के स्थान पर शिफ्ट
कर दिया जाये तो कौन
V  के विपरीत बैठे
व्यक्ति के बायें से दूसरे स्थान पर स्थित है
?
(a) I
(b) K
(c) L
(d) Z
(e) इनमे से कोई नहीं
Q15. निम्नलिखित में से
कौन
J  के तिरछे विपरीत होगा?
(a) G
(b) Y
(c) W
(d) K
(e) इनमे से कोई नहीं
Solutions
1. Ans.(a)
2. Ans.(e)
3. Ans.(b)
4. Ans.(d)
5. Ans.(d)
6. Ans.(b)
7. Ans.(c)
8. Ans.(b)
9. Ans.(b)
10. Ans.(d)
11. Ans.(c)
12. Ans.(b)
13. Ans.(a)
14. Ans.(d)

15. Ans.(c)
Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 2016 | Latest Hindi Banking jobs_4.1


Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 2016 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 2016 | Latest Hindi Banking jobs_6.1


Reasoning Questions for IBPS Clerk Prelims 2016 | Latest Hindi Banking jobs_7.1