Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains...

Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains 2016

Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
Directions
(1-5):
निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे
दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये
:
A, B, C, D, E,
F
और
G जैसे सात उत्पादों
में से प्रत्येक को सोमवार से शुरू होने वाले और रविवार पर ख़तम होने वाले एक ही सप्ताह
के विभिन्न दिनों पर बेचा जाता है
. उत्पाद F को वीरवार को बेचा जाता है.उत्पाद F और उत्पाद A के मध्य दो उत्पाद बेचे जाते हैं. उत्पाद E और उत्पाद D के मध्य केवल एक उत्पाद बेचा जाता है. उत्पाद E, उत्पाद F के बेचे
गए दिन के ठीक पहले वाले दिन और ठीक बाद वाले दिन नहीं बेचा जाता है
. उत्पाद C, उत्पाद G के बेचे गए दिन के ठीक पहले बेचा जाता है. उत्पाद D को उत्पाद
B के बाद नहीं बेचा जाता है
.
Q1. उत्पाद C और उत्पाद D के मध्य कितने उत्पाद बेचे जाते हैं?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) चार

Q2. निम्नलिखित में से कौन सा उत्पाद शनिवार को बेचा जाता है?
(a) B
(b) G
(c) C
(d) D
(e) E
Q3. C, D से एक निश्चित
प्रकार से सम्बंधित है
. उसी प्रकार दी गई व्यवस्था के आधार पर A, F से सम्बंधित है. उसी आधार पर G निम्नलिखित में से किससे सम्बंधित है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) E
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q4.
उत्पाद B को किस दिन बेचा जाता है?
(a) सोमवार
(b) मंगलवार
(c) बुधवार
(d) शनिवार
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा उत्पाद शुक्रवार को बेचा जाता है?
(a) C
(b) E
(c) B
(d) G
(e) D
Directions
(6-10):
निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे
दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ मित्र – P, Q, R, S, T, U, V और W
एक वृताकार मेज के चारो ओर बैठे हैं. P और Q का मुख केंद्र की ओर
है जबकि अन्य छ: का मुख केंद्र से बाहर की ओर है
.
P
, W के दायें से दुसरे
स्थान पर बैठा है
. Q, P के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. S, V के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. V, न तो का Q न ही P का निकटतम पड़ोसी है. T और U निकटतम पड़ोसी हैं और
उनका मुख बाहर की ओर है
.
Q6. S के सन्दर्भ में R का क्या स्थान है?
(a) दायें से तीसरा
(b) बायें से तीसरा
(c) बायें से चौथा
(d) दायें से चौथा
(e) बायें से दूसरा
Q7. V के ठीक दायें कौन बैठा है?
(a) R
(b) S
(c) U
(d) W
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म R के निकटतम पड़ोसी मित्रों
को दर्शाता है?
(a) Q और V
(b) Q और W
(c) V और W
(d) S और V
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. V के बायें से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) P
(b) S
(c) T
(d) U
(e) या तो T या U
Q10. Q और S के मध्य कितने मित्र हैं?
(a) दो
(b) चार
(c) तीन
(d) एक
(e) कोई नहीं
Directions
(11-15):
निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे
दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
P, Q, R, S, T, U और V सात व्यक्तियों की अलग-अलग रुचियाँ हैं जैसे यात्रा करना, पढना, नाचना, चित्रकारी करना नकाशी करना,गाना और मिट्टी के बर्तन बनाना लेकिन आवश्यक नहीं की समान क्रम में होउनमें से प्रत्येक विभिन्न शहर से है जैसे अमृतसर, पुरी, कानपूर, जयपुर, पुणे, गांधीनगर, मंगलौर लेकिन आवश्यक नहीं की उसी क्रम में हों. P पुणे से सम्बंधित है. S को मिट्टी के बर्तन बनाना पसंद हैवह व्यक्ति जिसे नकाशी करना पसंद है वह पुरी से हैवह व्यक्ति जिसे नाचना पसंद है वह गांधीनगर से है. U गांधीनगर, पुरी, अमृतसर या जयपुर से सम्बंधित नहीं है. U को गाना, पढना या नाचना पसंद नहीं है. Q कानपूर, पुरी, अमृतसर या जयपुर से सम्बंधित नहीं है. Q को चित्रकारी करना, यात्रा करना, पढना या गाना पसंद नहीं है. R को नकाशी करना पसंद नहीं है और वह जयपुर या अमृतसर से नहीं हैन तो S न ही अमृतसर से सम्बंधित है. P को पढना पसंद नहीं हैकानपूर वाले व्यक्ति को गाना पसंद है.
Q11. निम्नलिखित में से गाना किसे पसंद है?
(a) P
(b) R
(c) S
(d) V
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q12. दी गई जानकारी के आधार पर निम्नलिखित में से कौन सा युग्म
सही है?
(a) P – यात्रापुणे
(b) R – नाचनागांधीनगर
(c) T – पढना – मंगलौर
(d) S – मिट्टी के बर्तन बनाना
जयपुर
(e) सभी सही हैं
Q13. निन्लिखित में से
कौन सा 
मंगलौर शहर से सम्बंधित है?
(a) Q
(b) S
(c) U
(d) T
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q14. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म V के संबध में सही है?
(a) निकासी करनापुरी
(b) मिट्टी के बर्तन – मंगलौर
(c) नाचनागांधीनगर
(d) गानाकानपूर
(e) यात्रामंग्लोरे
Q15. अमृतसर से संबंध
रखने वाले व्यक्ति को क्या पसंद है?
(a) यात्रा
(b) निकासी करना
(c) चित्रकारी करना
(d) मिट्टी के बर्तन बनाना
(e) पढना

Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_4.1


Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Reasoning Questions for IBPS Clerk Mains 2016 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *