प्रिय पाठको,
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है. प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है. और, आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है.
Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न दिया गया है और दो कथन संख्या I और II दिए गए है आप यह निर्णय करना है कि कथन में दी जा रही सामग्री उत्तर देने के लिए पर्याप्त है. दोनों कथनों का अध्ययन कीजिये और उत्तर दीजिये-
(a) यदि कथन I की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b) यदि कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि कथन I की सामग्री या कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q1. जनवरी महीने किस तारीख को सिद्धार्थ जौनपुर के लिए गए थे?
I. सिद्दार्थ ने अपने ऑफिस से एक सप्ताह का अवकाश लिया था जोकि 5 से शुरू हुआ.
II. सिद्धार्थ की माता को ठीक से याद है कि सिद्धार्थ जौनपुर के लिए 5 के बाद परन्तु 7 जनवरी से पहले गया था.
Q2. पांच व्यक्ति A, B, C, D और E एक वृताकार मेज के चारो और केंद्र की ओर मुख करके बैठे है. निम्न में से कौन B के ठीक बायें बैठा है?
I. A, B के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. C, A के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है.
II. B, C के ठीक बायें बैठा है जोकि A के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. D, B के आसन्न नहीं बैठा है.
Q3. “called” को किस प्रकार कोडित किया गया है?
I. एक निश्चित कूट भाषा में, “ meeting had been called” को “ sx vt bv mp” और “ they called every time” को “ bv ct fa jl “ लिखा गया है .
II. “ you called every hour” को “ ca bv jl ma” लिखा गया है.
Q4. बिंदु Y के सन्दर्भ में बिंदु S किस दिशा में स्थित है?
I. बिंदु S, बिंदु X के उत्तर दिशा में है. बिंदु X, बिंदु T के पूर्व में स्थित है. बिंदु T, बिंदु V के उत्तर में है जोकि बिंदु Y के पश्चिम में है.
II. बिंदु Y, बिंदु X के पश्चिम में है. बिंदु X, बिंदु T के पश्चिम में है जोकि बिंदु V के उत्तर में है. बिंदु V, बिंदु S के पूर्व में स्थित है जोकि बिंदु X के दक्षिण में स्थित है.
Q5. पांच व्यक्ति A, B, C, D और E का अलग-अलग वजन है. निम्नलिखित में से किसका वजन सबसे अधिक है?
I. B का वजन C और D से अधिक है परन्तु E से कम है जिसका वजन सबसे अधिक नहीं है.
II. E का वजन B और C से अधिक है परन्तु A से कम है.
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न दिया गया है और दो कथन संख्या I और II दिए गए है आप यह निर्णय करना है कि कथन में दी जा रही सामग्री उत्तर देने के लिए पर्याप्त है. दोनों कथनों का अध्ययन कीजिये और उत्तर दीजिये-
(a) यदि कथन I की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b) यदि कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि कथन I की सामग्री या कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q6. निम्नलिखित A, B, C, D और E में से कौन सबसे छोटा है?
I. A, B से लम्बा है. E सबसे लम्बा नहीं है.
II. C, A से लम्बा है. D सबसे छोटा नहीं है.
Q7. B किस प्रकार E से सम्बंधित है?
I.M और Z, B के भाई है और E, Z का पुत्र है.
II.D, U की माता है जोकि B का पुत्र है.
Q8. रिंकू वर्ष के किस महीने में छुटियो के लिए स्विट्ज़रलैंड गई थी?
I. रिंकू को ठीक से याद है कि वह वर्ष की पहली छमाही में छुट्टी के लिए गई थी.
II. रिंकू के पति ठीक से याद है कि वह 31 मार्च के बाद परन्तु 1 मई से पहले छुट्टी पर गयी थी.
Q9. क्या P, M की मौसी है?
I. A, P का पुत्र है. A, B का भाई है. B, C की पुत्री है. F, C की बहन है. M, F की पुत्री है.
II. D, M का पिता है. F, M की माता है. K, F का भाई है. K की दो संतान J और R है. P का विवाह K से हुआ है.
Q10. निम्नलिखित V,W,X,Y और Z, एक सीधी रेखा में दक्षिण की ओर मुख करके बैठे है, इनमे से कौन मध्य में बैठा है?
I. W, V के दायें से दुसरे स्थान पर बैठा है. Z, Y का निकटतम पडोसी नहीं है.
II. V, Y के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. W, X के ठीक बायें बैठा है.
Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न दिया गया है और दो कथन संख्या I और II दिए गए है आप यह निर्णय करना है कि कथन में दी जा रही सामग्री उत्तर देने के लिए पर्याप्त है. दोनों कथनों का अध्ययन कीजिये और उत्तर दीजिये-
(a) यदि कथन I की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b) यदि कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि कथन I की सामग्री या कथन II की सामग्री अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि कथन I और II दोनों की सामग्री एक साथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q11. बिंदु A, बिंदु B के सन्दर्भ में किस दिशा में स्थित है?
I. बिंदु D, बिंदु A के पूर्व में स्थित है. बिंदु A, बिंदु F के दक्षिण में स्थित है. बिंदु B, बिंदु D के दक्षिणपश्चिम में स्थित है.
II. बिंदु F, बिंदु B के उत्तर-पश्चिम में स्थित है. बिंदु B, बिंदु D के दक्षिण में स्थित है जोकि बिंदु F के पूर्व में स्थित है. बिंदु A, बिंदु D के उत्तर में स्थित है.
Q12. समान सप्ताह(सोमवार को सप्ताह का पहला दिन) के किस दिन ललित की परीक्षा में निर्धारित है?
I. ललित को ठीक से याद है कि उसकी परीक्षा समान सप्ताह में मंगलवार के एक दिन बाद परन्तु वीरवार से एक दिन पहले निर्धारित है.
II. ललित के पिता को ठीक से याद है कि परीक्षा सप्ताह के तीसरे दिन निर्धारित है.
Q13. जानकी ने परीक्षा में कितने अंक अर्जित किये है? (अधिकतम अंक 20)
I. जानकी ने दो अंको के अंक अर्जित किये है. उसके अंक दशमलव में नहीं है.
II. जानकी ने परीक्षा में 9 से अधिक अंक प्राप्त किये है. उसके अंक भिन्न नहीं है परन्तु एक पूर्ण वर्ग है.
Q14. P, Q, R, S और T एक रेखा में उत्तर की ओर मुख करके बैठे है. निम्न में से कौन P के बायें से दुसरे स्थान पर बैठा है?
I. R, T के ठीक बायें स्थित है और S के दायें से दुसरे स्थान पर स्थित है.
II. Q, S के ठीक दायें स्थित है और P के बायें से तीसरे स्थान पर बैठे है.
Q15. पांच मित्र एक वृताकार मेज के चारो ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे है. निम्नलिखित में से कौन मनीषा के ठीक दायें बैठा है?
I. श्रेया, काजल और स्नेहा के ठीक मध्य बैठी है और राज, स्नेहा के ठीक दायें बैठा है.
II. मनीषा, काजल और राज के ठीक मध्य बैठी है और श्रेया, काजल के ठीक दायें बैठी है.
You May also like to Read:
- More questions on Reasoning for Bank exam
- Reasoning ability study notes and tips
- SBI Clerk Mock Tests 2018