Latest Hindi Banking jobs   »   Reasoning New Pattern Questions for SBI...

Reasoning New Pattern Questions for SBI PO

Reasoning-qiuz-new-pattern-sbi-po
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन
कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये
:
एक शब्द और संख्या को
व्यवस्थित करने वाली एक मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दिए
जाने पर वह उसे निर्धारित नियमों के अनुसार प्रत्येक चरण में पुनर्व्यवस्थित करती
है। निम्नलिखित
, इनपुट और पुनर्व्यवस्था
चरणों का एक उदाहरण हैं
. (सभी संख्याएं दो अंको की संख्या है और सभी
संख्याएं उनके मान के आधार पर तर्कपूर्ण रूप से व्यवस्थित की गयी है
.)
इनपुट:       74
24 how deep is 34 41 81 your love
चरण I:      love 74 24 how deep
is 34 81 your 41
चरण II:      deep love 74 how is
34 81 your 41 24
चरण III:    your deep love 74
how is 81 41 24 34
चरण IV:    is your deep love 74
how 41 24 34 81
चरण V:      how is your deep
love 41 24 34 81 74
चरण V उपरोक्त इनपुट के
पुन:व्यवस्थापन का अंतिम चरण है.
उपरोक्त चरणों
में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार
, निम्नलिखित
प्रत्येक प्रश्न में दिये गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये
.
इनपुट: 72 55 somebody tell you 44 61
39 how much
Q1. निम्नलिखित में से कौन सा चरण II होगा?
(a) tell much 72 55 you somebody
39 how 44 61
(b) muchtell 72 55 somebody you
39 how 61 44
(c) tell much 72 55 somebody you
39 how 61 44
(d) tell much 72 55 somebody
you  how39 61 44
(e) इनमे से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द/संख्या चरण IV में बायें अंत से सातवें स्थान पर स्थित है?
(a) Somebody
(b) 39
(c) 61
(d) 44
(e) 72
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा चरण निम्न आउटपुट होगा?
‘how you tell much somebody 39 61
44 72 55’
(a) इस प्रकार का कोई चरण नहीं है.
(b) III
(c) II
(d) V
(e) IV


Q4.
निम्नलिखित किस चरण में
तत्व
‘somebody
39 how’
समान क्रम में स्थित है?
(a) चरण V
(b) चरण IV
(c) चरण I
(d) चरण II
(e) चरण III
Q5. चरण V में कौन सा तत्व ‘61’ और ‘tell’ के ठीक मध्य स्थित
है
?
(a) much
(b) 72
(c) 55
(d) somebody
(e) you
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन
कीजिये और प्रश्नों के उत्तर दीजिये
:
यहाँ दस व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, H, I और J एक आयताकार मेज के चारो ओर
बैठे है
. इनमे से प्रत्येक अलग-अलग शहर से संबंधित है अर्थात जौनपुर, पुणे, मुंबई, भोपाल, सागर, कोहिमा, आगरा, नोएडा, दिल्ली और गोवा परन्तु
आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो
.
वह व्यक्ति जो कोनो पर बैठे
है उनका मुख केंद्र की ओर है जबकि अन्य व्यक्तियों का मुख केंद्र की विपरीत दिशा
में है
. दो व्यक्ति आयताकार मेज की लम्बी साइड बैठे है
जबकि एक व्यक्ति आयताकार मेज की छोटी साइड बैठे है
.
A, J के बायें से तीसरे स्थान पर बैठा है. A और जौनपुर से सम्बंधित व्यक्ति के मध्य तीन
व्यक्ति बैठे है
. जौनपुर और पुणे से समबन्धित व्यक्ति के मध्य
तीन व्यक्ति बैठे है
. B का संबंध पुणे से है. जौनपुर और मुंबई से सम्बंधित व्यक्ति के मध्य
केवल एक व्यक्ति बैठा है
. E का संबंध मुंबई से है. भोपाल से सम्बंधित व्यक्ति, मुंबई से सम्बंधित
व्यक्ति के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है
. भोपाल और सागर से सम्बंधित
व्यक्तियों के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे है
. वह व्यक्ति जो सागर से
सम्बंधित है,
B का निकटतम पडोसी नहीं है. I का संबंध आगरा से है. I और J के मध्य केवल एक व्यक्ति
बैठा है
. I आयताकार मेज के एक कोने पर बैठा है. H का संबंध कोहिमा से है और वह एक कोने में बैठा
है
. G का संबंध नॉएडा से है और वह H के दायें से दूसरे स्थान पर स्थित है. C, D के ठीक दायें बैठा है. न ही C न तो D का संबंध जौनपुर से है. E आयताकार मेज के कोने में नहीं बैठा है. D का संबंध गोवा से है और वह F के आसन्न बैठा है
.
Q6.निम्नलिखित में से किस शहर से C सम्बंधित है?
(a) जौनपुर
(b) दिल्ली
(c) आगरा
(d) सागर
(e) कोहिमा
Q7.निम्नलिखित में से कौन टेबल के कोनो पर बैठा है?
(a) AHBG
(b) DCGJ
(c) FJEI
(d)ADCH
(e)CHFI
Q8.दिल्ली से सम्बंधित व्यक्ति के दायें से दूसरे
स्थान पर बैठा है
?
(a) जौनपुर
(b) दिल्ली
 (c) नॉएडा
(d) आगरा
(e) इनमे से कोई नहीं
Q9.G का संबंध सागर से है और B का संबंध मुंबई से है, इसी प्रकार A का संबंध किस से होगा?
(a)जौनपुर
(b)सागर
(c)कोहिमा
(d)गोवा
(e)इनमे से कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से कौन जौनपुर से सम्बंधित
व्यक्ति के विपरीत बैठा है
?
(a) C-दिल्ली
(b) B-पुणे
(c) D-गोवा
(d) H-कोहिमा
(e) इनमे से कोई नहीं
Directions (11-13): नीचे दिए गए प्रश्न में पांच कथन दिए गए और
जिनका अनुसरण पांच निष्कर्षो द्वारा किया जाता है
. ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको कथन को सत्य मानना है. सभी निष्कर्षो का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिये
और निर्धारित कीजिये और सा निष्कर्ष तर्कपूर्ण रूप से सभी कथनों का अनुसरण नहीं
करता है
.
Q11. कथन: कुछ हार्वेस्ट ग्रेन है. सभी ग्रेन राइस है. कोई राइस फैट नहीं है. सभी फैट ग्राम है. कुछ फैट ट्री है.
निष्कर्ष:
(a)कुछ हार्वेस्ट राइस है.
(b)कुछ हार्वेस्ट फैट नहीं है.
(c)कुछ ग्रेन फैट नहीं है.
(d)कुछ ग्रेन ग्राम नहीं है.
(e)सभी ग्रेन के ग्राम होने की संभावना है.
Q12. कथन: सभी पिंक येल्लो है. कुछ येल्लो वाइट है. सभी वाइट ग्रीन है. कोई ग्रीन रेड नहीं है. सभी ब्लू रेड है.
निष्कर्ष:
(a)कुछ येल्लो ग्रीन है.
(b)सभी पिंक के ग्रीन होने की संभावना है.
(c)कुछ येल्लो रेड नहीं है.
(d)कुछ वाइट रेड नहीं है.
(e)कुछ पिंक वाइट है.
Q13. कथन: कोई पेन पेपर नहीं है. कुछ पेपर बॉक्स है. सभी बॉक्स कॉपी है. कोई बॉक्स टिफ़िन नहीं है. कुछ टिफ़िन लंच है.
निष्कर्ष:
(a)कुछ बॉक्स पेन नहीं है.
(b)कुछ कॉपी पेन नहीं है.
(c)कुछ कॉपी टिफ़िन नहीं है.
(d)कुछ लंच बॉक्स नहीं है.
(e)कुछ कॉपी पेपर नहीं है.
Directions (14-15): नीचे दिए गए प्रश्नों में दो निष्कर्ष दिए गए है
जिनका अनुसरण पांच कथनों के सेट द्वारा किया जाता है
. आपको कथन का सही सेट का चयन कारण है जोकि
तर्कपूर्ण रूप से निष्कर्ष या तो निश्चित रूप से या संभावित रूप से अनुसरण करता है
. ज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको कथन को
सत्य मानना है
.
Q14. निष्कर्ष:कुछ F, B है. कोई B, D नहीं है.
कथन:
(a)सभी A, F है. कुछ A, B है. सभी B, C है. कोई C, D है. कुछ D, E है.
(b)कुछ A, B है. सभी B, E है. कोई B, D नहीं है. कुछ D, C है. सभी C, F है.
(c)सभी A, F है. कुछ A, C है. सभी C, D है. कोई D, E नहीं है. सभी B, E है.
(d)कुछ A, E है. कोई E, D नहीं है. सभी D, B है. कुछ B, C है. सभी C, F है.
(e) इनमे से कोई नहीं.
Q15. निष्कर्ष: कुछ एप्पल आई फ़ोन है. कोई लावा मोबाइल नहीं है.
कथन:
(a) कुछ लावा नोकिया है. सभी नोकिया मोबाइल है. कुछ मोबाइल एप्पल है. कोई एप्पल सैमसंग नहीं है. सभी सैमसंग आई फ़ोन है.
(b)कुछ लावा आई फ़ोन है. सभी आई फ़ोन एप्पल है. कुछ एप्पल मोबाइल है. कोई मोबाइल सैमसंग नहीं है. सभी नोकिया सैमसंग है.
(c) सभी लावा आइफोन है. कुछ आईफ़ोन मोबाइल है. सभी मोबाइल नोकिया है. कोई नोकिया एप्पल नहीं है. सभी सैमसंग एप्पल है.
(d)सभी लावा सैमसंग है. कोई सैमसंग मोबाइल नहीं है. सभी मोबाइल आईफोन है. कुछ आईफोन नोकिया है. सभी नोकिया एप्पल है.
(e) इनमे से कोई नहीं.

Reasoning New Pattern Questions for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_4.1
CRACK SBI PO 2017



More than 250 Candidates were selected in SBI PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in SBI PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

Reasoning New Pattern Questions for SBI PO | Latest Hindi Banking jobs_5.1