Reasoning Questions for NIACL AO Exam 2018-19:
तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है। प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना मुश्किल हो जाता है। NIACL AO Prelims परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है और आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है।
Watch Video Solution
Directions (1-5): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
दो पंक्तियों में दस कुर्सियां इस प्रकार रखी हैं कि प्रत्येक पंक्ति में पांच पांच कुर्सियां रखी हैं। पंक्ति-1 में A, B, C, D बैठे हैं और दक्षिण की ओर उन्मुख हैं। पंक्ति-2 में P, Q, R, S बैठे हैं और उत्तर दिशा की ओर उन्मुख हैं। A, खाली कुर्सी की ओर उन्मुख नहीं है। R, उस व्यक्ति के ठीक बायीं ओर बैठा है, जो खाली कुर्सी की ओर उन्मुख है। A उस व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो S के निकटतम पड़ोसी की ओर उन्मुख है। B, किसी एक छोर पर बैठा है। Q, R के दायीं ओर बैठा है, लेकिन ठीक दायीं ओर नहीं बैठा है। D और जो व्यक्ति Q की ओर उन्मुख है, उनके बीच दो कुर्सियां हैं। P, S के बायीं ओर से किसी एक स्थान पर बैठा है, जो किसी एक छोर से दूसरे स्थान पर बैठा है। खाली कुर्सियां न तो एक दूसरे के विपरित रखी हैं और न ही किसी छोर पर रखी हैं। B और D के बीच एक व्यक्ति बैठा है। C, P की ओर उन्मुख नहीं है।
Q1. A के सन्दर्भ में, D किस स्थान पर है?
बायें से तीसरे स्थान पर
दायें से तीसरे स्थान पर
बायें से चौथे स्थान पर
दायें से दूसरे स्थान पर
इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में कौन D की ओर उन्मुख है?
R
S
P
Q
कोई नहीं
Q3. P और S के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?
दो
एक
तीन
चार
इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से चार एक समूह से संबंधित है, ज्ञात कीजिये कि कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
C
A
P
B
Q
Q5. यदि X, खाली कुर्सी के बजाये पंक्ति-1 में बैठा है, निम्नलिखित में से कौन X की ओर उन्मुख है?
R
S
P
Q
इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): प्रत्येक प्रश्न में दी गयी जानकारी/कथन को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
Q6. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यंजक सत्य होगा, यदि ‘W ≤ V > T ≥ S’ निश्चित रूप से सत्य है?
W < S
T < W
V > S
W ≤ T
कोई भी सत्य नहीं है
Q7. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यजंक सत्य नहीं होगा यदि व्यंजक ‘A ≥ B = C > D’ निश्चित रूप से सत्य है?
A≥D
C≤A
B>D
सभी सत्य है
Q8. निम्नलिखित में से किस व्यंजक में, व्यंजक F R’ निश्चित रूप से सत्य है?
F < Q ≤ G < R
R ≥ Q < G ≥ F
R ≥ G = Q ≥ F
F = Q ≤ G < R
इनमें से कोई नहीं
Q9. निम्नलिखित में से कौन-से व्यंजक में, व्यंजक L < P’ सत्य नहीं है?
P > N ≥ M = L
L = N ≤ M < P
P < N ≤ M ≤ L
L < M = N ≤ P
L < M < N < P
Q10. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यंजक सत्य होगा, यदि व्यंजक ‘J H = I > K’ निश्चित रूप से सत्य है?
J ≥ K
K < H
I ≥ J
K = J
इनमे से कोई नहीं
Directions (11–15) निम्नलिखित व्यवस्था का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
C ? 1 K X 6 U 3 ★ 9 5 $ R + Z 4 @ G A T # E 7 S © 3
Q11. दी गई व्यवस्था में ऐसी कितनी अभाज्य संख्याएं हैं, जिनके ठीक बाद एक प्रतीक और ठीक पहले एक व्यंजन है?
कोई नहीं
एक
दो
तीन
तीन से अधिक
Solution:
There is no such combination.
Q12. यदि दी गयी व्यवस्था में जिन प्रतीकों के ठीक बाद संख्याएं हैं, उनके स्थानों को संख्याओं के स्थानों से आपस में बदल दिया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा दायें छोर से ग्यारहवां होगा?
G
@
4
Z
इनमें से कोई नहीं
Solution:
According to condition answer will be 4 .
Q13. निम्नलिखित में से कौन-सा © के बायें से सातवां है?
U
Z
R
X
इनमें से कोई नहीं
Solution:
The seventh letter to the left of © is R.
Q14. उपरोक्त व्यवस्था के आधार पर, निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिह्न(?) के स्थान पर क्या आना चाहिए?
1 6 X , 3 5 9, R 4 Z, ?
@ T A
4 A G
G E #
G # T
इनमें से कोई नहीं
Solution:
G#T
Q15. यदि दी गयी व्यवस्था में से प्रतीकों और संख्याओ को निकाल लिया जाता है और फिर वर्णों को वर्णमाला क्रम के अनुसार पुन:व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा बायें छोर से छठा होगा?
C
S
Z
A
इनमें से कोई नहीं
Solution:
The letter will be R.




4th Grade Answer Key 2025 जारी — डाउनलोड...
बिहार पुलिस मे मद्य निषेध, मोबाइल दस्ता ...
RRB Group D Syllabus 2025: रेलवे ग्रुप D...


