Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO Prelims रीजनिंग क्विज 2022...

SBI PO Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 23rd November – Seating Arrangement

Topic – Seating Arrangement

Directions (1-5): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये :
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं, लेकिन एक ही क्रम में होना आवश्यक नहीं हैं। दो व्यक्ति R और Q के बीच में बैठते हैं। दो व्यक्ति R और S के बीच में बैठते हैं। V, P के दायें से तीसरे स्थान पर बैठता है, P जो S और Q का निकटतम पड़ोसी नहीं है। W, T के विपरीत बैठता है। U, W के ठीक दायें बैठता है। S, W के बाएं से तीसरे स्थान पर नहीं बैठता है।

Q1. P के दाईं ओर से गिने जाने पर S और P के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) चार
(d) तीन
(e) कोई नहीं

Q2. S के दायें से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है ?
(a) W
(b) R
(c) Q
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. U के विपरीत कौन बैठा है ?
(a) S
(b) Q
(c) R
(d) V
(e) P

Q4. P के दायें से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) S
(b) V
(c) T
(d) U
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. यदि Q और P अपने स्थान आपस में बदल लेते हैं, तो P के दायें से दूसरे स्थान पर कौन होगा ?
(a) S
(b) U
(c) R
(d) V
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
आठ व्यक्ति A, B, C, D, M, N, O, और P एक पंक्ति में बैठे हैं, उनमें से कुछ उत्तर की ओर और कुछ दक्षिण की ओर उन्मुख हैं लेकिन आवश्यक नहीं की इसी समान क्रम में हों. D, B के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है. C, N के बाएं बैठा है. M, D और N समान दिशा की ओर उन्मुख हैं. O, N के ठीक बगल में नहीं बैठा है. A, पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है और B, A के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा हैं. C और O एक दूसरे के निकटतम पडोसी हैं, उनमें से कोई भी पंक्ति के अंतिम छोर पर नहीं बैठा है. M, B और N दोनों के ठीक बगल में नहीं बैठा है. B के निकटतम पडोसी, B के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख है. C और O समान दिशा की ओर उन्मुख हैं लेकिन O दक्षिण की ओर उन्मुख नहीं है. N किसी एक अंतिम छोर से तीसरे स्थान पर बैठा है.

Q6. निम्नलिखित में से कौन B के ठीक दायें बैठे व्यक्ति के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) A
(b) M
(c) N
(d) C
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. B के संदर्भ में, A का स्थान क्या है?
(a) बाएं से चौथा
(b) बाएं से तीसरा
(c) ठीक बाएं
(d) दायें से चौथा
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. P किस दिशा की ओर उन्मुख है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) C की समान दिशा की ओर
(d) दोनों (a) और (c)
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. निम्नलिखित में से कौन A के ठीक बाएं बैठा है?
(a) P
(b) B
(c) कोई नहीं
(d) O
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. C के बाएं कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) तीन से अधिक
(d) दो
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये :

दस व्यक्ति दो समानांतर पंक्तियों में बैठे हैं, जिनमें प्रत्येक पंक्ति में पाँच व्यक्ति इस प्रकार बैठे हैं कि आसन्न व्यक्तियों के बीच एक समान दूरी है। पंक्ति -1 में- A, B, C, D और E बैठे हैं और ये सभी दक्षिण की ओर उन्मुख हैं। पंक्ति -2 में- P, Q, R, S और T बैठे हैं और ये सभी उत्तर की ओर उन्मुख हैं। इसलिए, दी गई बैठक व्यवस्था में, एक पंक्ति में बैठा प्रत्येक सदस्य दूसरी पंक्ति के किसी अन्य सदस्य के सामने बैठा है।
T, Q के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। P के सामने बैठा व्यक्ति, B के ठीक दायें ओर बैठा है। B और D के बीच केवल एक व्यक्ति बैठता है। P, T के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठता है। A, B का निकटतम पड़ोसी नहीं है। केवल दो व्यक्ति A और C के मध्य बैठते हैं। न तो B और न ही A , S के सम्मुख है।

Q11. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति D के सामने बैठा है?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) S
(e) T

Q12. R के ठीक दायें कौन बैठा है?
(a) P
(b) S
(c) T
(d) Q
(e) कोई नहीं

Q13. निम्न में से कौन सा व्यक्ति उस व्यक्ति के सम्मुख बैठा है, जो E के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) P
(b) T
(c) A
(d) Q
(e) S

Q14. A के ठीक दायें कौन बैठा है?
(a) E
(b) B
(c) कोई नहीं
(d) C
(e) D

Q15. A और R के सम्मुख बैठे व्यक्ति के ठीक मध्य कौन बैठा है ?
(a) E
(b) C
(c) D
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं

SOLUTIONS:

SBI PO Prelims रीजनिंग क्विज 2022 : 23rd November – Seating Arrangement | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *