Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Grade B/ECGC PO प्रीलिम्स 2022...

RBI Grade B/ECGC PO प्रीलिम्स 2022 रीजनिंग क्विज : 19th May – Coding-Decoding, Seating Arrangements and Series

RBI Grade B/ECGC PO प्रीलिम्स 2022 रीजनिंग क्विज : 19th May – Coding-Decoding, Seating Arrangements and Series | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Topic – Coding-Decoding, Seating Arrangements and Series


Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।

एक निश्चित कोड भाषा में,

‘Brove is the control of fast’ को ‘la   pa   ka   ta   ra   ba’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,

‘Truthful is the loyal’ को ‘ma   na   pa   ka’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,

‘Loyal the control of’ को ‘na   ka   ra   ta’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,

‘Truthful of fast’ को ‘ma   ra   ba’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है। 

 

Q1. ‘truthful’ के लिए क्या कूट है?

(a) ba

(b) pa

(c) na

(d) ma

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q2. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘ba’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है?

(a) brove

(b) Of

(c) fast

(d) truthful

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q3. ‘brove control’ के लिए क्या कूट है?

(a) la   ba

(b) la   ta

(c) ra   ta

(d) la   ka

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q4. ‘Loyal’ के लिए क्या कूट है?

(a) na

(b) ka

(c) ta

(d) ra

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q5. निम्नलिखित में से किन शब्दों को ‘ra   ka’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है?

(a) Fast Of

(b) Of Loyal

(c) Of The

(d) The control

(e) इनमें से कोई नहीं 

Direction (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

एक रैखिक पंक्ति में एक निश्चित संख्या में व्यक्ति बैठे हैं, उनमें से कुछ का मुख उत्तर दिशा में है जबकि अन्य का मुख दक्षिण दिशा की ओर है। उनमें से कुछ के लिए जानकारी दी गई है। D का मुख दक्षिण दिशा की ओर है। W, D के दायें से छठे स्थान पर बैठा है। P, W के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। L, P और D के ठीक बीच में बैठा है। Z, L के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। E, Z के बायें से चौथे स्थान पर बैठा है। U, E के बायें से छठे स्थान पर बैठा है और U पंक्ति के किसी एक छोर पर बैठा हैं। U और X के मध्य चार व्यक्ति बैठे हैं, X जो N के दायें से छठे स्थान पर बैठा है। N के दायीं ओर बैठे व्यक्तियों की संख्या, N के बायें बैठे व्यक्तियों के दोगुने से एक कम है। 

Q6. पंक्ति में कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) 24

(b) 18

(c) 20

(d) 16

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q7. X के ठीक बायें कौन बैठा है?

(a) E

(b) P

(c) D

(d) अपर्याप्त आँकड़ें

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q8. P और X के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?

(a) 8

(b) 9

(c) 10

(d) 11

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q9. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?

(a)  L, P के दाएं से चौथे स्थान पर बैठा है. 

(b) E, U के बाएँ से छठे स्थान पर बैठा है. 

(c) E, X के ठीक दाएं स्थान पर बैठा है. 

(d)  N, L और Z के ठीक मध्य बैठा है.

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q10. निम्नलिखित में से कौन Z और U के ठीक बीच में बैठा है?

(a) E

(b) D

(c) X

(d) अपर्याप्त आँकड़ें

(e) इनमें से कोई नहीं 

Direction (11-15): निम्नलिखित अक्षरांकीय प्रतीक श्रृंखला का अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:

K P 2 5 * F I 3 $ B J = 4 5 R # E L 2 6 @ ! Z U % G A 9 4 + 3 H 6 T D 7 4 & S

Q11. यदि उपरोक्त श्रृंखला से सभी संख्याओं को हटा दिया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सा तत्व व्यवस्था में बाएं छोर से 20वें तत्व के बाएं से 7वां होगा?

(a) #

(b) E

(c) L

(d) @

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q12. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व बाएं छोर से ग्यारहवें तत्व और दाएं छोर से सातवें तत्व के ठीक मध्य में है?

(a) 2

(b) Z

(c) @

(d) !

(e) 6 

Q13. यदि सभी सम संख्याओं में दो जोड़ा जाता है और प्रत्येक विषम संख्या में से एक घटाया जाता है, तो नई व्यवस्था में कितनी संख्याएँ दो से अधिक बार दिखाई देती हैं?

(a) एक 

(b) दो  

(c) तीन 

(d) तीन से अधिक 

(e) कोई नहीं 

Q14. दी गई व्यवस्था में ऐसे कितने वर्ण हैं जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले एक प्रतीक और ठीक बाद में एक स्वर है?

(a) चार

(b) तीन 

(c) दो 

(d) एक 

(e) कोई नहीं  

Q15. दी गई व्यवस्था में ऐसे कितने प्रतीक हैं जिनमें से प्रत्येक के ठीक पहले एक संख्या है लेकिन ठीक बाद एक संख्या नहीं है?

(a) कोई नहीं 

(b) एक 

(c) दो 

(d) तीन 

(e) तीन से अधिक 

Solutions:


RBI Grade B/ECGC PO प्रीलिम्स 2022 रीजनिंग क्विज : 19th May – Coding-Decoding, Seating Arrangements and Series | Latest Hindi Banking jobs_4.1

RBI Grade B/ECGC PO प्रीलिम्स 2022 रीजनिंग क्विज : 19th May – Coding-Decoding, Seating Arrangements and Series | Latest Hindi Banking jobs_5.1


Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_80.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1

RBI Grade B/ECGC PO प्रीलिम्स 2022 रीजनिंग क्विज : 19th May – Coding-Decoding, Seating Arrangements and Series | Latest Hindi Banking jobs_8.1