Latest Hindi Banking jobs   »   LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023...

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 27th March

Directions (1-5): एक शब्द व्यवस्था मशीन को जब शब्दों का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदाहरण दिया गया है।

इनपुट: RAM TYU GTR WTI VFD DGH
चरण I: DGH GTR RAM TYU VFD WTI
चरण II: DGH GRT AMR TUY DFV ITW
चरण III: EHI HSU ZNS UTZ EGW HUX
चरण IV: ZNS UTZ HUX HSU EHI EGW
चरण V: NSZ TUZ HUX HSU EHI EGW

चरण V पुनर्व्यवस्था का अंतिम चरण है। ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये।

इनपुट: PQU GRB UTV XQJ WYK SHD

Q1. निम्नलिखित में से कौन दिए गए इनपुट का अंतिम चरण है?
(a) TUW QRT LXZ KRY EIT CHS
(b) TUW LXZ QRT KRY EIT CHS
(c) TUW QRT LXZ EIT KRY CHS
(d) TUW LXZ QRT KRY CHS EIT
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. दिए गए इनपुट के चरण III में दायें छोर से तीसरा शब्द कौन सा है?
(a) EIT
(b) UTW
(c) QRT
(d) LXZ
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. किस चरण में ‘QRT EIT UTW’ समान क्रम में मिलेगा?
(a) चरण II
(b) चरण IV
(c) चरण III
(d) चरण V
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. दिए गए इनपुट के चरण IV में दायें छोर से ‘QRT’ का स्थान क्या है?
(a) पहला
(b) चौथा
(c) पांचवां
(d) दूसरा
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित में से कौन दिए गए इनपुट का अंतिम से दूसरा चरण है?
(a) UTW QRT LXZ KRY EIT CHS
(b) TUW QRT LXZ KRY EIT CHS
(c) TUW LXZ QRT KRY CHS EIT
(d) UTW QRT LXZ EIT KRY CHS
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): एक छह अंकों की संख्या व्यवस्था मशीन को जब संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदाहरण दिया गया है।

इनपुट: 785645 574831 931685 314876 613295 416793
चरण I: 774835 585641 914875 331686 616795 413293
चरण II: 1609 1226 1789 1017 1411 706
चरण III: 3528 3445 3678 3236 3633 625
चरण IV: 18 16 24 14 15 13
चरण V: 54 48 72 42 60 52
चरण VI: @# ## @# ## ## @#
चरण VI उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है। ऊपर दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये।

इनपुट: “832719 523847 265793 731546 462753 183452”

Q6. निम्नलिखित में से कौन सी संख्या चरण III में बायीं ओर से दूसरी है?
(a) 855
(b) 3753
(c) 3565
(d) 3468
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. दिए गए इनपुट के चरण V में पहली और अंतिम संख्याओं का योग क्या है?
(a) 150
(b) 122
(c) 113
(d) 120
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. दिए गए इनपुट के चरण IV में दायें छोर से तीसरी संख्या के सभी अंकों का योग क्या है?
(a) 17
(b) 8
(c) 6
(d) 9
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. अंतिम चरण में कितने # हैं?
(a) 5
(b) 6
(c) 2
(d) 8
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. चरण I में बायें छोर से चौथी संख्या के पहले और चौथे अंक का गुणनफल क्या है (अंक बायें छोर से लिए गए हैं)?
(a) 49
(b) 48
(c) 58
(d) 64
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): इस प्रश्न में नीचे दिए गए दो कथन संख्या I और II हैं। आपको यह तय करना है कि कथन में दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं।

Q11. छह बॉक्स, P, Q, R, S, T और U को एक के ऊपर एक रखा गया है, जहां सबसे नीचे वाला बॉक्स 1 है, इसके ऊपर वाला बॉक्स 2 है और इसी तरह 6 तक है, जो सबसे ऊपर है। कौन सा बॉक्स R के ठीक ऊपर रखा गया है?
कथन: I. P को T से दो स्थान ऊपर रखा गया है, T जो Q के ठीक ऊपर रखा गया है। T और U के बीच दो बॉक्स रखे गए हैं।
II. S को P के ऊपर रखा गया है। R को सम-संख्या वाले स्थान पर नहीं रखा गया है।
(a) कथन I और II दोनों में दिया गया डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(b) केवल कथन I में दिया गया डेटा उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(c) केवल कथन II में दिया गया डाटा उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) कथन I और II दोनों में दिया गया डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) या तो कथन I या कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

Q12. A से F तक विभिन्न आयु के छह व्यक्ति हैं। सबसे उम्रदराज व्यक्ति कौन है?
कथन: I. E, A से बड़ा है, A जो C से बड़ा है। F, D से छोटा है।
II. D, E से बड़ा है। B सबसे बड़ा व्यक्ति नहीं है।
(a) कथन I और II दोनों में दिया गया डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(b) केवल कथन I में दिया गया डेटा उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(c) केवल कथन II में दिया गया डाटा उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) कथन I और II दोनों में दिया गया डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) या तो कथन I या कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

Q13. F के दायें से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है यदि A, B, C, D, E और F एक सीधी पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों?
कथन: I. A और F के बीच तीन व्यक्ति बैठे हैं, F जो पंक्ति के अंतिम बाएं छोर पर बैठा है। A, E के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है।
II. B, F के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, F जो A के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है । A और E के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं।
(a) कथन I और II दोनों में दिया गया डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(b) केवल कथन I में दिया गया डेटा उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(c) केवल कथन II में दिया गया डाटा उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) कथन I और II दोनों में दिया गया डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) या तो कथन I या कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

Q14. आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, और H एक वृत्ताकार मेज पर मेज के केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं लेकिन आवश्यक नहीं इसी क्रम में हो। A के दायें से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
कथन: I. तीन व्यक्ति A और F के बीच में बैठे हैं, F जो E के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है।
II. B, F के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, F जो C के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है।
(a) कथन I और II दोनों में दिया गया डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(b) केवल कथन I में दिया गया डेटा उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(c) केवल कथन II में दिया गया डाटा उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) कथन I और II दोनों में दिया गया डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) या तो कथन I या कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

Q15. आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं। W के ठीक दायें कौन बैठा है?
कथन: I. P, U के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। W, P के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है।
II. R, S के आसन्न नहीं बैठा है।
(a) कथन I और II दोनों में दिया गया डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(b) केवल कथन I में दिया गया डेटा उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(c) केवल कथन II में दिया गया डाटा उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) कथन I और II दोनों में दिया गया डेटा एक साथ उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) या तो कथन I या कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

Solutions:

Solution (1-5):
Sol.

Step I: The words are arranged in the alphabetical order from the left end
Step II: The letters of the words are arranged in alphabetical order within the word.
Step III: The consonants are replaced with the next letter and the vowels are replaced with the previous letter of the English alphabetical series (within each word).
Step IV. The words are arranged in reverse alphabetical order from left end.
Step V: The letters of the word are arranged in alphabetical order within the word.

Input: PQU GRB UTV XQJ WYK SHD
Step I: GRB PQU SHD UTV WYK XQJ
Step II: BGR PQU DHS TUV KWY JQX
Step III: CHS QRT EIT UTW LXZ KRY
Step IV: UTW QRT LXZ KRY EIT CHS
Step V: TUW QRT LXZ KRY EIT CHS

S1. Ans.(a)
S2. Ans.(b)
S3. Ans.(c)
S4. Ans.(c)
S5. Ans.(a)

Solution (6-10):
Sol. Different logic is applied in each step.
Step I: middle four digits of first number are interchanged by middle four digits of the second number. Similarly, middle four digits of third number are interchanged by middle four digits of the fourth number. This process continues with fifth and sixth number.
Step II: First break the number in two parts: 1st number = first three digits and 2nd number = last three digits of the original number. Then combine both 1st and 2nd number and get the resultant number in step II.
Step III: One is subtracted from the digits which are greater than 5 and 2 is added to the digits which are less than or equal to 5.
Step IV: sum of the digits is written.
Step V: odd numbers are multiplied by 4 whereas even numbers are multiplied by 3
Step VI: we write @, If the digit is odd and we write # if the digit is even.

Input: 832719  523847  265793  731546  462753  183452
Step I: 823849 532717 231543 765796 483453 162752
Step II: 1672 1249 774 1561 936 914
Step III: 3564 3468 666 3753 855 836
Step IV: 18 21 18 18 18 17
Step V: 54 84 54 54 54 68
Step VI: @# ## @# @# @# ##

S6. Ans. (d)
S7. Ans. (b)
S8. Ans. (d)
S9. Ans. (d)
S10. Ans. (a)

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 27th March | Latest Hindi Banking jobs_3.1

S12. Ans. (a)
Sol. From statements I and II together: D > E > A > C and D > F
Hence, data given in both statements I and II together are sufficient to answer that D is the oldest person.

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 27th March | Latest Hindi Banking jobs_4.1

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 27th March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

S15. Ans. (d)
Sol. From both statements, we can’t get the answer. So, data given in both statements I and II together are not sufficient to answer.

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 27th March | Latest Hindi Banking jobs_6.1

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 27th March | Latest Hindi Banking jobs_7.1

FAQs

FILE

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *