Latest Hindi Banking jobs   »   LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023...

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 26th March

Topic – Practice Set

Directions (1-5): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
नौ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G, H और I का जन्म 1988 से 1996 तक लगातार नौ वर्षों में हुआ था। उनमें से प्रत्येक अलग-अलग वेतन के साथ MNC में शामिल हुए जैसे 21K, 25K, 26K, 27K, 28K, 29K , 30K, 32K और 33K लेकिन समान क्रम में नहीं। (K अचर संख्या है)
I का जन्म D के ठीक पहले हुआ था। वह व्यक्ति जो 1994 में पैदा हुआ था, 32K वेतन के साथ MNC में शामिल हुआ। C और I के बीच दो व्यक्ति पैदा हुए थे। H और 21K वेतन वाले व्यक्ति के बीच किसी का जन्म नहीं हुआ था। H उस व्यक्ति से पहले पैदा हुआ था जिसका वेतन 27K है। G, 30K वेतन के साथ MNC में शामिल हुआ। I और B क्रमागत वेतन पर MNC में शामिल हुए। I अभाज्य संख्या वाले वेतन में शामिल नहीं होता है। F का जन्म 25K वेतन वाले व्यक्ति के बाद हुआ था, लेकिन F, 26K वेतन के साथ शामिल नहीं हुआ। B उस व्यक्ति के ठीक बाद पैदा हुआ था जो 26K वेतन के साथ शामिल हुआ था। G का जन्म 1991 में हुआ था। 26k वेतन वाला व्यक्ति G के बाद पैदा हुआ था लेकिन उसके ठीक बाद नहीं। वह व्यक्ति जो 25K वेतन के साथ शामिल हुआ, उसका जन्म G से ठीक पहले हुआ था। A का जन्म 1988 में हुआ था और वह 21K वेतन के साथ MNC में शामिल हुआ था। F का जन्म लीप वर्ष में नहीं हुआ था। H और B के वेतन का अंतर 4K है।

Q1. निम्नलिखित में से किसका जन्म 1993 में हुआ था?
I. वह व्यक्ति जो D के ठीक बाद पैदा हुआ था
II. वह व्यक्ति जो 28K वेतन के साथ शामिल हुआ
III. वह व्यक्ति जिसका जन्म F के ठीक पहले हुआ था
(a) केवल I और II
(b) केवल I और III
(c) केवल III
(d) केवल II
(e) केवल II और III

Q2. B के ठीक पहले किसका जन्म हुआ था?
(a) वह व्यक्ति जिसका जन्म 1994 में हुआ था।
(b) वह व्यक्ति जो 26K वेतन के साथ शामिल हुआ था।
(c) वह व्यक्ति जिसका जन्म 1989 में हुआ था
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) वह व्यक्ति जिसका जन्म 1993 में हुआ था।

Q3. E का जन्म निम्नलिखित में से किस वर्ष में हुआ था?
(a) 1991
(b) 1993
(c) 1990
(d) 1994
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q4. निम्न में से कौन 33K वेतन के साथ शामिल हुआ?
(a) वह व्यक्ति जो 1990 में पैदा हुआ था
(b) वह व्यक्ति जो I के ठीक बाद पैदा हुआ था
(c) वह व्यक्ति जिसका जन्म D से दो वर्ष पहले हुआ था
(d) वह व्यक्ति जिसका जन्म G से 3 वर्ष पहले हुआ था
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) G और H की आयु के बीच 2 व्यक्तियों का अंतर है।
(b) A का जन्म 1996 में हुआ था।
(c) वह व्यक्ति जो 26K वेतन के साथ शामिल हुआ, का जन्म 1995 में हुआ था
(d) H और B की आयु के बीच 1 वर्ष का अंतर है
(e) कोई भी सत्य नहीं है

Directions (6-10): नीचे दी गई जानकारी के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G सात अलग-अलग विश्वविद्यालयों जैसे जेएनयू, जेएमआई, आईआईटी, बीएचयू, डीयू, एसएनयू और इग्नू में पढ़ते हैं लेकिन इसी क्रम में नहीं। प्रत्येक व्यक्ति को अलग-अलग विषय पसंद हैं जैसे नागरिक शास्त्र, इतिहास, अंग्रेजी, भूगोल, रसायन विज्ञान, भौतिकी और जीव विज्ञान लेकिन इसी क्रम में नहीं।
F को नागरिक शास्त्र पसंद है और वह न तो जेएमआई में और न ही एसएनयू में पढ़ता है। वह व्यक्ति जो इग्नू में पढ़ता है, को इतिहास पसंद करता है। A जेएनयू में पढ़ता है और उसे न तो भूगोल और न ही रसायन विज्ञान पसंद है। वह व्यक्ति जो डीयू में पढ़ता है उसे जीव विज्ञान पसंद है। B को भौतिकी पसंद है और वह एसएनयू में नहीं पढ़ता है। वह व्यक्ति जो एसएनयू में पढ़ता है उसे रसायन विज्ञान पसंद नहीं है। D आईआईटी विश्वविद्यालय में पढ़ता है। G को इतिहास पसंद नहीं है और वह एसएनयू विश्वविद्यालय में नहीं पढ़ता है। E एसएनयू में नहीं पढ़ता है।

Q6. निम्नलिखित में से कौन इग्नू विश्वविद्यालय में पढ़ता है?
(a) वह व्यक्ति जिसे अंग्रेजी पसंद है
(b) B
(c) वह व्यक्ति जिसे इतिहास पसंद है
(d) G
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. निम्नलिखित में से किसे रसायन विज्ञान पसंद है?
(a) वह व्यक्ति जो जेएमआई में पढ़ता है
(b) A
(c) वह व्यक्ति जो जेएनयू में पढ़ता है
(d) वह व्यक्ति जो आईआईटी में पढ़ता है
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. C निम्नलिखित में से किस विश्वविद्यालय में पढ़ता है?
(a) जेएनयू
(b) एसएनयू
(c) डीयू
(d) जेएमआई
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. अंग्रेजी पसंद करने वाले व्यक्ति के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(a) वह व्यक्ति जिसे अंग्रेजी पसंद है, आईआईटी में पढ़ता है
(b) F को अंग्रेजी पसंद है
(c) वह व्यक्ति जिसे अंग्रेजी पसंद है, जेएनयू में पढ़ता है
(d) E को अंग्रेजी पसंद है
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. निम्नलिखित में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं और एक समूह बनाते हैं। वह ज्ञात कीजिए जो उस समूह से संबंधित नहीं है।
(a) A – जेएमआई
(b) C – आईआईटी
(c) D – इग्नू
(d) F – डीयू
(e) G – डीयू

Directions (11-13): निम्नलिखित प्रश्नों में, नीचे दिए गए उदाहरणों के आधार पर प्रतीकों &, @, *, $,% और © का उपयोग किया जाता है। निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन करें और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:
P@Q- P, Q की संतान है
P©Q- P, Q का पैरेंट है
P%Q- P, Q का ससुर है
P&Q- P, Q का ब्रदर-इन-लॉ है
P$Q- P, Q का भाई है
P*Q- P, Q की पत्नी है

Q11. यदि व्यंजक ‘A@D©B$E*G’ सत्य है, तो G, D से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) ससुर
(b) भाई
(c) पुत्र
(d) दामाद
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q12. यदि व्यंजक ‘L*M&T@R*S©L’ सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य है?
(a) L, R का पुत्र है
(b) R, M की सास है
(c) T, S की पुत्री है
(d) S, M की सास है
(e) कोई सत्य नहीं है

Q13. यदि व्यंजक ‘K$N©T@O%M©U’ सत्य है, निम्नलिखित में से कौन-सा असत्य है? (O के केवल एक पुत्री है).
(a) U, O की ग्रैंडचाइल्ड है
(b) K, T का अंकल है
(c) M, U की माता है
(d) N, U की ग्रैंडमदर है
(e) सभी सत्य है

Q14. यदि संख्या 472561839 में, पाँच से कम प्रत्येक अंक को 2 से गुणा किया जाता है और चार से अधिक प्रत्येक अंक में से 2 को घटाया जाता है और फिर सभी अंकों को बाएं से दाएं आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता है। तो नई निर्मित संख्या में बाएं छोर से तीसरे अंक और दाएं छोर से चौथे अंक का गुणनफल का परिणाम कितना होगा?
(a) 12
(b) 24
(c) 32
(d) 20
(e) 27

Q15. यदि शब्द ‘SURVEILLANCE’ के सभी स्वरों को अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार इसके अगले वर्ण से प्रतिस्थापित किया जाता है और सभी व्यंजनों को अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार पिछले वर्ण से प्रतिस्थापित किया जाता है और फिर सभी वर्णों को वर्णानुक्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला में बाएं से तीसरे वर्ण और दाएं से चौथे वर्ण के मध्य कितने वर्ण आते हैं?
(a) 5
(b) 12
(c) 11
(d)10
(e) 9

Solutions:

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 26th March | Latest Hindi Banking jobs_3.1

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 26th March | Latest Hindi Banking jobs_4.1

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 26th March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

S14. Ans.(b)
Sol. Given number- 472561839
After applied given condition- 854342667
Arrange in ascending order- 234456678

S15. Ans.(d)
Sol. Given word- SURVEILLANCE
After applied given condition- RVQUFJKKBMBF
Arranged in alphabetical order- BBFFJKKMQRUV

FAQs

FILE

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *