Latest Hindi Banking jobs   »   LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023...

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 02nd April

Topic – Practice Set

Directions (1-5): दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
छह खिलाड़ी अलग-अलग शहरों से हैं। ये सभी अलग-अलग खेल खेलते हैं। प्रत्येक खिलाड़ी का वजन अलग है। S का वजन केवल 2 व्यक्तियों से अधिक है और वह कोच्चि से संबंधित है। जयपुर से सम्बंधित व्यक्ति का वजन T से अधिक है लेकिन U से कम है। वह व्यक्ति जिसे क्रिकेट पसंद है, जयपुर से सम्बंधित है। R को क्रिकेट पसंद नहीं है। P का वजन R से अधिक है लेकिन Q से कम है। Q पुणे से संबंधित है और T को हॉकी पसंद है। वह व्यक्ति जो सबसे भारी है, उसका वजन 85 किग्रा है और उसे बैडमिंटन पसंद है। T वह व्यक्ति नहीं है जिसका वजन सबसे कम है। U को बैडमिंटन पसंद नहीं है। वह व्यक्ति जिसे कबड्डी पसंद है वह कोच्चि से संबंधित नहीं है और वह दूसरा सबसे अधिक वजन वाला व्यक्ति नहीं है। P का वजन 60 किग्रा है। वह व्यक्ति जिसका वजन 75 किग्रा है, उसे टेनिस पसंद है और वह लखनऊ से संबंधित है। R मुंबई से संबंधित नहीं है। सबसे कम वजन वाले व्यक्ति का वजन 48 किग्रा है। वह व्यक्ति जो कोलकाता से सम्बंधित है वह फुटबॉल नहीं खेलता है।

Q1. निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन कोलकाता से संबंधित है?
(a) S
(b) Q
(c) R
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति का वजन 75 किग्रा है?
(a) Q
(b) U
(c) R
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. कितने व्यक्ति Q से हल्के हैं?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) चार
(d) पांच
(e) तीन

Q4. बैडमिंटन खेलने वाला व्यक्ति किस शहर से संबंधित है?
(a) पुणे
(b) जयपुर
(c) मुंबई
(d) लखनऊ
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. वह व्यक्ति जो समूह में सबसे हल्का है वह निम्नलिखित में से कौन सा खेल खेलता है?
(a) क्रिकेट
(b) कबड्डी
(c) टेनिस
(d) फुटबॉल
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-9): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, अंकों का एक समूह दिया है उसके बाद चार प्रतीकों के संयोजन दिए गए हैं जिनका क्रमांक (a), (b), (c) और (d) है। आपकों ज्ञात करना है कि चार संयोजनों में से कौन, नीचे दी गई शर्तों और प्रतीक कोड पर आधारित अंकों/ वर्णों के समूह को प्रस्तुत करता है। यदि चार संयोजनों में से कोई भी अंकों/ वर्णों के समूह का अनुसरण नहीं करता है, तो उत्तर के रूप में (e) का चयन कीजिए अर्थात इनमें से कोई नहीं।
LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 02nd April | Latest Hindi Banking jobs_3.1
कोडिंग के लिए शर्तें:
(i) यदि पहला तत्व सम संख्या है, तो अंतिम तत्व स्वर है, तो दोनों को स्वर के कूट के रूप में कूटबद्ध किया जाना है।
(ii) यदि पहला तत्व विषम संख्या है और अंतिम तत्व एक व्यंजन है, तो दोनों को अंतिम तत्व के कूट के रूप में कूटबद्ध किया जाना है।
(iii) यदि पहला तत्व एक स्वर है, और अंतिम तत्व एक व्यंजन है, तो दोनों के कूटों को परस्पर बदल दिया जाना है।
(iv) यदि पहला तत्व एक व्यंजन है, और अंतिम तत्व एक सम संख्या है, तो दोनों को अंतिम तत्व के कूट के रूप में कूटबद्ध किया जाना है।

Q6. DEG7A2
(a) #*$%@#
(b) +*$%@+
(c) #*$@%#
(d) #*$%@+
(e) कोई नहीं

Q7. 9DE52P
(a) =*+&#=
(b) ^+*&#^
(c) =+*&#=
(d) =+*#&^
(e) कोई नहीं

Q8. 2G795A
(a) @$^%&@
(b) @$%^&@
(c) #$%^&#
(d) @4%^&#
(e) कोई नहीं

Q9. E2PD9G
(a) *#=+^$
(b)$ #=+^$
(c)* #=+^*
(d) $#=+^*
(e) कोई नहीं

Directions (10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक कथन के बाद दो निष्कर्ष क्रमांक I और II दिए गए हैं। आपको कथन में दी गई जानकारी को सत्य मानना है, और फिर दोनों निष्कर्षों पर एकसाथ विचार कीजिए और निर्णय लीजिये कि उनमें से कौन-से कथन में दी गई जानकारी में उचित संदेह से परे तर्कसंगत रूप अनुसरण करता है।
उत्तर दीजिये-

Q10. कथन: अनियमितता परीक्षा में विफलता का एक कारण है।
कुछ नियमित छात्र परीक्षाओं में अनुत्तीर्ण हो जाते हैं।
निष्कर्ष: I. सभी अनुत्तीर्ण छात्र नियमित हैं।
II. सभी सफल छात्र नियमित नहीं होते हैं।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि या तो I या II अनुसरण करता है
(d) यदि न तो I और न ही II अनुसरण करता है
(e) यदि I और II दोनों अनुसरण करते हैं।

Directions (11-15): एक शब्द और संख्या को व्यवस्थित करने वाली एक मशीन को शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दिए जाने पर वह उसे निर्धारित नियमों के अनुसार प्रत्येक चरण में पुनर्व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित, इनपुट और पुनर्व्यवस्था चरणों का एक उदाहरण है।

इनपुट: 56 set 90 colour 43 pink 65 ago toy 17 94 near
चरण I: 19 56 set 90 colour 43 pink 65 toy 94 near ago
चरण II: colour 19 56 set 90 pink 65 toy 94 near ago 45
चरण III: 54 colour 19 set 90 pink 65 toy 94 ago 45 near
चरण IV: pink 54 colour 19 set 90 toy 94 ago 45 near 67
चरण V: 88 pink 54 colour 19 toy 94 ago 45 near 67 set
चरण VI: toy 88 pink 54 colour 19 ago 45 near 67 set 92
और चरण VI उपरोक्त इनपुट की पुनर्व्यवस्था का अंतिम चरण है।
उपरोक्त चरणों में अनुसरण किए गए नियमों के अनुसार, निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए इनपुट के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिए।

इनपुट: 50 hot 84 begin 37 economy 59 again new 11 88 cool

Q11. किस चरण में तत्व ‘13 new 88’ समान क्रम में हैं?
(a) चरण I
(b) चरण II
(c) चरण III
(d) चरण V
(e) चरण VI

Q12. चरण IV में, निम्नलिखित में से कौन सा शब्द / संख्या दाएं छोर से 7वें के बायें से दूसरे स्थान पर है?
(a) 13
(b) hot
(c) 84
(d) new
(e) 88

Q13. उपर्युक्त व्यवस्था को पूरा करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता है?
(a) 3
(b) 4
(c) 6
(d) 7
(e) 5

Q14. व्यवस्था के बाद निम्नलिखित में से कौन सा चरण III होगा?
(a) 48 begin 13 hot 84 economy 59 new 88 again 39 cool
(b) 48 begin 13 hot 80 economy 57 new 86 again 37 cool
(c) 48 begin 15 hot 82 economy 57 new 86 again 37 cool
(d) 48 begin 13 hot 82 economy 57 new 86 again 37 cool
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. चरण VI में, ‘82’, ‘new’ से संबंधित है और ‘13’, ‘begin’ से संबंधित है। इसी समान प्रकार से ‘61’ किससे संबंधित है?
(a) cool
(b) new
(c) economy
(d) hot
(e) इनमें से कोई नहीं

 

SOLUTIONS:

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 02nd April | Latest Hindi Banking jobs_4.1 LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 02nd April | Latest Hindi Banking jobs_5.1

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 02nd April | Latest Hindi Banking jobs_6.1

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 02nd April | Latest Hindi Banking jobs_7.1

FAQs

FILE

LIC ADO Mains रीजनिंग क्विज 2023

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *