Home   »   LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023...

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 28th February

Topic – Seating Arrangement, Data-Sufficiency

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात व्यक्ति एक पंक्ति में दक्षिण की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। समूह में तीन महिलाएं हैं। पंक्ति के अंतिम छोर पर केवल पुरुष बैठे हैं। सभी महिलाएं एक दूसरे के आसन्न बैठी हैं। सभी व्यक्ति तीन अलग-अलग रंगों को पसंद करते हैं और कम से कम दो व्यक्ति एक ही रंग पसंद करते हैं। E और G के बीच तीन व्यक्ति हैं। C, F के ठीक बायें और G के ठीक दायें है। E, A और B का निकटतम पड़ोसी है। E और F के बीच केवल एक व्यक्ति है। G केवल एक व्यक्ति के साथ सफेद रंग पसंद करता है, जो महिला नहीं है। B और G के बीच दो व्यक्ति हैं। A को नीला रंग केवल उस व्यक्ति के साथ पसंद है जो किसी एक अंतिम छोर पर है। D पंक्ति के बायें छोर पर है। कोई भी महिला A और D की पड़ोसी नहीं है। वह व्यक्ति जो पंक्ति के बीच में है, उसका पड़ोसी हैं जिन्हें पीला रंग पसंद है।

Q1. निम्नलिखित में से कौन नीला रंग पसंद करता है?
(a) D
(b) E
(c) B
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन सा महिला सदस्य का समूह है?
(a) C, B, D
(b) E, C, F
(c) F, A, D
(d) B, F, C
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से चार एक निश्चित तरीके से समान हैं इसलिए एक समूह बनाते हैं, निम्नलिखित में से कौन सा उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) D
(b) A
(c) F
(d) E
(e) G

Q4. D और B के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) पांच
(c) चार
(d) तीन
(e) कोई नहीं

Q5. E के सन्दर्भ में C का स्थान क्या है?
(a) बायें से दूसरा
(b) बायें से तीसरा
(c) ठीक दायें
(d) दायें से तीसरा
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक प्रश्न और उसके नीचे तीन कथन क्रमांक I, II दिए गए हैं। आपको यह तय करना है कि कथनों में दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं।
(a) यदि कथन I प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, लेकिन कथन II अपने आप में प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II अपने आप में प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, लेकिन केवल कथन I ही प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि कथन I या II प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि कथन I और II दोनों को मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि कथन I और II दोनों को मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।

Q6. पांच दोस्तों P, Q, R, S और T में सबसे लंबा कौन है?
I. S, R से लंबा है लेकिन T से ठीक छोटा है।
II. T, P से छोटा है और Q, T से छोटा है।

Q7. K, M से किस प्रकार संबंधित है?
I. M, Q के पिता की इकलौती बहन है।
II. N, K की माँ है जो O की पुत्री है।

Q8. सात बॉक्स को एक के ऊपर एक व्यवस्थित किया गया है। निम्नलिखित में से कौन सा बॉक्स स्टैक के शीर्ष पर रखा गया है?
I. A और D के बीच दो से अधिक बॉक्स रखे गए हैं। E और D के बीच तीन बॉक्स रखे गए हैं, D जो बॉक्स E के नीचे रखे गए हैं।
II. E और F के बीच केवल एक बॉक्स रखा गया है। G और E के बीच दो बॉक्स हैं। F, बॉक्स G के ठीक ऊपर नहीं है।

Q9. कूट भाषा में ‘career’ को कैसे लिखा जाता है?
I. उस कोड भाषा में ‘career manage founder’ को ‘xm nu zx’ के रूप में लिखा जाता है और ‘manage Wonder fight’ को ‘zx zy iz’ के रूप में लिखा जाता है।
II. उसी कूट भाषा में ‘career iconic founder’ को ‘xm nu zm’ के रूप में लिखा जाता है।

Q10. बिंदु P, बिंदु Q से किस दिशा की ओर है?
I. Z, Q के दक्षिण में और S के पश्चिम में है, S जो M के उत्तर में है।
II. M, S के दक्षिण में है और P के पश्चिम में है।

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
आठ व्यक्ति एक वृताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं. उनमें से चार केंद्र की ओर उन्मुख हैं और चार केंद्र के बाहर की ओर उन्मुख है. उनमें से प्रत्येक को विभिन्न रंग पसंद है. गुलाबी रंग पसंद करने वाला व्यक्ति F का निकटतम पडोसी नहीं है और वह केंद्र के बाहर की ओर उन्मुख है. A, C के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है और उसे न ही काला न ही हरा पसंद है. वह व्यक्ति जिसे काला रंग पसंद है, वह H और F का निकटतम पडोसी है. B केंद्र के बाहर की ओर उन्मुख है तथा उसे गुलाबी और मेजेंटा रंग पसंद नहीं है. E केंद्र की ओर उन्मुख है और उसे बैंगनी रंग पसंद है. E के दोनों निकटतम पड़ोसी केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख है और उन्हें नीला और मेजेंटा रंग पसंद है. D केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख है. D के दोनों निकटतम पडोसी केंद्र की ओर उन्मुख हैं. E, F के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, F जिसे पीला पसंद है. C, F के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है. वह व्यक्ति जिसे नीला पसंद है वह F के विपरीत बैठा है. G को सफ़ेद रंग पसंद नहीं है. D, E का निकटतम पड़ोसी नहीं है. D हरा रंग पसंद नहीं करता है.

Q11. G को निम्नलिखित में से कौन सा रंग पसंद है ?
(a) बैंगनी
(b) मैजेंटा
(c) नीला
(d) काला
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. निम्नलिखित में से किसे हरा रंग पसंद है?
(a) B
(b) C
(c) G
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. निम्नलिखित में से कौन G के बाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है?
(a) H
(b) जिसे गुलाबी रंग पसंद है

(c) जिसे नीला रंग पसंद है

(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. D और मेजेंटा रंग पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) चार
(d) तीन
(e) कोई नहीं

Q15. F के सन्दर्भ में H का स्थान क्या है?
(a) दायें से दूसरा
(b) ठीक बाएं
(c) दायें से तीसरा
(d)बाएं से चौथा
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 28th February |_50.1

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 28th February |_60.1

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 28th February |_70.1

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 28th February |_80.1

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 28th February |_90.1

LIC AAO Mains रीजनिंग क्विज 2023 – 28th February |_100.1

FAQs

Topic Of Quiz

Seating Arrangement, Data-Sufficiency

Thank You, Your details have been submitted we will get back to you.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *