Latest Hindi Banking jobs   »   LIC AAO /ADO Prelims रीजनिंग क्विज...

LIC AAO /ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023 – 11th February

Topic – Practice Set

Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को पढिए और फिर तय कीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों की अवहेलना किए बिना दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।

Q1. कथन: कुछ क्लास, मेट हैं
कोई क्लास, बिल्डिंग नहीं है
केवल बिल्डिंग, हॉल हैं
निष्कर्ष: I: कुछ बिल्डिंग, क्लास नहीं हैं
II: कुछ मेट, बिल्डिंग नहीं हैं

Q2. कथन: सभी नैरो, रोड हैं
कोई रोड, प्लेटफार्म नहीं है
कोई प्लेटफॉर्म, चार्जर नहीं है
निष्कर्ष: I: कुछ चार्जर के नैरो होने की संभावना है
II: कुछ रोड, चार्जर नहीं हैं

Q3. कथन: सभी टेबल, बार हैं।
कुछ बार, ग्राफ हैं।
सभी ग्राफ, डीआई हैं।
निष्कर्ष: I. कोई ग्राफ, टेबल नहीं है
II. सभी टेबल के ग्राफ़ होने की संभावना है

Q4. कथन: कुछ इंडियन, एनआरआई हैं।
सभी एनआरआई, एनआरओ हैं।
कुछ एनआरओ, गुड हैं
निष्कर्ष: I. कुछ इंडियन, गुड हैं
II. कोई गुड, इंडियन नहीं है

Q5. कथन: सभी ट्री, नेचर हैं
सभी नेचर, ब्यूटीफुल हैं
सभी ब्यूटीफुल, स्नो हैं
निष्कर्ष: I: सभी ब्यूटीफुल, ट्री हैं
II: सभी स्नो के नेचर के होने की संभावना है

Directions (6-10): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का अध्ययन कीजिए:
आठ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V और W, तीन अलग-अलग कंपनियों- एचपी, डेल और लेनोवो में कार्यरत हैं। उनमें से प्रत्येक को अलग-अलग मोबाइल- ऐप्पल, एमआई, ओप्पो, एचटीसी, वीवो, सैमसंग, नोकिया और सोनी पसंद हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों। समान कंपनी में तीन से अधिक व्यक्ति कार्यरत नहीं हैं।
डेल में कार्यरत व्यक्ति सैमसंग और ओप्पो को पसंद नहीं करते हैं। R को वीवो पसंद है और वह एचपी में कार्यरत है। U को नोकिया पसंद है और वह लेनोवो में कार्यरत है। W और V समान कंपनी में कार्यरत हैं। P उस कंपनी में कार्यरत नहीं है जिसमें W और R कार्यरत हैं। S को सैमसंग पसंद है। W और T को एमआई पसंद नहीं है। V को एचटीसी और एमआई पसंद नहीं है। वह व्यक्ति जिसे एमआई पसंद है वह डेल में कार्यरत है। सोनी पसंद करने वाला व्यक्ति उस कंपनी में कार्यरत है जिसमें केवल एक व्यक्ति जो नोकिया पसंद करता है, कार्यरत है।

Q6. निम्नलिखित में से कौन एमआई में कार्यरत है?
(a) P
(b) S
(c) Q
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. निम्नलिखित में से कौन सा मोबाइल V पसंद करता है?
(a) वीवो
(b) एमआई
(c) सैमसंग
(d) ओप्पो
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. निम्नलिखित में से कौन एचटीसी पसंद करता है?
(a) W
(b) P
(c) Q
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. निम्नलिखित में से कौन सा समूह एचपी में कार्यरत है?
(a) Q, W, V
(b) R, S, T
(c) P, R
(d) R, W, P
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सत्य है?
(a) R-वीवो-डेल
(b) S-सैमसंग-एचपी
(c) T-वीवो-डेल
(d) U-नोकिया-डेल
(e) कोई भी सत्य नहीं है

Directions (11-13): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक परिवार की तीन पीढ़ियों में, सात व्यक्ति- T, U, V, W, X, Y और Z हैं। X, T की डॉटर-इन-लॉ है, T जो Z का ग्रैन्डफादर है । Y अविवाहित है। W, U का फादर-इन-लॉ है। V की केवल एक संतान है। V, Y की ग्रैन्डमदर है, Y जो U का ब्रदर-इन-लॉ है । W का केवल एक पुत्र है। V, T की पत्नी है।

Q11. U, X से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्री
(b) सन-इन-लॉ
(c) भाई
(d) सिस्टर-इन-लॉ
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. यदि F, X का सिबलिंग है, तो Y, F से किस प्रकार संबंधित है?
(a) भाई
(b) डॉटर-इन-लॉ
(c) नीस
(d) नेफ्यू
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. V, W से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पिता
(b) माता
(c) भाई
(d) बहन
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है

Q14. शब्द “TECHNOLOGY” में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच उतने ही अक्षर हैं जितने अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच होते हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं

Q15. अनु 44 छात्रों की एक पंक्ति के बायें छोर से 14वें स्थान पर है और रेणु, समान पंक्ति में दायें छोर से 20वें स्थान पर है। पंक्ति में उनके बीच कितने छात्र हैं?
(a) 10
(b) 13
(c) 14
(d) 11
(e) 15

Solutions

LIC AAO /ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023 – 11th February | Latest Hindi Banking jobs_3.1

LIC AAO /ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023 – 11th February | Latest Hindi Banking jobs_4.1

LIC AAO /ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023 – 11th February | Latest Hindi Banking jobs_5.1

LIC AAO /ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023 – 11th February | Latest Hindi Banking jobs_6.1

LIC AAO /ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023 – 11th February | Latest Hindi Banking jobs_7.1

S14. Ans. (c)
S15. Ans (a)
Sol. Anu position from right end = (44+1-14) = 31
Students between them= (31-20-1) = 10

LIC AAO /ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023 – 11th February | Latest Hindi Banking jobs_8.1

LIC AAO /ADO Prelims रीजनिंग क्विज 2023 – 11th February | Latest Hindi Banking jobs_9.1

FAQs

FILE

Practice Set

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *