Latest Hindi Banking jobs   »   IDBI AM/ Bank of India PO...

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 – 29th March

Topic: Coding-Decoding, Inequality

Directions (1-5): दी गई जानकरी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘he deserves suffer Pain’ को ‘ma co te mx’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Pain is a healing sin’ को ‘mx mh la sa ox’ के रूप में लिखा जाता है,
‘Man suffer Pain’ को ‘mx te kl’ के रूप में लिखा जाता है,
‘deserves is sin of Man’ को ‘kl mh co ze ox’ के रूप में लिखा जाता है.

Q1. दी गई कूट भाषा में ‘la’ किस शब्द के लिए प्रयुक्त हुआ है?
(a) Pain
(b) is
(c) a
(d) healing
(e) या तो (c) या (d)

Q2. ‘sin’ के लिए क्या कूट है?
(a) kl
(b) ox
(c) mh
(d) ze
(e) या तो (b) या (c)

Q3. दी गई कूट भाषा में, निम्नलिखित में से कौन ‘a healing sin’ को दर्शाता है?
(a) la sa mh
(b) sa la ox
(c) ox sa mh
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) mx mh la

Q4. ‘co’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
(a) deserves
(b) suffer
(c) he
(d) Pain
(e) या तो (a) या (c)

Q5. दी गई कूट भाषा में ‘he’ के लिए क्या कूट है?
(a) ma
(b) te
(c) co
(d) mx
(e) mh

Directions (6-10): दी गई जानकरी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘loud of Speaker minister’ को `ga gmo til su’ के रूप में लिखा जाता है,
‘hard false loud promise on’, को ‘kil zo gmo ye na’ के रूप में लिखा जाता है,
‘minister false political energy’ को `zo ra til da’ के रूप में लिखा जाता है,
‘political conclude of promise’ को `da ga nic kil’ के रूप में लिखा जाता है.

Q6. ‘on’ के लिए क्या कूट है?
(a) ye
(b) na
(c) zo
(d) या तो na या zo
(e) या तो ye या na

Q7. ‘su’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
(a) minister
(b) loud
(c) of
(d) Speaker
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. ‘energy loud conclude’ के लिए क्या कूट है?
(a) nic ye til
(b) gmo ra nic
(c) ra ga gmo
(d) da ra nic
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. ‘kil til na’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
(a) promise of loud
(b) hard loud promise
(c) minister promise hard
(d) minister promise on
(e) या तो (c) या (d)

Q10. निम्नलिखित में से कौन ‘beyond limits of loud’ को दर्शाता है?
(a) ga zo til da
(b) ga ba gmo nee
(c) ga ba nic kil
(d) gmo ba til ra
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ तत्वों के मध्य कथनों में संबंध दर्शाया गया है. इन कथनों के नीचे निष्कर्ष I और II दिए गए हैं. कथनों का अध्ययन कीजिये और उत्तर दीजिये.

Q11. कथन: L≥B≥K, L≤T≤I, W<P≤L, I≥M<X
निष्कर्ष: I. K<X II. W>M
(a) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.
(c) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है.
(d) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं.

Q12. कथन: D≤A≤M<S, Z<U≤D, Q>A≤Y<G
निष्कर्ष: I. Z<Y II. S>Q
(a) यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं.
(b) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.
(c) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है.
(d) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है.
(e) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है.

Q13. कथन: L≤T, W<P≤L≥B≥K, T≤I≥M<X
निष्कर्ष: I. K≥M II. P>M
(a) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है.
(b) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है.
(c) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है.
(d) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं.

Q14. कथन: D≤A≤M<S, Z<U≤D, Q>A≤Y<G
निष्कर्ष: I. M≥U II. G>Z
(a) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.
(c) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है.
(d) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं.

Q15. कथन: B≤T<F≤R, J>K≥H, H=U≥B,
निष्कर्ष: I. J>B II. H<R
(a) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है.
(b) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है.
(c) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II सत्य है.
(d) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है.
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II सत्य हैं.

Solutions:

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 – 29th March | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 – 29th March | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Solutions (11-15):
S11. Ans. (c)
Sol. I. K<X (false) II. W>M(false)

S12. Ans. (b)
Sol. I. Z<Y (True) II. S>Q (false)

S13. Ans. (c)
Sol. I. K≥M(false) II. P>M(false)

S14. Ans. (e)
Sol. I. M≥U (True) II. G>Z(True)

S15. Ans. (d)
Sol. I. J>B(True) II. H<R(false)

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 – 29th March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 – 29th March | Latest Hindi Banking jobs_6.1

FAQs

FILE

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *