Home   »   IDBI AM/ Bank of India PO...

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 -27th February

Topic: Seating Arrangement, Coding-Decoding, Syllogism

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
आठ व्यक्ति अर्थात- A, B, C, D, E, F, G और H एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर बैठे हैं तथा इनमें से सभी व्यक्ति मेज के केंद्र की ओर उन्मुख हैं। वे सभी विभिन्न फल अर्थात- अंगूर, पपीता, संतरा, आम, सेब, लीची, अमरूद और आड़ू पसंद करते हैं लेकिन यह आवश्यक नहीं है कि इसी क्रम में हों।
A को आडू पसंद है और वह C के दायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है। C और E के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं, E जिसे लीची पसंद है। B जिसे अंगूर पसंद हैं, वह H के विपरीत बैठा है। B उस व्यक्ति का निकटतम पड़ोसी नहीं है, जिसे आडू पसंद है। जिस व्यक्ति को आम पसंद हैं, वह उस व्यक्ति के विपरीत बैठा है जिसे पपीता पसंद है। F उस व्यक्ति के दायीं ओर दूसरे स्थान पर बैठा है जिसे पपीता पसंद है। D उस व्यक्ति का निकटतम पड़ोसी है जिसे संतरा पसंद है। H को अमरुद पंसद नही है। G, A का निकटतम पड़ोसी नहीं है।

Q1. निम्नलिखित में से, D को कौन सा फल पसंद है?
(a) सेब
(b) अमरुद
(c) संतरा
(d) पपीता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन, F के ठीक बायीं ओर बैठा है?
(a) D
(b) C
(c) G
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित रूप से एक-समान हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, ज्ञात कीजिए कि इनमें से कौन इस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) C-G
(b) F-A
(c) B-H
(d) E-D
(e) D-H

Q4. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सही है?
(a) B- सेब
(b) H-सेब
(c) D-संतरा
(d) A-लीची
(e) C-पपीता

Q5. निम्नलिखित में से, G को कौन सा फल पसंद है?
(a) अंगूर
(b) संतरा
(c) पपीता
(d) आम
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘down cyber market report’ को ‘bx fe fm xp’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘cyber watch order market’ को ‘fm xp xe kx’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘down market major watch’ को ‘xi xe fm fe’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘smog report market today’ को ‘dx bx lx fm’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है।

Q6. निम्नलिखित में से ‘market’ के लिए कौन-सा कूट होगा?
(a) bx
(b) xe
(c) fe
(d) fm
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. निम्नलिखित में से किस शब्द को ‘xp’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है?
(a) smog
(b) down
(c) cyber
(d) market
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. ‘Word Down’ के लिए क्या कूट हो सकता है?
(a) fe fm
(b) fe kx
(c) fe xi
(d) fe zx
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. निम्नलिखित में से कौन-सा कूट ‘Watch’ के लिए कूटबद्ध किया जा सकता है?
(a) fe
(b) xe
(c) xp
(d) xi
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. ‘smog’ के लिए क्या कूट होगा?
(a)dx
(b) xi
(c) lx
(d) या तो (a) या (c)
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और सामान्यतः ज्ञात तथ्यों की उपेक्षा करते हुए निर्णय करें कि दिए गए कथनों में से कौन सा निष्कर्ष तार्किक रूप से दिए गए कथनों का अनुसरण करता है:
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c)यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है
(d)यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है
(e)यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं

Q11. कथन: सभी मेरीगोल्ड, जेस्मिन हैं
सभी जेस्मिन, डेज़ी है
कोई मेरीगोल्ड, टुलिप नहीं है
निष्कर्ष: I. सभी जेस्मिन, मेरीगोल्ड है
II. सभी टुलिप के डेज़ी होने की सम्भावना है

Q12. कथन: केवल कुछ गिटार, वायलिन है
सभी वायलिन, म्यूजिक है
कोई वायलिन, साउंड नहीं है
निष्कर्ष: I. सभी म्यूजिक के गिटार होने की सम्भावना है
II. कुछ म्यूजिक, साउंड है

Q13. कथन: कुछ गोल्ड, बेंगल हैं
सभी बेंगल, एंकलेट हैं
सभी सिल्वर, गोल्ड हैं
निष्कर्ष: I. सभी गोल्ड के सिल्वर होने की सम्भावना है
II. कुछ सिल्वर के एंकलेट होने की सम्भावना है

Q14. कथन: कुछ ब्लैक, ग्रीन हैं
केवल कुछ ग्रीन, कलर हैं
सभी कलर, पर्पल हैं
निष्कर्ष: I. सभी ब्लैक, पर्पल है
II. कुछ पर्पल, ब्लैक नहीं है

Q15. कथन: केवल कुछ मूवी, ड्रामा हैं
केवल म्यूजिक, अवार्ड है
कोई ड्रामा, म्यूजिक नहीं हैं
निष्कर्ष: I. कुछ मूवी के म्यूजिक होने की सम्भावना है
II. कोई अवार्ड, ड्रामा नहीं है

Solutions:

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 -27th February |_50.1

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 -27th February |_60.1

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 -27th February |_70.1

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 -27th February |_80.1

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 -27th February |_90.1

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 -27th February |_100.1

FAQs

Topic Of Quiz

Seating Arrangement, Coding-Decoding, Syllogism

Thank You, Your details have been submitted we will get back to you.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *