Home   »   IDBI AM/ Bank of India PO...

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 -19th March

Topic – Practice Set

Directions:(1-3) निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
‘P – Q’ का अर्थ है ‘P, Q का पिता है’।
‘P ÷ Q’ का अर्थ है ‘P, Q की बहन है’।
‘P × Q’ का अर्थ है ‘P, Q की माँ है’।
‘P + Q’ का अर्थ है ‘P, Q का भाई है’।

Q1. निम्नलिखित में से किसका अर्थ है ‘A, B का नेफ्यू है’?
(a) A + C – B × K
(b) B ÷ H – A + D
(c) B ÷ G – A ÷ R
(d) B + T × A ÷ E
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से किसका अर्थ है ‘P, J का ग्रैंडफादर है’?
(a) J ÷ W – U – P
(b) P × G + J ÷ A
(c) P – B ÷ J ÷ R
(d) P – T – J ÷ S
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. व्यंजक ‘B ÷ C – S + R’ में R, B से किस प्रकार संबंधित है?
(a) आंट
(b) नीस
(c) नेफ्यू
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

निर्देश (4-5): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
P, M का पिता है जो K का ब्रदर-इन-लॉ है। N, Z जो L की ग्रैंडमदर है की बहू है । P के केवल दो बच्चे हैं एक पुत्र और एक पुत्री। X, N की सिस्टर-इन-लॉ है। P, N का ससुर है। K अविवाहित है।
Q4. यदि K, J की पत्नी है तो N के सन्दर्भ में J का क्या संबंध हो सकता है?
(a) भाई
(b) ब्रदर-इन-लॉ
(c) अंकल
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
(e) इनमें से कोई नहीं।

Q5. X के संबंध में L का क्या संबंध है?
(a) नेफ्यू
(b) नीस
(c) पुत्र
(d) डॉटर
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है

Directions (6-8): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
रवि बिंदु R से अपनी यात्रा शुरू करता है और 5 मीटर दक्षिण की ओर चलता है और बिंदु T पर पहुँचता है। वह बाएं मुड़ता है और बिंदु Q पर पहुंचने के लिए 10मीटर चलता है। बिंदु Q से, वह दाएं मुड़ता है और बिंदु Y पर पहुंचने के लिए 8मीटर चलता है। बिंदु Y से, वह दाए मुड़ता है और बिंदु Z तक पहुँचने के लिए 5मीटर चलता है। बिंदु Z से, वह उत्तर दिशा की ओर चलना शुरू करता है और बिंदु X पर पहुँचने के लिए 11मी चलता है।

Q6. बिंदु Y, बिंदु T की किस दिशा में है?
(a) उत्तर पश्चिम
(b) उत्तर
(c) दक्षिणपश्चिम
(d) दक्षिण
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. X और Q के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 5 मीटर
(b) 6 मीटर
(c) 4 मीटर
(d) 3 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. यदि बिंदु D, बिंदु R के 4मीटर पूर्व में है, तो बिंदु Z के संदर्भ में बिंदु D की दिशा क्या है?
(a) उत्तर
(b) पूर्वोत्तर
(c) उत्तर पश्चिम
(d) दक्षिण
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. निम्नलिखित में से कौन सा निश्चित रूप से सत्य होगा यदि दी गई उक्ति T≥C>H≥Q<Y=G≥U≥ P=W>A निश्चित रूप से सत्य है?
(a) A≤U
(b) C ≥ Q
(c) H > Y
(d) Y=W
(e) कोई सत्य नहीं है

Q10. यदि शब्द ‘CONFERENCE’ के प्रत्येक वर्ण को वर्णानुक्रम में बाएँ से दाएँ व्यवस्थित किया जाए, तो कितने वर्णों का स्थान अपरिवर्तित रहेगा?
(a) एक
(b) पांच
(c) दो
(d) तीन
(e) चार

Q11. गोपाल एक पंक्ति के बाएं सिरे से 20वें स्थान पर है और गीतांश पंक्ति के दाएं छोर से 25वें स्थान पर है। यदि वे अपना स्थान आपस में बदल लेते हैं तो गीतांश दाएं छोर से 14वें स्थान पर हो जाता है। पंक्ति में व्यक्तियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 32
(b) 35
(c) 34
(d) 33
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (12-14): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
छह रस्सियों A, B, C, D, E और F में से प्रत्येक की लंबाई अलग-अलग है। D की लंबाई E से अधिक और B से कम है। A की लंबाई C से अधिक और B से कम है। F की लंबाई B से अधिक है। C की लंबाई D से अधिक है। दूसरी सबसे लंबी रस्सी की लंबाई 16 मीटर और तीसरी सबसे छोटी रस्सी की लंबाई 9 मीटर है। D की लंबाई 7 मीटर है।

Q12. निम्नलिखित में से कौन सी रस्सी तीसरी सबसे लंबी है?
(a) C
(b) B
(c) A
(d) D
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q13. E और B की लंबाई का योग क्या हो सकता है?
(a) 23
(b) 24
(c) 21
(d) 25
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. F से कितनी रस्सियाँ लंबी हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है

Q15. यदि ‘white black yellow’ को ‘mk bl po’ और ‘Orange black white’ को ‘mk pogn’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सा ‘Black’ का कूट है?
(a) mk
(b) gn
(c) po
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) या तो (a) या (c)

Solutions:

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 -19th March |_50.1

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 -19th March |_60.1

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 -19th March |_70.1

S10. Ans(d)
Sol.Original word- Conference
Obtained word- CCEEEFNNOR

S11 Ans(d)
Sol.Total number of persons in the row = (20+14-1) = 33

Solution (12-14):
Sol. The arrangement will be: F>B(16m)>A>C(9m)>D(7m)>E
S12.Ans(c)
S13.Ans(c)
S14.Ans(d)

S15. Ans(e)
Sol. White/black- mk/po

 

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 -19th March |_80.1

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 -19th March |_90.1

FAQs

FILE

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023

Thank You, Your details have been submitted we will get back to you.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *