Home   »   IDBI AM/ Bank of India PO...

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 – 18th March

Topic – Practice Set

Q1. एक कक्षा जिसमें सभी उत्तर की ओर उन्मुख हैं. A दाएं से 21 वें स्थान पर है और B बाएं से 21 वें स्थान पर है लेकिन C जो A के बाएं से दो स्थान दूरी पर है, B के ठीक दाएं स्थान पर बैठा है, तो कक्षा में कितने विद्यार्थी हैं?
(a) 45
(b) 39
(c) 42
(d) 44
(e) 46

Q2. एक व्यक्ति बिंदु A से चलना आरम्भ करता है, और दक्षिण दिशा में 10 मीटर चलता है. फिर वह दो बार लगातार बाएं मुड़ता है और क्रमशः 8 मीटर और 16 मीटर चलता है. फिर वह दो बार लगातार दाएं मुड़ता है और क्रमशः 4 मीटर और 10 मीटर चलता है. बिंदु A से अंतिम बिंदु तक न्युनतम दूरी कितनी है?
(a) 20 मी
(b) 3√10 मी
(c) 4√10 मी
(d) 4√5 मी
(e) 10 मी

Q3. A, 2 मीटर चलता है और फिर अपने दाएं मुड़ता है. फिर वह 4 मीटर चलकर बाएं मुड़ता है. वह 6 मीटर चलता है और दाएं मुड़ता है. वह 8 मीटर चलकर दोबारा दाएं मुड़ता है. 8 मीटर चलने के बाद अंततः वह पूर्व दिशा की ओर उन्मुख होकर रुकता है. आरम्भ में A ने किस दिशा में चलना शुरू किया?
(a) उत्तर
(b) पश्चिम
(c) पूर्व
(d) दक्षिण
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q4. यदि शब्द “VEGETARIAN” के चौथे, पाँचवें, सातवें और आठवें वर्णों के प्रयोग से बनाये गए अर्थपूर्ण शब्द में बाएं से चौथा वर्ण निम्नलिखित में से कौन-सा होगा? यदि इस प्रकार का कोई शब्द नही बनता है, तो उत्तर के रूप में X का चयन कीजिए, यदि इस प्रकार के एक से अधिक शब्दों का निर्माण होता है, तो उत्तर के रूप में Z का चयन कीजिए।
(a) X
(b) E
(c) Z
(d) T
(e) R

Q5. शब्द ‘LAYOUT’ को बाएं से दाएं वर्णमाला क्रम में व्यवस्थित करने पर कितने वर्ण अपने पूर्व स्थान पर बने रहेंगे?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (6-8): इन प्रश्नों में, कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य संबंध दर्शाया गया है। कथनों के बाद निष्कर्ष दिए गए हैं। दिए गए कथनों के आधार पर निष्कर्षों का अध्ययन कीजिये और उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिये:
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।

Q6. कथन: A = G ≥ T > I > W ≤ O ≥ B, Y ≥ T > U
निष्कर्ष: I. Y > W II. O > A

Q7. कथन: A ≤ Q = Z = M ≤ B ≥ P = Y ≤ F
निष्कर्ष: I. B > A II. B=A

Q8. कथन: Q < G > J = Z ≤ L > M = V ≤ I > P
निष्कर्ष: I. I ≥ J II. J > I

Direction (9-11): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथनों के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं। सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है। सभी निष्कर्षों को पढ़िए और सर्वज्ञात तथ्यों को नज़रंदाज़ करते हुए यह निर्धारित कीजिये कि दिए गए कथनों में से कौन सा निष्कर्ष तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।

Q9. कथन: कुछ नोट्स, डेली हैं.
कुछ डेली, बुक हैं.
निष्कर्ष I: कोई नोट्स, बुक नहीं है.
II: सभी बुक, नोट्स हैं.

Q10. कथन: सभी लैपटॉप, माउस हैं.
सभी माउस, इयरफ़ोन हैं.
निष्कर्ष I: कुछ माउस, लैपटॉप हैं.
II: सभी इयरफ़ोन, लैपटॉप हैं.

Q11. कथन: कुछ एप्पल, मैंगो हैं.
सभी मैंगो, ऑरेंज हैं.
निष्कर्ष I: कुछ एप्पल, ऑरेंज नहीं हैं.
II: सभी एप्पल, ऑरेंज हैं.

Q12. ‘Examination’ शब्द में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के मध्य शब्द में उतने ही वर्ण हैं, जितने अंग्रेजी वर्णमाला में उनके मध्य आते हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) एक
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (13-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
कूट भाषा में,
“Think About Dream” को “nk in re” के रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है,
“See Again About” को “se in uo” के रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है,
“Dream See Else” को “nk uo el” के रूप में कूटबद्ध किया जा सकता है।

Q13. “Again” शब्द के लिए कूट क्या है?
(a) in
(b) nk
(c) se
(d) uo
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. “Dream Else” शब्द के लिए कूट क्या है?
(a) re uo
(b) uo in
(c) nk se
(d) re nk
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. “uo”कूट के लिए शब्द क्या है?
(a) Else
(b) See
(c) Think
(d) Again
(e) या तो (a) या (d)

Solutions:

S1. Ans.(d)
S2. Ans.(c)

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 – 18th March |_50.1

S4. Ans.(c)
S5. Ans.(b)

Solution (6-8):
S6. Ans(a)
Sol. I. Y > W(True) II. O > A(False)

S7. Ans(c)
Sol. I. B > A(False) II. B=A(False)

S8. Ans(c)
Sol. I. I ≥ J(False) II. J > I(False)

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 – 18th March |_60.1

S12. Ans(a)
Sol. EI, NO

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 – 18th March |_70.1

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 – 18th March |_80.1

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023 – 18th March |_90.1

FAQs

FILE

IDBI AM/ Bank of India PO रीजनिंग क्विज 2023

Thank You, Your details have been submitted we will get back to you.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *