Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS SO Prelims रीजनिंग क्विज 2022:...

IBPS SO Prelims रीजनिंग क्विज 2022: 8th December – Input-Output, Direction, Syllogism

Topic – Input-Output, Direction, Syllogism

Direction (1-5): डेटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और उसके अनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।

इनपुट: war 47 class 32 25 risk 71 stop new 43 yen 96
चरण I- risk war 47 class 32 25 71 stop new yen 96 43
चरण II- yen risk war class 32 25 71 stop new 96 43 47
चरण III- stop yen risk war class 32 25 new 96 43 47 71
चरण IV- war stop yen risk class 32 new 96 43 47 71 25
चरण V- class war stop yen risk new 96 43 47 71 25 32
चरण VI- new class war stop yen risk 43 47 71 25 32 96
और चरण VI उपरोक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है।
दिए गए चरणों में अनुसरण किए गए नियमों के अनुसार, दिए गए इनपुट के लिए निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये।

इनपुट: 51 famous 85 small 37 blow 44 open 28 member 41 place

Q1. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व चरण III में दायें छोर से तीसरे स्थान पर है?
(a) 44
(b) 37
(c) Member
(d) 41
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन सा चरण V है?
(a) Famous member open small place 85 blow 37 41 28 51 44
(b) Member open small place 51 famous 85 blow 37 41 28 44
(c) Blow famous member open small place 37 41 28 44 51 85
(d) Famous member open small place 85 blow 37 41 28 44 51
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. आउटपुट प्राप्त करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता है?
(a) 7
(b) 5
(c) 4
(d) 6
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. चरण IV में ‘small’ का स्थान क्या है?
(a) बाएं से चौथा
(b) दाएं से सातवां
(c) बाएं से तीसरा
(d) दाएं से आठवां
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित में से किस चरण में ‘small place 37’ इसी क्रम में है?
(a) चरण II
(b) चरण VI
(c) चरण V
(d) चरण III
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (6-10): प्रत्येक प्रश्न में तीन कथन दिए हैं, उसके बाद दो निष्कर्ष I और IIदिए गए हैं। दिए गए कथनों को सत्य मानना है चाहें ये सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न ही क्यों न हों। सभी निष्कर्षों को पढ़ें और यह निर्धारित कीजिए कि सर्वज्ञात तथ्यों को नकारते हुए, दिए गए कथनों का कौन से निष्कर्ष तार्किक रूप से अनुसरण करते हैं।

Q6. कथन :
सभी रेत, पानी हैं।
कोई फल, पेन नहीं है।
कुछ पेन, रेत हैं।
निष्कर्ष:
I. सभी फल, रेत नहीं हैं।
II. सभी पानी के फल होने की संभावना है।
(a) केवल II अनुसरण करता है
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) या तो I या II अनुसरण करता है
(d) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(e) कोई अनुसरण नहीं करता है

Q7. कथन :
सभी क्वैग्माइर, डिजिटल हैं।
कोई डिजिटल, गवर्नमेंट नहीं है।
सभी गवर्नमेंट, डम हैं।
निष्कर्ष:
I. कुछ डिजिटल, डम हो सकते हैं।
II. सभी डम डिजिटल कभी नहीं हो सकते हैं।
(a) केवल II अनुसरण करता है ।
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) या तो I या II अनुसरण करता है
(d) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(e) कोई अनुसरण नहीं करता है

Q8. कथन :
कुछ काइंड, मैन हैं।
सभी मैन, कैश हैं।
कोई कैश, चेक नहीं है।
निष्कर्ष:
I.कोई मैन, चेक नहीं है।
II. कुछ कैश, काइंड हैं।
(a) केवल II अनुसरण करता है
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) या तो I या II अनुसरण करता है
(d) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(e) कोई अनुसरण नहीं करता है

Q9. कथन :
कुछ ग्राफ, फिश हैं।
कुछ फिश, स्पैरो हैं।
कुछ स्पैरो, ईगल हैं।
निष्कर्ष:
I. कुछ फिश, ईगल हैं।
II. कोई ईगल, फिश नहीं है।
(a) केवल II अनुसरण करता है
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) या तो I या II अनुसरण करता है
(d) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(e) कोई अनुसरण नहीं करता है

Q10. कथन :
सभी आयरन, आठ हैं।
कोई आठ, दो नहीं हैं ।
सभी दो, चार हैं।
निष्कर्ष:
I. कोई आयरन, दो नहीं है।
II. कुछ चार, आठ हो सकते हैं।
(a) केवल II अनुसरण करता है
(b) केवल I अनुसरण करता है
(c) या तो I या II अनुसरण करता है
(d) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(e) कोई अनुसरण नहीं करता है

Direction (11-13): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
धीरज अपनी यात्रा बिंदु K से आरम्भ करता है, बिंदु Oपर पहुँचने के लिए 5 मीटर पूर्व दिशा में जाता है, फिर वह बाएं मुड़ता है और बिंदु L पर पहुँचने के लिए 8 मीटर चलता है। बिंदु L से वह, अपने दाएं मुड़ता है और बिंदु X पर पहुँचने के लिए 1 मीटर चलता है, बिंदु X से, बिंदु Y पर पहुँचने के लिए वह दक्षिण दिशा में 9 मीटर चलता है। अब वह दाएं मुड़ता है और बिंदु Z पर पहुँचने के लिए 3 मीटर चलता है। बिंदु Z से वह बाएँ मुड़ता है और बिंदु T पर पहुँचने के लिए 4मीटर चलता है।

Q11. बिंदु K और T के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 5 मी
(b) 8 मी
(c) √34 मी
(d) 15 मी
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. बिंदु Oके संदर्भ में, X किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण
(d) दक्षिण-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. बिंदु L के सन्दर्भ में, बिंदु Z किस दिशा में है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) पूर्व
(c) दक्षिण
(d) दक्षिण-पश्चिम
(e) उत्तर

Directions (14-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
दिया गया है
A$B का अर्थ A, B के 4मी पूर्व में है
A@B का अर्थ A, B के 8मी पश्चिम में है
A#B का अर्थ A, B के 5मी दक्षिण में है
A%B का अर्थ A, B के 3 मी उत्तर में है
A&B का अर्थ A, B के 2मी पूर्व में है

Q14. यदि P@R%Q$T#S सत्य है. तो R के संदर्भ में, S किस दिशा में है?
(a) दक्षिण-पूर्व
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर-पूर्व
(d) उत्तर-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. यदि E%F@G#H$K, L&H सत्य है, तो बिंदु K और E के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 8 मी
(b) 2√5 मी
(c) 5 मी
(d) 4√5 मी
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions:

IBPS SO Prelims रीजनिंग क्विज 2022: 8th December – Input-Output, Direction, Syllogism | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS SO Prelims रीजनिंग क्विज 2022: 8th December – Input-Output, Direction, Syllogism | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS SO Prelims रीजनिंग क्विज 2022: 8th December – Input-Output, Direction, Syllogism | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Reasoning Ability Quiz For FCI Phase I 2022- 26th September_110.1

Reasoning Ability Quiz For FCI Phase I 2022- 26th September_120.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *