Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO क्लर्क प्रीलिम्स 2022...

IBPS RRB PO क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 23rd July – Practice Set

IBPS RRB PO क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 23rd July – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC : Practice Set

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.

आठ व्यक्ति X, Y, Z, A, B, C, J और K समान वर्ष के चार विभिन्न महीनों अर्थात जनवरी, फरवरी, मार्च और अप्रैल में दो विभिन्न तारीखों अर्थात 17 और 28 को लेक्चर में भाग लेते हैं. 

J, X से पहले सम तिथि पर लेक्चर में भाग लेता है. X और Y के मध्य दो व्यक्ति लेक्चर में भाग लेते हैं. Z, C से पहले लेक्चर में भाग लेता है. K, Y के बाद लेक्चर में भाग लेता है. X उस महीने में लेक्चर में भाग लेता है जिसमें दिनों की संख्या सबसे कम है. Z और C के मध्य तीन व्यक्ति लेक्चर में भाग लेते हैं. Z सम संख्या वाली तिथि पर लेक्चर में भाग नहीं लेता है. B उस महीने में लेक्चर में भाग नहीं लेता है जिसमें दिनों की संख्या सबसे कम है. Y, B से पहले लेक्चर में भाग नहीं लेता है.

Q1. X और C के मध्य कितने व्यक्ति लेक्चर में भाग लेते हैं?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार

(e) कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन 28 मार्च को लेक्चर में भाग लेता है? 

(a) Y

(b) B

(c) K

(d) X

(e) Z

Q3. निम्नलिखित में से कौन X के ठीक बाद लेक्चर में भाग लेता है? 

(a) C

(b) A

(c) B

(d) Z

(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, इनमें से कौन सा इस समूह से संबंधित नहीं है? 

(a) J

(b) X

(c) A

(d) B

(e) K

Q5. निम्नलिखित में से कौन 17 अप्रैल को सेमिनार में भाग लेता है? 

(a) Y

(b) K

(c) Z

(d) A

(e) B


Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये: 

एक निश्चित कूटभाषा में 

‘where house plan army’ को ‘nl am hr ou’ के रूप में लिखा जाता है,

‘ball house birth data’ को ‘tm rb lb hr’ के रूप में लिखा जाता है, 

‘army plan register already’ को ‘ed nl am tr’ के रूप में लिखा जाता है, 

‘fade plan data ball’ को ‘tm lb nl dm’ के रूप में लिखा जाता है।

Q6. ‘Fade’ के लिए क्या कूट है? 

(a) dm

(b) nl

(c) lb

(d) tm

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q7. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘already house plan’ के लिए कूट हो सकता है? 

(a) ed   hr   rb

(b) tr   nl   hr 

(c)  rb   hr   tr

(d) ed   nl   hr

(e)  या तो (b) या (d)

Q8. ‘Register’ के लिए क्या कूट है? 

(a) tr

(b) am

(c)  nl

(d) ed

(e)  निर्धारित नहीं किया जा सकता  

Q9. ‘rb’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?

(a) House

(b) Ball

(c)  Birth

(d) Data

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q10. ‘Plan’ के लिए क्या कूट है? 

(a) am

(b) hr

(c) lb

(d) nl

(e)  निर्धारित नहीं किया जा सकता 

Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:


853        670       246      586      324       195

Q11. यदि संख्या में सभी अंकों को, संख्या के भीतर दायें से बायें घटते क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो पुनर्व्यवस्था के बाद निम्नलिखित में से कौन-सी दूसरी सबसे बड़ी संख्या होगी?

(a) 853

(b) 670

(c) 324

(d) 195

(e) 246

Q12. यदि संख्या में सभी अंकों को, संख्या के भीतर दायें से बायें बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो पुनर्व्यवस्था के बाद निम्नलिखित में से कौन-सी दूसरी सबसे छोटी संख्या होगी?

(a) 853

(b) 670

(c) 324

(d) 195

(e) 246

Q13. यदि  प्रत्येक संख्या से 9 घटाया जाता है, तो निर्मित संख्याओं में से कितनी विषम संख्याएं होंगी?

(a) एक 

(b) दो 

(c) तीन 

(d) चार 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q14. सबसे छोटी संख्या के दूसरे अंक और सबसे बड़ी संख्या के पहले अंक का गुणनफल कितना है? 

(a) 86

(b) 40

(c) 72

(d) 90

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q15. यदि सभी संख्याओं को जोड़ दिया जाता है, तो निर्मित नई संख्या के बायें से दूसरा अंक क्या होगा?

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 8

(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions:


IBPS RRB PO क्लर्क प्रीलिम्स 2022 Reasoning क्विज : 23rd July – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_80.1

Reasoning Ability Quiz For ESIC- UDC, Steno, MTS Prelims 2022- 05th March_90.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *