Latest Hindi Banking jobs   »   FCI Phase I रीजनिंग क्विज 2022...

FCI Phase I रीजनिंग क्विज 2022 : 30th November – Series

Topic – Series

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

S ¥ U H L 2 © D $ M # 8 C % B * V 5 & A W 4 P E + Q @ 7 F 6

Q1. उपरोक्त व्यवस्था में ऐसी कितनी संख्याएं हैं जिनके ठीक पहले एक व्यंजन और ठीक बाद एक प्रतीक है?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन-सा बाएं से 17वें तत्व के बाएं से 5 वें स्थान पर है?
(a) %
(b) C
(c) M
(d) #
(e) 8

Q3. यदि दी गई श्रंखला से सभी संख्याओं को हटा दिया जाए, तो कौन सा तत्व दायें छोर से 10वें स्थान पर होगा?
(a) M
(b) V
(c) B
(d) %
(e) C

Q4. यदि उपरोक्त व्यवस्था में पहले पंद्रह तत्वों को उल्टे (reverse) क्रम में लिखा जाए तो निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व दायें छोर से 22वां होगा?
(a) 2
(b) D
(c) P
(d) ©
(e) B

Q5. उपरोक्त व्यवस्था के आधार पर निम्न व्यवस्था में प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर क्या मान आना चाहिए?
U©L $C# B&V ?
(a) W+P
(b) WEQ
(c) E@7
(d) W+E
(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (6-10): निम्नलिखित अक्षरांकीय श्रृंखला का अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:

D 9 & U V # $ * H 2 8 J * 7 % S 3 2 G 8 2 4 H 1 @ 2 R 2 Y W M A 5

Q6. ऐसे कितने वर्ण है जिनके पहले और बाद में समान संख्या है?
(a) तीन
(b) दो
(c) एक
(d) चार
(e) कोई नहीं

Q7. ऐसे कितने प्रतीक हैं जिनके पहले एक संख्या और बाद में स्वर हैं?
(a) दो
(b) कोई नहीं
(c) एक
(d) चार
(e) तीन

Q8. ऐसी कितनी संख्याएँ है जिसके पहले वर्ण और बाद में प्रतीक हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं

Q9. यदि श्रृंखला से सभी संख्याओं को निकाल दिया जाता है, तो निम्नलिखित तत्वों में से कौन-सा श्रृंखला के दाएं छोर से चौदहवां तत्व है?
(a) $
(b) *
(c) &
(d) #
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. निम्नलिखित तत्वों में से कौन-सा श्रृंखला के दाएं छोर से सत्रहवें तत्व के दाएं से पांचवां है?
(a) 4
(b) H
(c) 1
(d) 2
(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (11-15): निम्नलिखित अक्षरांकीय श्रृंखला को ध्यानपूर्वक पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें:

Q @ 7 R T 8 9 % E 9 * 3 4 $ S 5 V B S * 7 B $ * G 2 8 % U 2 4 # F

Q11. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व श्रृंखला के दायें छोर से 22वां है?
(a) *
(b) 4
(c) 9
(d) 3
(e) इनमें से कोई नहीं

Q12. ऐसी कितनी संख्याएँ हैं जिनके पहले अक्षर और बाद में चिन्ह हैं?
(a) दो
(b) चार
(c) एक
(d) तीन
(e) कोई नहीं

Q13.बाएं छोर से 9वें और दायें छोर से 12वें तत्व के बीच कितने व्यंजन हैं?
(a) पांच
(b) तीन
(c) चार
(d) एक
(e) कोई नहीं

Q14.यदि श्रृंखला से सभी संख्याओं को हटा दिया जाता है, तो निम्न में से कौन सा तत्व श्रृंखला के बाएं छोर से 9वां है?
(a) $
(b) 5
(c) 4
(d) V
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. ऐसे कितने प्रतीक हैं जिनके पूर्व संख्या और बाद में स्वर हैं?
(a) तीन
(b) कोई नहीं
(c) दो
(d) चार
(e) एक

Solutions:

S1. Ans. (c)
Sol. L 2 ©, V 5 &

S2. Ans. (e)
Sol. 5th to the left of 17th from the left= (17-5) = 12th from the left. i.e., 8.

S3. Ans. (b)

S4. Ans. (d)

S5. Ans. (a)

S6. Ans. (c)
Sol. 2 R 2

S7. Ans. (c)
Sol. 9&U

S8. Ans. (b)
Sol. D 9 &, H 1 @

S9. Ans. (b)

S10. Ans. (a)

S11. Ans. (d)

S12. Ans. (c)
Sol. E9*

S13. Ans. (c)

S14. Ans. (e)

S15. Ans. (c)
Sol. 9%E, 8%U

FCI Phase I रीजनिंग क्विज 2022 : 30th November – Series | Latest Hindi Banking jobs_30.1

FCI Phase I रीजनिंग क्विज 2022 : 30th November – Series | Latest Hindi Banking jobs_40.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *