Latest Hindi Banking jobs   »   FCI Phase I रीजनिंग क्विज 2022...

FCI Phase I रीजनिंग क्विज 2022 : 18th December – Practice Set

Topic – Practice Set

Directions (1-3): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक परिवार में सात सदस्य हैं और तीन विवाहित जोड़े हैं। A, M का पिता है और K का ससुर है, K जो L का ससुर है, L जो J की पत्नी है, J जिसकी माता N है। U, L के पति की ग्रैंडमदर है।

Q1. J के सन्दर्भ में M का क्या संबंध है?
(a) पिता
(b) माता
(c) आंट
(d) सास
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है

Q2. M, K से किस प्रकार संबंधित है?
(a) भाई
(b) बहन
(c) ब्रदर-इन-लॉ
(d) सिस्टर-इन-लॉ
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता है

Q3. यदि J की आयु 23 वर्ष है, तो A की संभावित आयु क्या होगी?
(a) 30 वर्ष
(b) 20 वर्ष
(c) 60 वर्ष
(d) 25 वर्ष
(e) 22 वर्ष

Q4. एक परिवार में पाँच सदस्य हैं जिनमें दो विवाहित जोड़े हैं। X, C का पिता है, C जो D से विवाहित है। A, D का इकलौता पुत्र है। W की केवल एक पुत्री है। तो D, X से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्र
(b) पुत्री
(c) दामाद
(d) बहू
(e) ग्रैंडसन

Q5. एक आदमी की ओर इशारा करते हुए अरुणा ने कहा, “उसका इकलौता पुत्र मेरी इकलौती पुत्री का भाई है” तो अरुणा उस आदमी से कैसे संबंधित है?
(a) माता
(b) पत्नी
(c) भाई
(d) बहन
(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (6-8): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
आठ व्यक्ति K, L, M, N, 0, P, Q और R दो पीढ़ियों से हैं और चार विवाहित युगल हैं। Q और N विवाहित युगल हैं, K, O का ससुर है, O जो L की सिस्टर-इन-लॉ है। L और P विवाहित युगल हैं। P, R की बहू है। M और L समान लिंग के सहोदर हैं। N, P की माता है।

Q6. P, M से किस प्रकार संबंधित है?
(a) दामाद
(b) पुत्र
(c) सिस्टर-इन-लॉ
(d) पुत्री
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. यदि J, L की इकलौती संतान है, तो N, J से किस प्रकार संबंधित है?
(a) नानी
(b) माता
(c) आंट
(d) पिता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q8. L, K से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्र
(b) दामाद
(c) ब्रदर-इन-लॉ
(d) पिता
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (9-11): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
दस व्यक्ति अर्थात् M, N, O, P, Q, R, S, T, U और V हैं जो एक बेंच पर बैठे हैं, जिनका मुख दक्षिण दिशा की ओर है। M और T एक साथ बैठे हैं लेकिन दोनों किसी अंतिम छोर पर नहीं बैठे हैं। Q और V के बीच 4 व्यक्ति बैठे हैं। केवल दो व्यक्ति Q के बायें बैठे हैं। O, U के ठीक दायें बैठा है। P, T के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है और S, P का पड़ोसी है। U और N के बीच तीन व्यक्ति हैं, N जो बेंच के बायें छोर पर नहीं बैठे हैं।

Q9. निम्नलिखित में से कौन Q के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
(a) R
(b) M
(c) S
(d) N
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. U और M के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) चार
(b) तीन
(c) दो
(d) एक
(e) कोई नहीं

Q11. निम्नलिखित में से कौन दायें छोर पर बैठा है?
(a) P
(b) N
(c) S
(d) T
(e) V

Q12. यदि शब्द “REASONABLE” के सभी अक्षरों को वर्णानुक्रम में बाएं से दाएं इस तरह से व्यवस्थित किया जाए कि सभी स्वरों को पहले व्यवस्थित किया जाए और उसके बाद व्यंजनों को व्यवस्थित किया जाए, तो व्यवस्था के बाद O और S के बीच कितने अक्षर होंगे?
(a) दो
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) चार

Q13. यदि संख्या 639429687 में, पाँच से कम वाले प्रत्येक अंक में 1 जोड़ा जाए और पाँच से बड़े प्रत्येक अंक में से 1 घटाया जाए, तो इस प्रकार बनी संख्या में कितने अंकों की पुनरावृत्ति होगी?
(a) दो
(b) एक
(c) कोई नहीं
(d) तीन
(e) चार

Q14. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व ‘?’ के स्थान पर आना चाहिए?
DF8 HJ12 LN16 ?
(a) PR19
(b) PR18
(c) PR21
(d) PR22
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. शब्द ‘PERSPECTIVE’ में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच शब्द में उतने ही अक्षर हैं जितने कि उनके बीच अंग्रेजी वर्णमाला में हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) चार
(d) चार से अधिक
(e) तीन

Solutions:

FCI Phase I रीजनिंग क्विज 2022 : 18th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

FCI Phase I रीजनिंग क्विज 2022 : 18th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Reasoning Ability Quiz For FCI Phase I 2022- 26th September_110.1

Reasoning Ability Quiz For FCI Phase I 2022- 26th September_120.1

FCI Phase I रीजनिंग क्विज 2022 : 18th December – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_7.1