Topic – Syllogism, Puzzle, Miscellaneous
Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं. सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हुए भी आपको सभी कथनों को सत्य मानना है. सभी निष्कर्षों को पढ़िए और सर्वज्ञात तथ्यों को नज़रंदाज़ करते हुए निर्णय कीजिये कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा दिए गए कथन से तार्किक रूप से अनुसरण करता है:
Q1. कथन:
सभी फैशन, ट्रेडिशन हैं.
कुछ ट्रेडिशन, वैल्यूज हैं.
कुछ इंडियन, वैल्यूज हैं.
निष्कर्ष:
- सभी ट्रेडिशन के वैल्यूज होने की संभावना हैं.
- कुछ वैल्यूज, फैशन हैं.
III. सभी इंडियन के ट्रेडिशन होने की संभावना हैं.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल I और III अनुसरण करता है
(d) केवल III अनुसरण करता है
(e) कोई अनुसरण नहीं करता है
Q2. कथन:
कुछ एशिया, यूरोप हैं.
सभी यूरोप, अफ्रीका हैं.
कोई यूरोप, अमेरिका नहीं है.
निष्कर्ष:
- कुछ अमेरिका, एशिया हैं.
- कुछ अफ्रीका, एशिया हैं.
III. कुछ अमेरिका के अफ्रीका होने की संभावना हैं.
(a) सभी अनुसरण करते हैं
(b) केवल II और III अनुसरण करता है
(c) केवल I और III अनुसरण करता है
(d) केवल I और II अनुसरण करता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. कथन:
सभी मेनेजर, क्लर्क हैं.
सभी क्लर्क, असिस्टेंट हैं.
कोई एग्जीक्यूटिव, क्लर्क नहीं है.
निष्कर्ष:
- कुछ क्लर्क, एग्जीक्यूटिव हैं.
- कुछ असिस्टेंट, मेनेजर हैं.
III. कुछ असिस्टेंट, एग्जीक्यूटिव हैं.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल III अनुसरण करता है
(d) केवल II और III अनुसरण करता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. कथन:
कुछ सेल, डिस्काउंट हैं.
सभी डिस्काउंट, प्राइस हैं.
कोई कॉस्ट, प्राइस नहीं है.
निष्कर्ष:
- सभी सेल के डिस्काउंट होने की संभावना हैं.
- कुछ डिस्काउंट, कॉस्ट हैं.
III. सभी प्राइस के सेल होने की संभावना हैं.
(a) केवल I अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल III अनुसरण करता है
(d) केवल I और II अनुसरण करता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. कथन:
कुछ ब्लैक, ग्रे हैं.
सभी ग्रे, रेड हैं.
सभी ओलिव, रेड हैं.
निष्कर्ष:
- सभी रेड के ओलिव होने की संभावना हैं.
- कुछ ब्लैक, रेड हैं.
III. सभी रेड, ग्रे हैं.
(a) केवल I और III अनुसरण करता है
(b) केवल II अनुसरण करता है
(c) केवल I अनुसरण करता है
(d) केवल III अनुसरण करता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-10): जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
छह व्यक्ति P, Q, R, S, T और U सप्ताह के छह अलग-अलग दिनों में छुट्टी पर जा रहे हैं (सप्ताह सोमवार से शनिवार तक शुरू होता है)। जरूरी नहीं कि सभी जानकारी समान क्रम में हों।
Q और T के मध्य दो से अधिक व्यक्ति नहीं जाते हैं, T जो गुरुवार को जाता है। T और U के बीच दो व्यक्ति जाते हैं। Q और P के बीच एक से अधिक व्यक्ति जाते हैं। U और R के बीच उतने ही व्यक्ति हैं जितने R और P के बीच हैं। Q शनिवार को नहीं जाता है।
Q6. Q और P के मध्य कितने व्यक्ति जाते हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) दो
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन P के ठीक पहले जाता है?
(a) T
(b) R
(c) Q
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से कौन मंगलवार को जाता है?
(a) U
(b) T
(c) Q
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. U से पहले कितने व्यक्ति जाते हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) चार
(d) पांच
(e) कोई नहीं
Q10. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सत्य है?
(a) सोमवार-Q
(b) बृहस्पतिवार-R
(c) मंगलवार-U
(d) शुक्रवार-P
(e) कोई सत्य नहीं है
Q11. शब्द ‘CRACKER’ में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के बीच उतने ही अक्षर हैं जितने अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच हैं?
(a) एक
(b) तीन
(c) चार
(d) दो
(e) कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित में से कौनसा शब्द “DECLARATION’ के दूसरे, तीसरे, छठे और सातवें अक्षरों से बने अर्थपूर्ण शब्द के दायें छोर से तीसरा अक्षर है। यदि एक से अधिक शब्द बनते हैं तो आपका उत्तर Z होगा?
(a) C
(b) E
(c) A
(d) Z
(e) R
Direction (13-15): दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें।
एक व्यक्ति अपने घर से पूर्व दिशा की ओर चलना शुरू करता है, 20 मीटर चलने के बाद वह दाएं मुड़ता है और 15 मीटर चलता है और बिंदु C पर पहुंचता है। बिंदु C से वह दाएं मुड़ता है और 10 मीटर चलता है और फिर अपने बाएं मुड़ता है और अंतिम बिंदु E तक पहुंचने के लिए 5 मीटर चलता है।
Q13. बिंदु E के सन्दर्भ में उसके घर की दिशा क्या है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) उत्तर पश्चिम
(d) दक्षिण पूर्व
(e) पश्चिम
Q14. यदि बिंदु A, बिंदु C से 2मी पूर्व में है, तो E और A के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?
(a) 10 मी
(b) 15 मी
(c) 25 मी
(d) 13 मी
(e) 7 मी
Q15. अंतिम स्थिति से बिंदु C किस दिशा में है?
(a) उत्तर पूर्व
(b) पूर्व
(c) उत्तर
(d) पश्चिम
(e) दक्षिण-पश्चिम
Solutions:






Rajasthan 4th Grade Result Cut Off 2025:...
RSSB 4th Grade Vacancy 2025-26: 53,749 प...
RSSB चतुर्थ श्रेणी रिजल्ट मेरिट लिस्ट डा...



