Home   »   Reasoning Ability Quiz For Bank Foundation...

Reasoning Ability Quiz For Bank Foundation 2023- 31st January

Topic – Seating Arrangement, Puzzle, Inequality

Direction (1-5): निम्नलिखित आँकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और तदनुसार प्रश्नों के उत्तर दें।

नौ व्यक्ति एक वृत्ताकार मेज के चारो ओर केंद्र की ओर मुख करके बैठे हैं। जतिन और रोहन के बीच तीन व्यक्ति बैठे हैं। गिरीश और रोहन के बीच एक व्यक्ति बैठा है। जतिन के दाएं और बाएं दोनों ओर से गिने जाने पर, जतिन और गिरीश के बीच एक से अधिक व्यक्ति बैठे हैं, । नितिन, गिरीश के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। जहीर, तुषार के ठीक दायें नहीं बैठा है। लोकेश, जतिन का निकटतम पड़ोसी है. तुषार और लोकेश के बीच एक व्यक्ति बैठा है। प्रवीण और ओम के मध्य एक व्यक्ति बैठा है, ओम जो नितिन का निकटतम पड़ोसी नहीं है.

Q1. जहीर के दायें से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) रोहन
(b) लोकेश
(c) ओम
(d) जतिन
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन नितिन के निकटतम पडोसी हैं?
(a) ज़हीर, गिरीश
(b) प्रवीण, ओम
(c) जतिन, लोकेश
(d) प्रवीण, जतिन
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. यदि रोहन, गिरीश से संबंधित है और जतिन, ज़हीर से संबंधित है तो तुषार _____ से संबंधित है?
(a) प्रवीण
(b) ओम
(c) गिरीश
(d) नितिन
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. प्रवीण से लोकेश का स्थान क्या है?
(a) दाएं से पांचवां
(b) बाएं से तीसरा
(c) दाएं से तीसरा
(d) बाएं से दूसरा
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित में से सही कथन/कथनों को खोजें।
I. जहीर के दायें से गिने जाने पर, रोहन और जहीर के बीच एक व्यक्ति बैठा है।
II. नितिन और गिरीश निकटतम पडोसी हैं.
III. लोकेश, ओम के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है।
(a) दोनों I और III
(b) केवल I
(c) दोनों I और II
(d) सभी सत्य हैं
(e) कोई सत्य नहीं है

Directions (6-10): इन प्रश्नों में दिए गए कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य सम्बन्ध दर्शाया गया है। कथनों पर आधारित दो निष्कर्ष दिए गए हैं, उचित उत्तर चुनिए:
(a) यदि केवल निष्कर्ष I सत्य है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II सत्य है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II सत्य है
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही निष्कर्ष II सत्य है
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों सत्य हैं

Q6. कथन: A>B, D≤E, C≥F=G, B≤C=D
निष्कर्ष: I. B≥G
II. E≥G

Q7. कथन: T>S≤Q, T≥U=V, H≥T
निष्कर्ष: I. U≤H
II. S<H

Q8. कथन: A>B≥L, R>B=H
निष्कर्ष: I. A<L
II.R>L

Q9. कथन: P>K=L, P≤S<Q, T>K
निष्कर्ष: I.Q>K
II.Q<T

Q10. कथन: P<H, V≥S>H, N≥V
निष्कर्ष: I. N≥P
II. S>P

Direction (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।
पहले 11 विषम संख्याएँ नीचे से ऊपर तक लिखी जाती हैं। शब्द ‘MATH’ के अक्षर 3 के प्रत्येक गुणज के सामने वर्णानुक्रम में लिखे गए हैं (नीचे से ऊपर तक एक संख्या के सामने एक अक्षर)। V, M के निकट है। V और B के बीच दो अक्षर हैं। B, M से ऊपर नहीं है। V और R के बीच एक अक्षर है। X, P के नीचे रखा गया है। P को नीचे से दी गई तीसरी अभाज्य संख्या में रखा गया है। Z को अभाज्य संख्या पर नहीं रखा गया है। C को R के नीचे नहीं रखा गया है।

Q11. दी गई श्रृंखला में 9 और 17 के सामने के अक्षरों के बीच वर्णमाला श्रृंखला में कितने स्वर हैं?
(a) पांच
(b) दो
(c) कोई नहीं
(d) एक
(e) तीन

Q12. दी गई श्रृंखला में X और R के बीच कितने अक्षर हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) पाँच

Q13. दी गई श्रंखला में सबसे नीचे कौन सा अक्षर रखा गया है?
(a) R
(b) Z
(c) H
(d) B
(e) P

Q14. वर्णमाला श्रृंखला में 5 और 21 के सामने अक्षरों के बीच कितने व्यंजन हैं?
(a) चार
(b) पाँच
(c) एक
(d) सात
(e) तीन

Q15. 5, 7, 9, 11 और 15 के सामने अक्षरों का प्रयोग करके कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाए जा सकते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions:

 Reasoning Ability Quiz For Bank Foundation 2023- 31st January |_50.1

Reasoning Ability Quiz For Bank Foundation 2023- 31st January |_60.1

Reasoning Ability Quiz For Bank Foundation 2023- 31st January |_70.1

Reasoning Ability Quiz For Bank Foundation 2023- 31st January |_80.1

Reasoning Ability Quiz For Bank Foundation 2023- 31st January |_90.1

FAQs

Topic Of Quiz

Seating Arrangement, Puzzle, Inequality

Thank You, Your details have been submitted we will get back to you.

Leave a comment

Your email address will not be published.