Latest Hindi Banking jobs   »   Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 –...

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 18th March

Topic – Practice Set

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
सात व्यक्ति सप्ताह के सात अलग-अलग दिनों में यात्रा के लिए जा रहे हैं (सोमवार से रविवार). उन सभी के पास अलग-अलग कारें हैं अर्थात SX4, Venue, Figo, Amaze, Baleno, Swift और Tiago. आवश्यक नहीं कि दी गई जानकारी इसी क्रम में हो.
वह व्यक्ति जिसके पास Swift है वह O के ठीक पहले जाता है. O और P जिसके पास venue है उनके मध्य तीन से अधिक व्यक्ति जाते हैं. P मंगलवार को नहीं जाता है. Swift और baleno वाले व्यक्ति के मध्य दो व्यक्ति जाते हैं. J जिसके पास SX4 है उसके पहले और बाद में समान संख्या में व्यक्ति जाते हैं. K और J के मध्य उतने ही व्यक्ति जाते हैं जितने J और O के मध्य जाते हैं. N जिसके पास Amaze है वह L जिसके पास Tiago है उसके पहले जाता है. M के पास figo नहीं है. P, Swift वाले व्यक्ति से पहले जाता है.

Q1. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति शुक्रवार को जाता है?
(a) M
(b) O
(c) J
(d) L
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति J के ठीक पहले जाता है?
(a) P
(b) K
(c) M
(d) O
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति रविवार को जाता है?
(a) वह व्यक्ति जिसके पास Figo है
(b) वह व्यक्ति जिसके पास Sx4 है
(c) वह व्यक्ति जिसके पास Swift है
(d) वह व्यक्ति जिसके पास Tiago है
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं, आपको दिए गए विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करना है जो इस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) P-Amaze
(b) K-SX4
(c) N-Swift
(d) M-Tiago
(e) N-Figo

Q5. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति के पास Figo है?
(a) P
(b) N
(c) J
(d) O
(e) K

Directions (6-10): दी गयी जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में, :
‘smart test pictures’ को ‘xe zh hx’ लिखा जाता है,
‘Work standard airport’ को ‘ha dx da’ लिखा जाता है,
‘pictures airport Work’ को ‘dx xe da’ लिखा जाता है,
‘smart pictures Work’ को ‘xe hx da’ लिखा जाता है,

Q6. दी गयी कूटभाषा में ‘pictures airport’ को क्या लिखा जाता है?
(a) hx zh
(b) xe dx
(c) da ha
(d) dx da
(e) इनमें से कोई नहीं

Q7. निम्न में से ‘standard’ को क्या लिखा जाता है?
(a) ha
(b) hx
(c) dx
(d) da
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. दी गयी कूटभाषा में ‘smart’ के लिए क्या कूट है?
(a) ha
(b) zh
(c) hx
(d) da
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. दी गयी कूटभाषा में ‘Work pictures’ के लिए क्या कूट है?
(a) ha da
(b) hx dx
(c) dx da
(d) da xe
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. दी गयी कूटभाषा में ‘test smart aim’ के लिए क्या कूट है?
(a) da dx ha
(b) zh ma hx
(c) zh zh ta
(d) ha hx da
(e) इनमें से कोई नहीं

Direction (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है:

इनपुट: 59 12 48 83 25 96 61 72 36
चरण I: 13 59 48 83 96 61 72 36 23
चरण II: 37 13 48 83 96 61 72 23 57
चरण III: 49 37 13 83 96 72 23 57 59
चरण IV: 73 49 37 13 96 23 57 59 81
चरण V: 97 73 49 37 13 23 57 59 81
चरण V अंतिम चरण है

इनपुट: 47 84 18 65 22 93 33 52 77

Q11. चरण V में 53 और 75 के बाएं से दूसरे तत्व के मध्य कितनी संख्याएं हैं?
(a) एक
(b) तीन से अधिक
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) दो

Q12. चरण III में बाएं छोर से तीसरे तत्व और 77 के मध्य कितनी संख्याएं हैं?
(a) एक
(b) तीन से अधिक
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) दो

Q13. अंत से दूसरे चरण में बाएं छोर से 23 का क्या स्थान है?
(a) पहले
(b) पाँचवें
(c) दूसरे
(d) तीसरे
(e) छठे

Q14. निम्नलिखित में से कौन सी संख्या चरण II में 77 के बाएं से पांचवें स्थान पर है?
(a) 19
(b) 23
(c) 65
(d) 93
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. चरण IV में 23 और 31 के मध्य की संख्याओं का योग क्या है?
(a) 105
(b) 87
(c) 112
(d) 120
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions:

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 18th March | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 18th March | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Solutions (11-15):
Sol. In this input output question numbers are arranged in ascending order from both the ends such as even number arranged from the left end added by 1 from right to left and odd number arranged from the right end subtracted by 2 from left to right.

Input: – 47 84 18 65 22 93 33 52 77
Step I: 19 47 84 65 22 93 52 77 31
Step II: 23 19 84 65 93 52 77 31 45
Step III: 53 23 19 84 93 77 31 45 63
Step IV: 85 53 23 19 93 31 45 63 75
Step V: 85 53 23 19 31 45 63 75 91

S11. Ans.(c)
S12. Ans.(e)
S13. Ans.(d)
S14. Ans.(a)
S15. Ans.(c)

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 18th March | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 18th March | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023 – 18th March | Latest Hindi Banking jobs_7.1

FAQs

FILE

Bank Foundation रीजनिंग क्विज 2023