TOPIC: Practice Set
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दी जाती है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है:
इनपुट: army 31 choose another 22 47 world 11 62 epic 35
चरण I: 11 army 31 choose another 22 47 world 62 35 epic
चरण II: 11 31 army choose another 22 47 62 35 world epic
चरण III: 11 31 47 army another 22 62 35 choose world epic
चरण IV: 11 31 47 22 army 62 35 another choose world epic
चरण V: 11 31 47 22 35 62 army another choose world epic
चरण V उपर्युक्त व्यवस्था का अंतिम चरण है। उपर्युक्त दिए गए चरणों में अनुसरण किये गए नियमों के अनुसार, दिए गए इनपुट के लिए निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में उपयुक्त चरण ज्ञात कीजिये।
इनपुट: visit 17 48 grand black 23 opinion 61 25 science 16
Q1. चरण IV में निम्न में से कौन-सा तत्व बाएं सिरे से तीसरे तत्व तथा दायें सिरे से पांचवें तत्व के ठीक मध्य में है?
(a) 48
(b) black
(c) visit
(d) grand
(e) 16
Q2. In step II, ‘17’ is related to ‘black’ and ‘visit’ is related to ‘61’. In the same way ‘opinion’ is related to?
चरण II में, ‘17’ का सम्बन्ध ‘black’ से है और ‘visit’ का सम्बन्ध ‘61’ से है. इसी प्रकार ‘opinion’ का सम्बन्ध किससे है?
(a) 25
(b) grand
(c) 23
(d) science
(e) 48
Q3. निम्न में से किस चरण में तत्व “48 25 opinion” समान क्रम में देखे गये हैं?
(a) चरण I
(b) चरण IV
(c) चरण III
(d) चरण II
(e) ऐसा कोई चरण नहीं है
Q4. चरण II में, बाएं सिरे से चौथे तत्व तथा दायें सिरे से तीसरे तत्व का योग क्या है?
(a) 79
(b) 88
(c) 37
(d) 80
(e) 64
Q5. निम्न में से कौन सा तत्व चरण III में दायें सिरे से छठे तत्व के बाएं से तीसरे स्थान पर होगा?
(a) 61
(b) visit
(c) black
(d) 16
(e) 48
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और सामान्यतः ज्ञात तथ्यों की उपेक्षा करते हुए निर्णय करें कि दिए गए कथनों में से कौन सा निष्कर्ष तार्किक रूप से दिए गए कथनों का अनुसरण करता है:
Q6. कथन: कुछ मिनट घंटे हैं
कोई घंटा दिन नहीं है
कम से कम दिन सप्ताह है
निष्कर्ष:
I. कुछ दिन के मिनट होने की सम्भावना है
II. कुछ सप्ताह घंटे नहीं है
III. कोई दिन सप्ताह नहीं है
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
(d) यदि केवल निष्कर्ष III अनुसरण करता है।
(e) कोई अनुसरण नहीं करता है।
Q7. कथन: कोई अर्थ मार्स नहीं है
सभी वीनस मार्स हैं
सभी वीनस जुपिटर हैं
निष्कर्ष:
I. कम से कम कुछ जुपिटर अर्थ नहीं हैं
II. कोई अर्थ जुपिटर नहीं है
III. कोई वीनस अर्थ नहीं है
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि निष्कर्ष II और III अनुसरण करते हैं।
(c) यदि केवल निष्कर्ष I और III अनुसरण करता है।
(d) यदि निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. कथन: केवल कुछ विंड ब्रीज हैं
कुछ एयर पेड़ हैं
सभी एयर ब्रीज हैं
निष्कर्ष:
I. सभी विंड के एयर होने की सम्भावना है .
II. सभी ब्रीज के विंड होने की सम्भावना है .
III. कुछ पेड़ के ब्रीज होने की सम्भावना है .
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करते हैं।
(c) यदि केवल निष्कर्ष III अनुसरण करता है।
(d) यदि निष्कर्ष II और III अनुसरण करते हैं।
(e) कोई अनुसरण नहीं करता
Q9. कथन: केवल ट्रेजर जेम्स हैं
केवल कुछ ट्रेजर सोना हैं
कोई ट्रेजर आभूषण नहीं हैं
निष्कर्ष:
I. सभी ट्रेजर के सोना होने की सम्भावना है .
II. सभी आभूषण सोना हैं
III. कुछ सोना आभूषण नहीं हैं .
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करते हैं।
(c) यदि केवल निष्कर्ष III अनुसरण करता है।
(d) यदि निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. कथन: केवल कुछ मजेंटा ओलिव हैं.
कोई मजेंटा ओरेंज नहीं है
कोई ब्लैक ओलिव नहीं है
निष्कर्ष:
I. कुछ ब्लैक के ओरेंज होने की सम्भावना है .
II. सभी मजेंटा के ओलिव होने की सम्भावना है .
III. कुछ मजेंटा ब्लैक है.
(a) यदि केवल निष्कर्ष I और III अनुसरण करते हैं।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करते हैं।
(c) केवल निष्कर्ष II और या तो I या III अनुसरण करता है।
(d) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए.
आठ व्यक्ति A, B, C, D, E, F, G और H एक सीधी रेखा में बैठे हैं लेकिन आवश्यक नहीं की इसी क्रम में हों. उनमें से कुछ दक्षिण की ओर उन्मुख हैं जबकि कुछ उत्तर की ओर उन्मुख हैं. आलू और फली पसंद करने वाले व्यक्ति के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं. E के निकटतम पड़ोसी विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं. (अर्थात यदि E का एक पडोसी उत्तर की ओर उन्मुख है तो दूसरा दक्षिण की ओर उन्मुख होगा और इसके विपरीत). G, A के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है A जिसे खीरा या फली पसंद नहीं है. A, H का निकटतम पडोसी नहीं है. वह व्यक्ति जो H के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है उसे टमाटर पसंद है. न तो A न ही F पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है. F के दोनों निकटतम पड़ोसी उत्तर दिशा की ओर उन्मुख हैं. D, B के ठीक बाएं स्थान पर बैठा है. पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्तियों को न तो हरी मिर्च पसंद है न ही गाजर पसंद है. G के निकटतम पडोसी विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं. पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं. H जो दक्षिण की ओर उन्मुख है उसे गाजर पसंद नहीं है. H, C के बाएं से चौथे स्थान पर बैठा है, C जिसे नींबू पसंद है. C पंक्ति के अंतिम छोर में से किसी एक पर बैठा है. H के दोनों निकटतम पड़ोसी उत्तर दिशा की ओर उन्मुख हैं तथा उन्हें आलू और पत्ता गोभी पसंद है.
Q11. निम्नलिखित में से कितने व्यक्ति उत्तर दिशा की ओर उन्मुख हैं?
(a) तीन
(b) चार
(c) छ
(d) पाँच
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. फली पसंद करने वाले के बाएं से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
(a) C
(b) B
(c) G
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. B और A के मध्य कितने व्यक्ति उत्तर दिशा की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(d) एक
(e) चार
Q14. A के ठीक बाएं स्थान पर कौन बैठा है?
(a) C
(b) E
(c) H
(d) B
(e) F
Q15. निम्नलिखित में से कौन G के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है?
(a) वह व्यक्ति जिसे फली पसंद है
(b) A
(c) C
(d) या तो (a) या (c)
(e) कोई नहीं
Solutions: