Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Assistant : RBI असिस्टेंट 2020...

RBI Assistant : RBI असिस्टेंट 2020 अधिसूचना,परीक्षा तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी


भारतीय रिजर्व बैंक(Reserve Bank Of India) ने RBI Assistant 2020 Main Exam date जारी कर दी हैं जिसके अनुसार मेंस परीक्षा  का आयोजन 22 नवंबर 2020 को किया  जायेगा. उम्मीदवार बेसब्री से परीक्षा तिथि जारी होने का इंतज़ार कर रहे थे. RBI Assistant mains exam date 2020 को RBI की ऑफिसियल वेबसाइट में जारी किया  गया है. आपको बता दें पहले मेंस परीक्षा का आयोजन 29 मार्च 2020 को होने वाला था पर कोरोना संकट के चलते गित कर दी गई थी. जो उम्मीदवार 14 और 15 फरवरी 2020 को होने वाली RBI Assistant prelims 2020 परीक्षा में सफल हुए हैं उन्हें मेंस परीक्षा में बैठने का  मौका मिलेगा. उम्मीदवारों को अपनी प्रिपरेशन शुरू कर देनी चाहिए. 
उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक की मदद से RBI ASSISTANT PRELIMS RESULT 2020 का PDF डाउनलोड कर सकते हैं और जाँच कर साकते हैं कि वो सफल हुए है या नहीं. यह प्रीलिम्स परीक्षा के लिए RBI ASSISTANT RESULT 2020 मार्च के पहले सप्ताह में जारी किया गया था.

RBI ASSISTANT PRELIMS RESULT 2020 


भारतीय रिजर्व बैंक, देश का केंद्रीय बैंक है। बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी की इच्छा रखने वाले लोगों में RBI पहली पसंद हैं। जिसके लिए प्रत्येक वर्ष लाखों अभ्यार्थी आवेदन करते हैं। जो उम्मीदवार भविष्य में बैंकर बनना चाहता है, वह भारतीय रिज़र्व बैंक का एक कर्मचारी बन कर अपने व्यावासिक जीवन की शुरुआत करते है। इसमें कोई संदेह नहीं है, यह नौकरी एक व्यक्ति को जीवन में सफल होने के कई अवसर प्रदान प्रदान करती है। लेकिन इसे प्राप्त करना उतना ही कठिन है। जिसकी वजह है, रिज़र्व बैंक द्वारा बहुत कम रिक्तियां निकाली जाती है और लाखों लोग इस नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षा में बैठते हैं।


RBI  असिस्टेंट  2019-20 अधिसूचना


RBI ने वर्ष 2019-20 में RBI असिस्टेंट की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। RBI ऑफिसियल नोटीफिकेशन के अनुसार वर्ष 2019-2020 में कुल 926 उम्मीदवारों की भर्ती असिस्टेंट के रूप में भारतीय रिजर्व बैंक में होगी। RBI असिस्टेंट भर्ती परीक्षा ऑनलाइन मोड पर आयोजित की जाती है। दो चरण में प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा होगी, उसके बाद LPT परीक्षा होगी, जिसके माध्यम से क्षेत्रीय भाषा में आपकी पकड़ की जांच की जाएगी, इस लिए आपको आवेदन के समय यह ध्यान देना चाहिए कि उस क्षेत्र से ही आवेदन करें, जहाँ की क्षेत्रीय भाषा आपको अच्छे से लिखनी, पढ़नी और बोलनी अच्छे आती है। RBI ने RBI असिस्टेंट प्रारंभिक परीक्षा में अनुभागीय समय की शुरुआत की है। RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा इस वर्ष 14 और 15 फरवरी 2020 को होगी।

RBI असिस्टेंट भर्ती अधिसूचना 2019

क्या है नया 

RBI असिस्टेंट भर्ती के पहले चरण – प्रीलिम्स परीक्षा के लिए 1 घंटे का समग्र समय  है। इस वर्ष RBI ने RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा में अनुभागीय समय की शुरुआत की है। इससे पहले पिछली RBI असिस्टेंट भर्ती में मेंस परीक्षा में  अनुभागीय समय की शुरुआत की गई थी,  इसके अलावा 2017 से पहले, आरबीआई असिस्टेंट मेन्स परीक्षा के लिए 120 मिनट (2 घंटे) का समग्र समय तय किया गया था। 2017 के बाद से RBI ने RBI असिस्टेंट मेंस परीक्षा के लिए न केवल अनुभागीय समय की शुरुआत की है, बल्कि समय को 120 मिनट से बढ़ाकर 135 मिनट कर दिया।


RBI सहायक 2019-20 भर्ती के लिए महत्वपूर्ण तिथियां


इवेंट्स  तिथियाँ 
आवेदन के ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन की शुरूआत  23 दिसम्बर 2019
आवेदन देने की अंतिम तिथि 24 जनवरी 2020
आवेदन में एडिट करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी 2020
अपने आवेदन का प्रिंटआउट निकलने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2020
RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा की तिथि (अस्थायी)  14 और 15 फरवरी 2020
RBI असिस्टेंट मेन्स परीक्षा तिथि (अस्थायी) 22 नवम्बर 2020

RBI असिस्टेंट 2019-20 के लिए परीक्षा पैटर्न 


इस भर्ती प्रक्रिया का पहला चरण- प्रीलिम्स परीक्षा के लिए 1 घंटे (60 मिनट) की समग्र समय सीमा निर्धारित की गई है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार,  RBI सहायक प्रारंभिक परीक्षा में भी अनुभागीय समय सीमा है। यहां प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा के लिए RBI सहायक 2019 परीक्षा पैटर्न दिया गया है:

RBI असिस्टेंट 2019 प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न 

Serial Number Name of Test No. of Question Maximum Marks Duration
1. English Language 30 30 20 मिनट 
2. तार्किक क्षमता  35 35 20 मिनट 
3. संख्यात्मक अभियोग्यता  35 35 20 मिनट 
कुल  100 100 60 मिनट 


RBI असिस्टेंट 2019 मेंस परीक्षा पैटर्न 


क्र. संख्या  विषय  प्रश्नों की संख्या   अधिकतम अंक समय-सीमा 
1. English Language 40 40 30 मिनट 
2. तार्किक क्षमता  40 40 30 मिनट 
3. कंप्यूटर ज्ञान  40 40 30 मिनट 
4. सामान्य जागरूकता  40 40 25 मिनट 
5. संख्यात्मक अभियोग्यता  40 40 20 मिनट 
कुल  200 200 135 मिनट 
नोट: RBI असिस्टेंट भर्ती प्रक्रिया में अनुभागीय कट-ऑफ और अनुभागीय समय है। इसलिए उम्मीदवार को सभी वर्गों को समान महत्व देना चाहिए।

RBI असिस्टेंट भर्ती प्रक्रिया में साक्षात्कार का चरण नहीं है, लेकिनऑनलाइन मेंस परीक्षा के आधार पर चयनित उम्मीदवारों को भाषा प्रवीणता परीक्षा (LPT) देनी होगी। भाषा प्रवीणता परीक्षा संबंधित राज्य की आधिकारिक / स्थानीय भाषा में आयोजित की जाएगी, जिसकी विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है। आधिकारिक / स्थानीय भाषा की परीक्षा में जो उम्मीदवार सफलता प्राप्त नहीं करेंगे,  उन्हें चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा।

कार्यालय के अनुसार स्थानीय भाषा इस प्रकार है:
क्षेत्र  LPT के लिए भाषा 
अहमदाबाद गुजराती
बेंगलुरु  कन्नड़
भोपाल हिंदी
भुवनेश्वर उड़िया
चंडीगढ़ पंजाबी / हिंदी
चेन्नई तमिल
गुवाहाटी असमिया / बंगाली / खासी / मणिपुरी / बोडो / मिजो
हैदराबाद तेलुगु
जयपुर  हिंदी
जम्मू उर्दू / हिंदी / कश्मीरी
कानपूर और लखनऊ हिंदी
कोलकाता बंगाली / नेपाली
मुंबई मराठी / कोंकणी
नागपुर मराठी / हिंदी
नई दिल्ली  हिंदी
पटना  हिंदी / मैथिली
तिरुवनंतपुरम मलयालम




RBI असिस्टेंट 2019-20 के लिए रिक्तियों की कुल संख्या


RBI सहायक 2019 की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, देश में बैंक के विभिन्न कार्यालयों में सहायक के पद के लिए इस वर्ष कुल 926 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। पूरे देश में RBI कार्यालयों की आवश्यकतानुसार रिक्तियां जारी की जाती हैं।
कुल रिक्तियां – 926 

RBI Assistant : RBI असिस्टेंट 2020 अधिसूचना,परीक्षा तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी | Latest Hindi Banking jobs_2.1


RBI सहायक 2019-20 के लिए योग्यता मापदंड


RBI असिस्टेंट 2019 की योग्यता मापदंड में शैक्षिक के साथ-साथ आयु मापदंड भी है। नीचे विवरण पढ़ें।
1. शैक्षिक योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक या इसके समकक्ष डिग्री होना आवश्यक है। SC / ST / PWD वर्ग से संबंधित उम्मीदवार के लिए, कुल उत्तीर्ण अंक प्राप्त करने है। 

2. आयु : (1 दिसम्बर 2019 तक )

न्युन्ताम्म आयुसीमा : 20 वर्ष
अधिकतम आयुसीमा : 28 वर्ष


अन्य श्रेणियों के लिए आयु में छूट

वर्ग  आयु में छूट
SC/ST 5 वर्ष 
OBC 3 वर्ष
PwD  सामान्य के लिए 10 वर्ष , OBC के लिए 13 वर्ष और SC/ST के लिए 15 वर्ष 
पूर्व सैनिक सशस्त्र बलों को अपनी सेवा प्रदान करने वाले उम्मीदवारों को + 3 वर्ष अतिरिक्त (50 वर्ष तक)
तलाकशुदा महिलाओं / विधवाओं / महिलाओं, जो न्यायिक रूप से अलग हो गई और फिर से शादी नहीं की  10 वर्ष 
उम्मीदवार जो 1 जनवरी 1980 से 31 दिसंबर 1989 की अवधि के बीच जम्मू और कश्मीर राज्य के निवासी थे 5 वर्ष
अभ्यर्थी, जिन्हें RBI में कार्य करने का अनुभव है  अनुभव के वर्ष (अधिकतम 3 वर्ष)
RBI असिस्टेंट 2019-20 के लिए आवेदन शुल्क 

RBI सहायक 2019 परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क:

1. SC/ ST/ PWD/EXS के लिए Rs. 50.
2. OBC/ सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए Rs. 450.

RBI असिस्टेंट 2019-20 सिलेबस

RBI असिस्टेंट परीक्षा का सिलेबस किसी भी अन्य बैंकिंग परीक्षा के करीब ही माना जा सकता है.  हमने पूर्व में हुईं परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों के आधार पर आपको टॉपिक की टेबल दी है . हालांकि, RBI परीक्षा के लिए सिलेबस की जानकारी उपलब्ध नहीं कराता है.  इसलिए, एक गहन विश्लेषण के बाद हमने  RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स और मेंस  2019-20 के लिए विस्तृत पाठ्यक्रम साझा किया है. जिसका लिंक हम यहाँ उपलब्ध करा रहे हैं – 


RBI असिस्टेंट सिलेबस 2019-20 : प्रीलिम्स एवं मेंस परीक्षा


RBI असिस्टेंट  कट ऑफ़


भारतीय रिजर्व बैंक अथॉरिटी, RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स ( योग्यता ) और मेंस परीक्षा ( फ़ाइनल कट ऑफ ) दोनों की कट ऑफ जारी करती है। मेंस परीक्षा में उन उम्मीदवारों को बैठने का मौका मिलेगा, जो प्रीलिम्स में  साफलता प्राप्त करेंगे। फ़ाइनल मेरिट लिस्ट में केवल उन अभ्यर्थीयों को शामिल किया जायेगा, जो मेंस परीक्षा 2019-2020  में कुल और सेक्शनल दोनों कट ऑफ क्लियर करेंगे, उन्हें फ़ाइनल रूप से चयनित किया जायेगा। अगर आप इस परीक्षा में बैठने वाले हैं तो आपको गत RBI असिस्टेंट परीक्षा की कटऑफ की जांच करनी चाहिए।

RBI असिस्टेंट स्टडी प्लान 

RBI  असिस्टेंट भर्ती के लिए उम्मीदवारों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी होगी और अपना बेस्ट देने के लिए तैयार होंगे. Adda247 हमेशा उम्मीदवारों की मदद करने का प्रयास करता है हम उम्मीदवारों की तैयारी में मदद करने के लिए समय समय पर स्टडी प्लान उपलब्ध कराते हैं जिससे उम्मीदवार बेहतर तरीके से अपनी तैयारी कर सके. RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 14 व 15 फरवरी को होने वाला है. जिसके लिए हमने स्टडी प्लान लाँच किया है उसका लिंक यहाँ उपलब्ध करा रहे हैं. प्रीलिम्स परीक्षा के बाद मेंस परीक्षा की तैयरी के लिए भी हम स्टडी प्लान उपलब्ध कराएँगे. आपनी प्रिपरेशन को बेहतर ढंग से आगे बढ़ाने के लिए https://hindi.bankersadda.com/ के साथ बने रहें. 
 
परीक्षा पैटर्न को समझने के लिए आपको पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों पर भी एक नजर डाल लेनी चाहिए. इससे प्रश्नों के स्तर और पैटर्न का  पता चलेगा. 



RBI असिस्टेंट 2019 रिजल्ट

RBI असिस्टेंट मेंस और प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट परीक्षा के बाद 15 से 20 दिनों तक जारी कर दिया जायेगा। परीक्षा का रिजल्ट जारी होते ही हम उसे यहाँ उपलब्ध करा देंगे। परीक्षा रिजल्ट या अन्य किसी भी अपडेट के लिए बैंकर्सअड्डा के साथ बने रहें

Register here to get free study material for RBI Assistant 2019-20