Latest Hindi Banking jobs   »   RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स क्वांट क्विज़ :...

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स क्वांट क्विज़ : 5 जनवरी 2020

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स क्वांट क्विज़ : 5 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_3.131 दिसंबर RBI असिस्टेंट क्वांट क्विज़

परीक्षा में बढ़ते स्तर के साथ, संख्यात्मक अभियोग्यता अयोग्य अड़चन बन गई है। आम तौर पर, इस खंड में पूछे जाने वाले प्रश्न गणनात्मक और लंबे होते हैं जिसमें समय भी अधिक लगता  हैं। यह विषय आपको परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करवा सकता है, यदि आप हमेशा अपनी सटीकता, गति और समय का ध्यान रखते हैं। सटीकता सबसे ज्यादा मायने रखती है। हमने इस अनुभाग को तैयार करने के लिए एक अच्छी तरह से परिभाषित RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा के लिए  बेहतर स्टडी प्लान  प्रदान किया है। आप अपनी बेसिक्स कॉन्सेप्ट्स को स्पष्ट करने के लिए स्टडी नोट्स से भी तैयारी कर सकते हैं। यहाँ 05 जनवरी 2020 की  संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी प्रदान की जा रही है जिससे आप अपनी आगामी RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा 2019 के लिए अपनी तैयारी का परिक्षण कर सकते हैं: 

Q1. एक मिश्रण में, पानी और दूध का अनुपात 5:8 है। 26 लीटर मिश्रण को दूध के साथ प्रतिस्थापित किया जाता है, जिसके कारण अंतिम मिश्रण में पानी और दूध का अनुपात 10:29 हो जाता है। दूध की आरंभिक मात्रा कितनी है?
(a)48 लीटर
(b)30 लीटर
(c)58 लीटर
(d)42 लीटर
(e)52 लीटर

Q2. P, Q और R एक कार्य को अकेले क्रमशः 16 दिनों, 24 दिनों और 32 दिनों में कर सकते हैं। यदि वे एक साथ कार्य करना आरम्भ करते हैं, तो वे कार्य को कितने दिनों में पूरा होगा? 
(a) 5 दिन
(b) 8 दिन
(c) 12 दिन
(d) 96/13 दिन
(e) 95/11 दिन


Q3. रवि एक कार्य का तीन-चौथाई 27/2 घंटों में कर सकता है, जबकि हीरा उसी कार्य का दो-तिहाई 8 घंटों में पूरा कर सकता है। यदि वे दोनों एक साथ कार्य करना आरम्भ करते हैं, तो कार्य कितने समय में पूरा होगा?
(a) 8 घंटे
(b) 7.2 घंटे
(c) 8.4 घंटे
(d) 9 घंटे
(e) 9.2 घंटे

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स क्वांट क्विज़ : 5 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q5. एक कार्य को 40 पुरुष और 20 महिलाएं, 12 दिनों में कर सकते हैं और एक पुरुष की कार्यक्षमता का एक महिला की कार्यक्षमता से अनुपात 2:3 है, तो 7 दिनों में कार्य का आधा भाग करने में कितने पुरुषों की आवश्यकता होगी?
(a)70
(b)35
(c)30
(d)60
(e)45

Directions (6-10): – निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स क्वांट क्विज़ : 5 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स क्वांट क्विज़ : 5 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Directions (11-15): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आन चाहिए-

Q11. 32, 16, 16, 24, 48, 120, ?
(a) 320
(b) 360
(c) 380
(d) 300
(e) 280

Q12. 1, 4, 27, 16, 125, 36, ?
(a) 49
(b) 64
(c) 343
(d) 512
(e) 81

Q13. 635, 643, 634, 644, 633, 645, ?
(a) 632
(b) 642
(c) 622
(d) 682
(e) 612

Q14. 1, 4, 10, 22, 46, 94, ?
(a) 198
(b) 138
(c) 154
(d) 190
(e) 218

Q15. 13, 20, 34, 62, 118, 230,?
(a) 320
(b) 325
(c) 386
(d) 342
(e) 454

Solution:


RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स क्वांट क्विज़ : 5 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_7.1
RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स क्वांट क्विज़ : 5 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_8.1
RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स क्वांट क्विज़ : 5 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स क्वांट क्विज़ : 5 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_10.1
RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स क्वांट क्विज़ : 5 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_11.1
RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स क्वांट क्विज़ : 5 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_12.1
RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स क्वांट क्विज़ : 5 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_13.1
RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स क्वांट क्विज़ : 5 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_14.1
RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स क्वांट क्विज़ : 5 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_15.1
RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स क्वांट क्विज़ : 5 जनवरी 2020 | Latest Hindi Banking jobs_16.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *