Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Assistant Prelims 2020 मेमोरी बेस्ड...

RBI Assistant Prelims 2020 मेमोरी बेस्ड पेपर – Solutions के साथ Download Question Paper PDF

RBI Assistant Prelims 2020 मेमोरी बेस्ड पेपर – Solutions के साथ Download Question Paper PDF | Latest Hindi Banking jobs_2.1

RBI Assistant Prelims 2020 Question Paper: RBI असिस्टेंट 2020 Memory Based papers PDF यहाँ से डाउनलोड कर सकते  हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हो चुके हैं उनसे हम मेमोरी बेस्ड पेपर प्राप्त कर सकते हैं.उम्मीदवारों द्वारा दिए गए इनपुट के आधार पर expert content team मेमोरी बेस्ड पेपर सभी सेक्शन के लिए उपलब्ध कराते हैं. यह आज की सभी शिफ्ट के उपस्थित होने वाले स्टूडेंट से प्राप्त डाटा के आधार पर तैयारी किया गया है. Solutions के साथ प्रश्न पत्र का पीडीएफ डाउनलोड करने का सीधा लिंक नीचे दिया जाएगा. उम्मीदवार RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स 2020 PDF प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 

Download RBI Assistant Prelims Memory Based Paper HINDI

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स 2020 का आयोजन भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)  कर रहा है. आज  14 फरवरी 2020 को परीक्षा का पहला दिन है. इस भर्ती के माध्यम से 926 रिक्तियों में RBI असिस्टेंट की भर्ती की जाएगी. यह भर्ती परीक्षा 2 दिन और 8 शिफ्ट में आयोजित होनी है. आज 4 शिफ्ट के बाद कल 15 फरवरी को 4 शिफ्ट का आयोजन किया जयेगा. 
मेमोरी बेस्ड PDF उन उम्मीदवारों के लिए helpfull साबित होंगे जो कल यानि 15 फरवरी 2020 RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा में बैठने वाले हैं. इसके साथ यह उन उम्मीदवारों के परीक्षा विश्लेषण में भी मदद करेंगे जो परीक्षा में उपस्थित हो चुके हैं.
  • RBI सहायक प्रीलिम्स के पैटर्न और Question trends
  • परीक्षा का कठिनाई स्तर
  • कोई न्यू पैटर्न पर आधारित प्रश्न  (if applicable)
उपरोक्त कारकों के आधार पर आपको प्रैक्टिस करने का मौका मिलेगा. अगर कोई कमी रह गई है तो उसमें सुधार कर सकते हैं. RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा से पहले यह आत्मविश्वास बढाने में आपकी मदद करेगा.
RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स 2020 में आपकी मदद करने के लिए, हम अपने ई-लर्निंग पोर्टल पर मेमोरी बेस्ड  मॉक भी प्रदान करेंगे.  आगे की शिफ्ट में बैठने वाले स्टूडेंट्स को RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स 2020 के मेमोरी बेस्ड पेपर से प्रैक्टिस करना चाहिए, जिससे परीक्षा के  प्रश्नों के बारे में एक समझ प्राप्त हो सके. यह आज देर शाम उपलब्ध किया  जायेगा. आपको अनुभागवार रिपोर्ट भी मिलेगी. आल इंडिया रैंक के आधार पर, आप अपने percentile और एक्यूरेसी को analyse कर सकते हैं. RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स मेमोरी बेस्ड मॉक 7:00 PM पर उपलब्ध होगा. मॉक ADDA247 स्टोर और ADDA247 मोबाइल ऐप दोनों पर उपलब्ध होगा.


RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स 2020: Exam Analysis

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स का स्तर आसान है. न्यू पैटर्न पर कोई प्रश्न अभी तक नहीं पूछा गया है. उम्मीदवारों का average attempts 80+ है. आगामी परीक्षाओं में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को एक्यूरेसी के साथ कम से कम 80 प्रश्नों का प्रयास करना चाहिए.





Practice with Memory Based Paper of RBI Assistant Prelims for Upcoming Shifts:

RBI Assistant Prelims 2020 मेमोरी बेस्ड पेपर – Solutions के साथ Download Question Paper PDF | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Start Your Preparation for RBI Assistant Mains? Fill this form to get free Study Material