Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Assistant mains date 2020 :...

RBI Assistant mains date 2020 : 29 मार्च को होगी RBI असिस्टेंट मेंस परीक्षा

RBI Assistant mains date 2020 : 29 मार्च को होगी RBI असिस्टेंट मेंस परीक्षा | Latest Hindi Banking jobs_2.1

भारतीय रिजर्व बैंक ने RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स 2020 परीक्षा के लिए  रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट के  साथ ही RBI ने मेंस परीक्षा की Date भी जारी कर दी है. RBI मेंस परीक्षा का आयोजन 29 मार्च किया जायेगा. अब आपकी तैयारी के लिए बहुत कम समय शेष है ऐसे में आपको Timetable बना कर पूरी तरह से तैयारी में जुट जाना चाहिए.  ऑफिसियल नोटिफिकेशन का लिंक हमने नीचे दिया हुआ है. जिसमें क्लिक करके  आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

RBI असिस्टेंट मेंस 2020 परीक्षा तिथि ऑफिसियल नोटिफिकेशन 

हमे उम्मीद है स्टूडेंट्स ने अपने मेंस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी होगी और अगर नहीं की है तो आज ही कर दें क्योंकि आपके पास ज्यादा समय नहीं है. आपके पास मात्र 25-26 दिन का समय है. ऐसे में आप एक भी दिन बर्बाद नहीं कर सकते हैं.RBI देश का प्रतिष्ठित बैंक है, जिसे बैंकों का बैंक कहा जाता है. ऐसे में  उसमें सफलता प्राप्त कर पाना आसान नहीं है. इसीलिए हमने पहले ही आपकी मेंस परीक्षा की प्रिपरेशन के लिए  के लिए स्ट्रेटेजी और स्टडी प्लान लाँच किया था, जिससे आप उसकी तैयारी कर सकें. स्टडी प्लान और स्ट्रेटेजी का लिंक हम यहाँ उपलब्ध करा रहे हैं. स्टडी प्लान की मदद से आप Daily Free क्विज प्रैक्टिस भी कर सकते हैं. 

RBI Assistant Mains 2020 स्टडी प्लान

RBI Assistant Mains 2020 : कैसे शुरू करें तैयारी

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा में लगभग 12000 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं यानी 926 रिक्त पदों के लिए 12 हजार स्टूडेंट्स बैठने वाले है, RBI में जॉब करना हर बैंकिंग स्टूडेंट का सपना होता है ऐसे में RBI असिस्टेंट मेंस परीक्षा में जबरदस्त कम्पटीशन दिखने वाला है. अगर आप इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको एक भी पल इस समय इधर-उधर नहीं गवाना चाहिये. 
Adda247 हमेशा से Competitive Exam में स्टूडेंट्स की मदद करने का प्रयास करता है. हम स्टूडेंट्स की हर मदद करने का प्रयास करते है. हम वो सभी स्टडी  मटेरियल उपलब्ध कराने का प्रयास करते है जो आपके लिए जरुरी है. वर्षों से बैंकर्स स्टूडेंट्स की मदद कर रहा है और हजारों स्टूडेंट ने हमारी मदद से सक्सेस प्राप्त की है. हम RBI असिस्टेंट मेंस की तैयारी में आपकी मदद के लिए विभिन्न स्टडी मटेरियल लाँच किये है जिनकी मदद से आप सक्सेस प्राप्त कर सकते हैं. आप नीचे दिए गए लिंक में क्लिक करके RBI असिस्टेंट मेंस 2020 परीक्षा के लिए कोई भी स्टडी मटेरियल खरीद सकते हैं. 

RBI ASSISTANT MAINS 2020 STUDY MATERIAL 

जब आप RBI असिस्टेंट जैसे बड़ी बैंकिंग परीक्षा की तैयारी करते है तो आपको सभी सेक्शन पर ध्यान देना चाहिए. RBI असिस्टेंट मेंस 2020 परीक्षा में 5 सेक्शन हैं जिनकी तैयारी के लिए हमने सेक्शन वाइज स्ट्रेटेजी दी है. जिससे आप सभी सेक्शन में अच्छा प्रदर्शन कर सकें. सेक्शन वाइज स्ट्रेटेजी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

जब आप किसी भी बैंकिंग परीक्षा की तैयारी करते है तो उस परीक्षा के पैटर्न को समझना भी जरुरी है. इसी लिए हम यहाँ RBI असिस्टेंट मेंस 2020 परीक्षा का पैटर्न भी दे रहे हैं. जिससे आप मेंस परीक्षा का पैटर्न समझ सकें.
RBI असिस्टेंट 2019 मेंस परीक्षा पैटर्न 

क्र. संख्या  विषय  प्रश्नों की संख्या   अधिकतम अंक समय-सीमा 
1. English Language 40 40 30 मिनट 
2. तार्किक क्षमता  40 40 30 मिनट 
3. संख्यात्मक अभियोग्यता  40 40 30 मिनट 
4. सामान्य जागरूकता  40 40 25 मिनट 
5.  कंप्यूटर ज्ञान 40 40 20 मिनट 
कुल  200 200 135 मिनट 



नोट: RBI असिस्टेंट भर्ती प्रक्रिया में अनुभागीय कट-ऑफ और अनुभागीय समय है। इसलिए उम्मीदवार को सभी वर्गों को समान महत्व देना चाहिए।

RBI Assistant mains date 2020 : 29 मार्च को होगी RBI असिस्टेंट मेंस परीक्षा | Latest Hindi Banking jobs_3.1