Topics of Quantitative Aptitude For RBI Assistant Mains 2020– बैंकिंग परीक्षाओं में सक्सेस होने के लिए क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड में अच्छा स्कोर करना बहुत जरुरी है. RBI असिस्टेंट मेंस परीक्षा में क्वांट 200 में से 40 अंकों का पूछा जायेगा. ऐसे में आप इसे हलके में नहीं ले सकते. यह आपके लिए एक important स्कोरिंग विषय है. इस लेख में हम क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन में उन सभी Important topics पर चर्चा करेंगे, जो परीक्षा की तैयारी के लिए जरुरी हैं. बहुत से उम्मीदवारों को यह सेक्शन मुश्किल लगता है पर अगर आप कैलकुलेशन करने में अच्छे है तो आसानी से अच्छा स्कोर कर सकते हैं. इस सेक्शन में जटिल कैलकुलेशन की आवश्यकता होती है.
यह भी पढ़ सकते हैं:
- NABARD Grade A Office Exam Analysis 2020 : विस्तृत विश्लेषण और समीक्षा
- अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं की सूची (List of International Boundaries)
- RBI Assistant Mains 2020 के लिए रीज़निंग के Important Topics
RBI असिस्टेंट मेन्स 2020 के लिए संख्यात्मक अभियोग्यता के लिए Important Topics
यह टॉपिक लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछा जाता है. इस प्रकार के प्रश्नों में, मूल रूप से दो कथन दिए जाएंगे और आपको यह पता लगाना होगा कि क्या उत्तर केवल एक कथन से या दोनों कथनों को सम्मिलित करके निकाला जा सकता है. यह विषय आपके arithmetic भाग का परीक्षण करता है इस लिए इसमें अच्छा स्कोर करने के लिए arithmetic भाग के साथ बहुत अच्छा होना चाहिए.
विविध विषय
इसके अंतर्गत कोई नया टॉपिक आपसे पूछा जा सकता है. बैंकिंग परीक्षा नए type और प्रश्नों के पैटर्न के साथ स्टूडेंट्स को हमेशा surprise करते है. इसलिए आपको कुछ नए तरह के प्रश्नों से भी अभ्यास जरुर करना चाहिए.
लगभग सभी बैंकिंग परीक्षाओं में इस टॉपिक से प्रश्न पूछे जाते हैं. ये प्रश्न थोड़ा ट्रिकी होते हैं. पर अगर एक बार आप अच्छी पकड़ बना लेते हैं तो आसानी से आप इसमें अच्छा कर सकते हैं.
संभावना(Probability)
यह टॉपिक भी बैंकिंग परीक्षाओं में बहुत अधिक पूछा जाता है. वैसे तो यह विषय बहुत से उम्मीदवारों को परेशान करता है पर यदि आप एक बार अपने बेसिक concepts क्लियर कर लेते हैं तो आसानी से इसके प्रश्न हल कर सकते हैं.
बैंकर्सअड्डा हमेशा प्रयास करता है बेस्ट स्टडी मटेरियल के साथ बेस्ट प्रक्टिस मटेरियल बैंकिंग उम्मीदवारों तक पहुंचा सके. हम बैंक परीक्षाओं में आपको सक्सेस दिलाने के लिए जो संभव है वह करने का प्रयास करते हैं. अगर आप RBI असिस्टेंट मेंस परीक्षा या किसी अन्य बैंकिंग परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप हमारे साथ बने रहें. हम आपको सफल बनाने में अपना 100% योगदान देंगे. RBI असिस्टेंट मेंस 2020 में सक्सेस होने के लिए आप हमारी RBI असिस्टेंट मेंस 2020 स्टडी प्लान भी फॉलो कर सकते हैं.
Practice with,
- RBI Assistant Mains 2020 Online Test Series
- General Awareness (Based on GA Power Capsule) for RBI Assistant Mains Online Test Series