Latest Hindi Banking jobs   »   RBI Assistant Mains 2020 : टाइम...

RBI Assistant Mains 2020 : टाइम टेबल बनाकर करें तैयारी

RBI Assistant Mains 2020 : टाइम टेबल बनाकर करें तैयारी | Latest Hindi Banking jobs_2.1



TIME TABLE For RBI Assistant Mains 2020 : RBI असिस्टेंट 2020 मेंस परीक्षा 29 मार्च को आयोजित होने वाली है. यह बहुत ही Important Time है जिसमें आप सभी का फोकस मेंस परीक्षा की तैयारी पर होना चाहिए. आपके पास अब प्रिपरेशन के लिए बहुत ही कम समय शेष है ऐसे में आपको एक दिन भी बर्बाद नहीं करना चाहिए. जब आप Competitive Exam की तैयारी कर रहे होते है तो उनमें success होने के लिए आपको एक दिनचर्या बनानी चाहिए और उसे दृढ़ता से follow करना चाहिए. RBI असिस्टेंट मेंस परीक्षा, असिस्टेंट भर्ती का Final Round है. जिसमें आपको कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए. इस लेख के माध्यम से हम बताएँगे कि आप कैसे अपनी Preparation के लिए Time Table बना सकते हैं. 






भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल में ही RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स 2020 रिजल्ट जारी किया है. प्रीलिम्स परीक्षा में सक्सेस होने वाले स्टूडेंट्स जो मेंस परीक्षा में बैठने का मौका  मिलेगा. ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार लगभग 12000 स्टूडेंट्स को मेंस परीक्षा में बैठने का मौका दिया जा रहा हैं यानी कम्पटीशन कड़ा होगा. इसलिए आज ही अपनी क्षमता के अनुसार टाइम टेबल बनायें और उसके अनुसार तैयारी शुरू कर दें.   


यह भी पढ़ें –

प्रत्येक स्टूडेंट की बुद्धि और Strength अलग-अलग होती है, इसलिए उम्मीदवारों को टाइम टेबल, अपनी क्षमता के अनुरूप अलग-अलग ही बनाना चाहिए. जिसमें उन्हें अपने कमजोर विषय को अधिक समय देना चाहिए. किसी और के अनुसार नहीं बल्कि अपने अनुसार व्यक्तिगत तौर पर आपको स्ट्रेटेजी बनानी चाहिए. जिन स्टूडेंट्स को टाइम टेबल बनाने में समस्या हो रही है, उनके लिए हम एक टाइम टेबल नीचे दे रहे है, जिसे देख कर आप भी खुद का टाइम टेबल बना सकते है या उसके अनुरूप अपनी तैयारी शुरू कर सकते है-


RBI असिस्टेंट मेन्स की तैयारी के टाइम टेबल पर एक नजर:

विषय  प्रति दिन क्या पढ़ें 
अंग्रेजी भाषा 1.5-2 घटें Topics like RC, Fillers, Error Detection, etc
संख्यात्मक अभियोग्यता  2-3 घटें आकड़ों का विश्लेषण,प्रतिशत, लाभ और हानि, चाल-दूरी और समय आदि
तार्किक योग्यता 2 घटें पज़ल और बैठक व्यवस्था, असमानता,  सिलोजिज्म आदि  
सामान्य जागरूकता 1-2 घटें करंट अफेयर्स, बैंकिंग अवेयरनेस, स्टेटिक अवेयरनेस आदि.
कंप्यूटर  1 घटें  कंप्यूटर विकास, फुल फॉर्म, इन्टरनेट से सम्बंधित, हार्डवेयर, सोफ्टवेयर

इसके अलावा आपको कम से कम 1-2 घंटे तक रिवीजन और प्रैक्टिस के  लिए भी देना चाहिए. ऊपर दिए गए टाइम टेबल के टाइम में आप अपनी क्षमता के अनुसार Changes भी कर सकते हैं. अगर आप क्वांट में अच्छे हैं और अंग्रेजी में Weak हैं तो आपको English को ज्यादा समय देना चाहिए. ध्यान रहे तार्किक योग्यता और संख्यात्मा अभियोग्यता का अभ्यास बार-बार करना चाहिए तभी इनमें आप अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे, जिससे आप अपनी Calculation Speed बड़ा सकें. इस परीक्षा के सभी विषयों की न्यूनतम कट ऑफ अलग-अलग भी जारी की जाती है, जिसे उत्तीर्ण करना अनिवार्य है, इसलिए आप किसी भी विषय को हलके में न लें. क्योंकि अगर आप एक विषय में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करते है और दूसरे में अनुत्तीर्ण हो जाते है, तब भी आप मेरिट लिस्ट से बाहर हो जायेंगे.




हो सकता है कि कोई एक विषय आपका बहुत मजबूत हो और आप सोचें की उसे पढने की जरूरत नहीं, पर ऐसा करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है, क्योंकि अभ्यास बहुत जरूरी है. परीक्षा का पैटर्न ऐसा है कि किसी भी प्रश्न के बारे में ज्यादा सोचने का समय नहीं होता है. ऐसे में आप प्रश्नपत्र तभी हल कर पाएंगे, जब आप डेली प्रैक्टिस कर रहे होंगे. तैयारी में मदद के लिए आप adda247 टेस्ट सीरीज की भी मदद ले सकते हैं.

RBI असिस्टेंट मेंस परीक्षा टाइम टेबल फॉलो करने में समस्या – 
  •        कई बार आप किसी एक निर्धारित समय में, तय किया हुआ विषय पूरा नहीं कर पाते है और समय आधिक लग जाने से अन्य विषयों के लिए समय कम हो जाता है. इसलिए कोशिश करें कि जो TIME अपने एक Subject के लिए तय किया है, उतने समय में ही वह विषय समाप्त हो.
  •       कुछ Students का कोई एक विषय बहुत कमजोर होने से, उसे विषय के बेसिक कॉन्सेप्ट्स क्लियर करने में बहुत मेहनत करनी पड़ती है, ऐसे में टाइम टेबल के अनुसार चल पाना कठिन होता है. ऐसी स्थिति में आपको कुछ extra Time उस सब्जेक्ट के लिए निकलना चाहिए. 
  •       कई स्टूडेंट्स का lazy स्वभाव, टाइम टेबल को फॉलो करने में रूकावट पैदा करता है.
  •      आज कल लोगों को सोशल मीडिया की इतनी आदत है कि वह उससे दूर नहीं रह पाते और Study में देरी करते है, जिससे टाइम टेबल को फॉलो करने में मुश्किल होती है.
  •      कुछ उम्मीदवार जिस विषय में कमजोर होते है, उससे दूर भागते रहते है और जिसमे मजबूत होते है उसी को पढ़ते रहते है.ऐसे में कमजोर विषय से उन्हें डर लगने लगता है और वो उससे दूर भागते है. ऐसे में टाइम टेबल फॉलो करना मुश्किल है.
  •      शुरू में जब कोई Student Study शुरू करता है तो वह उत्साहित होता है लेकिन समय के साथ जब अनेक समस्याओं का सामना करता है, तो हतोत्साहित हो जाता है और अध्ययन से दूर भागने लगता है. इसलिए अपने उत्साह को बनाये रखना बहुत जरूरी है.

    जब आप किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे होते हैं तो खुद को प्रेरित रखना बहुत आवश्यक हो जाता है, बैंकर्सअड्डा हमेशा से आपको प्रोत्साहित करने का प्रयास करता है- 


कौन कहता है, आसमान में सुराख़ नहीं हो सकता।
        एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो।

मतलब अगर आपने ठान ली, तो कोई मंजिल प्राप्त करना मुश्किल नहीं है। अब अगली सबसे बड़ी चुनौती यह है कि अपनी तैयारियों के प्रति कैसे ध्यान केंद्रित किया जाएऔर वफादार रहें? RBI असिस्टेंट स्टडी प्लान 2019 के अंतर्गत टाइम टेबल बनाने के बाद जरुरी है यह जानना की कैसे अपने दिमाग को पढाई पर केन्द्रित करें।

कैसे अपने दिमाग को अध्ययन पर केन्द्रित करें और स्टडी के लिए प्रेरित करें?

  • अपने लक्ष्य को हमेशा अपनी नजर में रखें और उसके लिए प्रयास करते रहें.
  • RBI असिस्टेंट मेंस परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए प्लान बनाये. बड़ा लक्ष्य RBI में  भर्ती  होना है. उसके लिए छोटे-छोटे कई लक्ष्य बनाये और आगे बढ़ें. जैसे आप मेंस परीक्षा में बैठने वाले हैं तो सभी Imporatant topics की लिस्ट बनायें और लक्ष्य बनायें कि कौन सा टॉपिक कितने दिन में कवर करना है.
  • अपने लक्ष्य की समय सीमा निर्धारित करें कि कितना विषय कितने दिनों में पूरा करना है और उसे उस समय में पूरा करें.
  • ध्यान रखें कि आप कुछ पाने के लिए इतनी मेहनत कर रहे हैं. जिसमें आपका बहुत से लोग मनोबल तोड़ने का प्रयास करेंगे. आपकी बहुत से लोग, असफलता में निन्दा करते होंगे. ऐसे लोगों का जवाब अपने रिजल्ट के माध्यम से दें.
  • इधर –उधर समय बर्बाद न करें. समय की कीमत समझें.
  • मुश्किलें सभी जगहों पर हैं पर एक मेहनत करने वाला बुद्धिमान व्यक्ति समस्याओं से घबराता नहीं है, बल्कि डट कर सामना करता है.
तमाम समस्याएं आये तो आने दीजिये पर आप अपने मार्ग से भटकिये मत। जब आप कही विफल हो जाएँ तो उससे सीखें और अगली बार दो गुना ज्यादा प्रयास करें। दृढ़ता के साथ आगे बढ़ें और सफलता प्राप्त करें। हमारी तरफ से तैयारी के इस सफ़र में आपको शुभकामनायें .


प्रैक्टिस करें 

RBI Assistant Mains 2020 Online Test Series