Latest Hindi Banking jobs   »   RBI असिस्टेंट मेन्स 2020 Exam के...

RBI असिस्टेंट मेन्स 2020 Exam के लिए English Language के Important Questions

RBI असिस्टेंट मेन्स 2020 Exam के लिए English Language के Important Questions | Latest Hindi Banking jobs_3.1

RBI Assistant Mains 2020 Exam– Reserve Bank of India ने इस साल Assistant के पद के लिए वैकेंसी जारी की है. इस साल जारी रिक्तियों की संख्या बहुत बड़ी है यानी इस साल 926 रिक्तियां जारी की गई हैं. इस परीक्षा की प्रीलिम्स परीक्षा 14 फरवरी और 15 फरवरी, 2020 को आयोजित की जा चुकी है. अब सभी Students मेन्स की तैयारी में लगे हुए हैं.

English Language इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण Part है. पांच सेक्शन्स में से English Section  में कुल 40 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं. इसलिए इस टॉपिक में बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए इसका Syllabus जानना ज़रूरी है.

You may also like to read:


हम आपको English Language के सभी important topics  प्रदान कर रहे हैं जो आपको RBI Assistant Mains के लिए Appear करने से पहले तैयार करने होंगे.

  Important Topics and their Strategy

Reading Comprehension- English Language सेक्शन में Reading comprehension सबसे महत्वपूर्ण Topic है, इस टॉपिक से Maximum Marks के प्रश्न पूछे जाते हैं. इस टॉपिक में बेहतर पकड़ प्राप्त करने के लिए आपको Regular reading को बढ़ाना चाहिए और अधिक से अधिक article or newspaper पढने की कोशिश करनी चाहिए.
Cloze Test- Cloze test में छात्रों को सबसे बेहतर विकल्प का चयन करके एक पैराग्राफ को पूरा करना होता है. यह थोड़ा कठिन हो सकता है, क्योंकि इसमें सभी विकल्पों में अर्थ समान होता है. इस टॉपिक के लिए आपको बेहतर Practice की आवश्यकता है.
Para Jumbles- यह कई प्रकारों से पूछा जा सकता है. उदहारण के लिए- यह सामान्य para jumble पैटर्न से पूछे जा सकते हैं. यह sentence jumble along with para jumble के पैटर्न में पूछे जाते हैं. तो, आपको इस टॉपिक की तैयारी अधिक से अधिक करनी चहिये.
Word Swap- यह एक आसान टॉपिक है. इसमें छात्रों को सही स्थान पर सही शब्द को रखना होगा. basic knowledge of english के साथ इस टॉपिक को हल किया जा सकता है.

Error Detection- इसके लिए आपको सभी grammatical rules and regulation की  knowledge  होना आवश्यक है. इस सेक्शन में बेहतर अंक प्राप्त करने के लिए आपको सभी grammar रूल्स का ज्ञान होना चाहिए.

Read Also, 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *