Directions (1-5): पाँच दुकान मालिक A, B, C, D और E हैं। वे तालिका में दी गई
पांच अलग-अलग वस्तुओं को बेचते हैं।
तालिका में,
विभिन्न विक्रेताओं द्वारा
इन चार उत्पादों के अंकित मूल्य पर दी गई छूट (प्रतिशत के रूप में) दर्शाई गई है।
नोट:
1. कुछ मान लुप्त हैं। आपको प्रश्न में दिए गए डाटा
के अनुसार इन मानों की गणना करनी है।
2. एक निश्चित वस्तु का अंकित मूल्य सभी दुकान
मालिकों के लिए समान है।
C का लाभ प्रतिशत (3s – 2)% है तथा विक्रेता A
और विक्रेता C द्वारा वस्तु II के क्रय मूल्य का अनुपात 21: 17 है, s
का मान ज्ञात कीजिये।
(a)
2
(b)
3
(c)
4
(d)
1
(e)
इनमें से कोई नहीं
Q2. विक्रेता D के लिए, वस्तु II के विक्रय मूल्य और वस्तु III
के विक्रय मूल्य के बीच का अंतर 4810
रुपये है, यदि समान विक्रेता
द्वारा वस्तु II और वस्तु III के अंकित मूल्य का योग 8000 है,
तो वस्तु II का अंकित मूल्य (रुपये में), समान विक्रेता के लिए वस्तु
III के अंकित मूल्य की तुलना में
कितना अधिक (रुपये में) है?
(वस्तु II का विक्रय मूल्य वस्तु III की तुलना में अधिक है)
(a)
5000
(b)
6000
(c)
6500
(d)
5500
(e)
4500
Q3. विक्रेता A और B द्वारा वस्तु II का औसत एसपी 4400 रुपये है। विक्रेता B और C द्वारा वस्तु II का औसत एसपी 3600 रुपये है। विक्रेता C द्वारा वस्तु II का एसपी (रुपये में) ज्ञात कीजिये।
(a)
4500
(b)
3600
(c)
5400
(d)
4000
(e)
6800
Q4. यदि विक्रेता E द्वारा वस्तु I का क्रय मूल्य और वस्तु III का विक्रय मूल्य 5: 6 के अनुपात में हैं। यदि विक्रेता 25% का लाभ अर्जित करता है, जो वस्तु I पर 750 रुपये है
और वस्तु III पर 20%
है, तो समान विक्रेता द्वारा वस्तु I
और वस्तु III को मिलाकर बेचने पर कुल लाभ (रुपये में) ज्ञात
कीजिये।
(a)
1250
(b)
2000
(c)
1750
(d)
1350
(e)
1500
Q5. यदि सभी विक्रेताओं के लिए वस्तु III का क्रय मूल्य 5400 रुपये है और उन सभी ने समान उत्पाद को क्रय मूल्य
से 100% अधिक पर अंकित किया, तो वस्तु III को बेचने के बाद सभी पांच विक्रेताओं द्वारा 13500 रुपये का कुल लाभ प्राप्त करने के लिए, वस्तु III पर विक्रेता E द्वारा कितनी न्यूनतम छूट (प्रतिशत
के रूप में) प्रदान की जानी चाहिए?
(a) 15%
(b)
13%
(c)
11%
(d)
20%
(e)
इनमें से कोई नहीं
Directions: (6-8): ये प्रश्न नीचे दी गई
जानकारी पर आधारित हैं।
एक निश्चित वस्तु के निर्माण में,
40% व्यय कच्चे माल पर, 20% श्रम शुल्क पर, 20% निर्धारित शुल्क पर और शेष विविध व्यय पर होता है। वस्तु को 25% के लाभ पर बेचा जाता है। कच्चे माल के मूल्य में 15% की वृद्धि होती है और श्रम शुल्क में 20% की वृद्धि होती है और विविध मदों के मूल्य में 50% की वृद्धि होती है जबकि निर्धारित मूल्य अपरिवर्तित
रहता है।
Q9. मात्रा I: एक वस्तु का क्रय मूल्य से अधिक बढ़ाये गए मूल्य का प्रतिशत ताकि ग्राहक को 5%
की छूट देने के बाद 33% का लाभ प्राप्त हो सके।
मात्रा II: 20 गायकों और 40 डांसर के एक समूह में से 25 वर्ष से कम आयु के डांसर्स का
प्रतिशत, यदि गायकों के 20% की आयु 25 वर्ष से कम है और पूरे समूह के 40% की आयु,
25 वर्ष से कम है।
(a) मात्रा I > मात्रा II
(b) मात्रा I < मात्रा II
(c) मात्रा I ≥ मात्रा II
(d) मात्रा I ≤ मात्रा II
(e) मात्रा I = मात्रा II या कोई सम्बन्ध नहीं है
Q10. मात्रा I: जब पांच संख्याओं का औसत 61 है, तो पाँचवीं संख्या का मान। पहली और तीसरी संख्या का औसत
69 है तथा दूसरी और चौथी संख्या का औसत 69 है।
मात्रा II: कक्षा
में लड़कों की संख्या। एक कक्षा के सभी विद्यार्थियों की औसत आयु 18 वर्ष है।
कक्षा के लड़कों की औसत आयु 20 वर्ष है और लड़कियों की औसत आयु 15 वर्ष है। कक्षा
में लड़कियों की संख्या 20 है।
नोट: मात्राओं के परिमाण की तुलना कीजिये।
(a) मात्रा I > मात्रा II
(b) मात्रा I < मात्रा II
(c) मात्रा I ≥ मात्रा II
(d) मात्रा I ≤ मात्रा II
(e) मात्रा I = मात्रा II या कोई सम्बन्ध नहीं है
Directions
(11-15): नीचे दिए गए पाई-चार्ट में वर्ष 2016
में छह गांवों की
कुल जनसंख्या का प्रतिशत वितरण दर्शाया गया है और लाइन ग्राफ में प्रत्येक गांव
में कुल जनसंख्या में से पुरुषों का प्रतिशत दर्शाया गया है।
Q11. गाँव P और Q की मिलाकर कुल महिलाओं का गाँव S और U से मिलाकर कुल पुरुषों से
अनुपात क्या है?
(a) 81 : 106
(b) 82 : 107
(c) 106 : 81
(d) 112 : 143
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. यदि गाँव R में 20% महिलाएँ और गाँव P में 33⅓% पुरुष बीमार हैं, तो गाँव R से बीमार न होने वाली महिलाएँ, गाँव P
से बीमार न होने
वाले पुरुषों का लगभग कितना प्रतिशत है? (लगभग)
(a) 100%
(b) 105%
(c) 80%
(d) 88%
(e) 98%
Q13. गाँव Q
और T से मिलाकर महिलाओं के योग का Q की कुल जनसंख्या से अनुपात
क्या है?
(a) 146 : 111
(b) 111: 146
(c) 25 : 93
(d) 497 : 500
(e) 29 : 25
Q14. गाँव S
और T की मिलाकर कुल महिलाएँ, गाँव R और T
की मिलाकर कुल
जनसंख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 50%
(b) 54%
(c) 47%
(d) 58%
(e) 62%
Q15. यदि वर्ष 2017 में गाँव P की कुल जनसंख्या में 25%
की वृद्धि होती है जबकि
महिलाओं की जनसंख्या में 30%
की वृद्धि होती है, तो वर्ष 2016 से 2017 में गाँव P की पुरुष जनसंख्या में कितने प्रतिशत की वृद्धि या कमी
हुई? (लगभग)
(a) 16%
(b) 37%
(c) 28%
(d) 12%
(e) 22%
Solutions
Practice with Crash Course and Online Test Series for IBPS PO/RBI Assistant 2020:
- RBI Assistant Mains 2020 Online Test Series
- IBPS PO Online test series (Prelims + Mains) 2020 by Adda247
- IBPS KA MAHAPACK Online Live Classes