Quantitative Aptitude section में स्कोर करने के लिए उम्मीदवारों को डेली Quantitative Aptitude mocks को अटेम्प्ट करने की आवश्यकता है. Hindi Bankersadda, RBI Assistant I IBPS Mains 2020 परीक्षा के लिए Quantitative Aptitude क्विज़ में सभी important और expected प्रश्न उपलब्ध कराता है.
आज 24 October, 2020 की क्वांट क्विज Miscellaneous (Percentage, Average, ratio और Proportion questions पर आधारित है…
Q2. पहली संख्या का 45%, दूसरी संख्या के 72% के बराबर है। जब हम दोनों संख्याओं के औसत में 120 जोड़ा जाता है, तो यह पहली संख्या के बराबर हो जाती है, तो प्रत्येक संख्या के 60% के बीच का अंतर ज्ञात कीजिये।
(a) 148
(b) 144
(c) 164
(d) 175
(e) 180
Q3. राकेश की मासिक आय, गगन की मासिक आय का 2.5 गुना है। गगन की मासिक आय, प्रभात की मासिक आय से 15% कम है। यदि राकेश की मासिक आय के 20% और प्रभात की मासिक आय के 5% के बीच का अंतर 7500 रुपये है, तो गगन की मासिक आय ज्ञात कीजिये।
(a) 18000 रुपये
(b) 19000 रुपये
(c) 20000 रुपये
(d) 15000 रुपये
(e) 17000 रुपये
Q4. एक राशि को X, Y और Z के बीच बाँटा जाता है। Y की राशि अन्य दो का औसत है और जब Y की राशि, X की राशि के 20% से घटा दी जाती है, तो यह Z की राशि के बराबर हो जाती है। Z की राशि, कुल राशि का कितना प्रतिशत है?
(a) 20%
(b) 22.5%
(c) 25%
(d) 27.5%
(e) 30%
Q5. एक परीक्षा में अनुराग और आयुष, 48% और 33% अंक प्राप्त करते हैं। यदि अनुराग उत्तीर्ण अंक से 60 अंक अधिक प्राप्त करता है और आयुष उत्तीर्ण अंक से 15 अंक कम प्राप्त करता है तथा वीर 54% अंक प्राप्त करता है, तो वीर उत्तीर्ण अंक से कितने अधिक अंक प्राप्त करता है?
(a) 90
(b) 55
(c) 45
(d) 70
(e) 65
Q6. माता की वर्तमान आयु, उसके पुत्र की वर्तमान आयु का 3 गुना है, 5 वर्ष बाद माता की आयु, उसके पुत्र की आयु का 5/2 गुना हो जाएगी। अब से 10 वर्ष बाद माता की आयु उस समय उसके पुत्र की आयु का कितना गुना हो जाएगी?
(a) 4 गुना
(b) 3.5 गुना
(c) 3 गुना
(d) 2.2 गुना
(e) 2.8 गुना
Q7. एक कंपनी में सभी कर्मचारियों की औसत आयु 32 वर्ष है। कंपनी में कर्मचारियों के 60% महिलाएं हैं और सभी महिलाओं की औसत आयु का सभी पुरुषों की औसत आयु से अनुपात 6:7 है। यदि कंपनी में कुल 50 कर्मचारी हैं, तो सभी पुरुष कर्मचारियों की औसत आयु ज्ञात कीजिये।
(a) 35 वर्ष
(b) 42 वर्ष
(c) 28 वर्ष
(d) 49 वर्ष
(e) 30 वर्ष
Q8. पांच वर्ष पहले, राम सहित पांच सदस्यों के राम के परिवार की औसत आयु 29 वर्ष थी। राम का विवाह 3 वर्ष पहले हुई थी और उसका इकलौता पुत्र विवाह के 2 वर्ष बाद हुआ था जिससे कि परिवार की वर्तमान औसत आयु 28 वर्ष हो जाती है। विवाह के समय दुल्हन की आयु ज्ञात कीजिये।
(a) 22 वर्ष
(b) 25 वर्ष
(c) 24 वर्ष
(d) 27 वर्ष
(e) 28 वर्ष
Q9. एक कक्षा का औसत भार 52 किलो है और लड़कों का औसत भार, लड़कियों के औसत भार से 7 किलो अधिक है तथा लड़कों की संख्या का लड़कियों की संख्या से अनुपात 4:3 है। यदि 140 किलो भार वाली लड़की कक्षा में शामिल होती है, तो लड़कियों के औसत भार में 2 किलो की वृद्धि होती है, तो कक्षा में लड़कों की संख्या ज्ञात कीजिये।
(a) 60
(b) 72
(c) 64
(d) 36
(e) 68
Q10. एक टीवी, वाशिंग मशीन और रेफ्रीजरेटर का औसत मूल्य, टीवी और वाशिंग मशीन के औसत मूल्य से 5000 रुपये कम है। वॉशिंग मशीन की तुलना में टीवी का मूल्य उतना ही अधिक है, जितना वॉशिंग मशीन की तुलना में रेफ्रीजरेटर का मूल्य कम है। टीवी और वाशिंग मशीन के औसत मूल्य तथा वाशिंग मशीन और रेफ्रीजरेटर के औसत मूल्य के बीच का अंतर ज्ञात कीजिये।
(a) 10000 रुपये
(b) 30000 रुपये
(c) 5000 रुपये
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. प्रेम को पाँच विषयों में 9 : 8 : 7 : 6 : 5 के अनुपात में कुल 60% अंक प्राप्त होते हैं। प्रत्येक विषय में अधिकतम अंक समान होते हैं और प्रत्येक परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए अधिकतम 55% अंक की आवश्यकता होती है। तो, उसने कितने विषयों में परीक्षा उत्तीर्ण की?
(a) 3
(b) 2
(c) 5
(d) 1
(e) 4
Q12. वरुण और कार्तिक ने अपने मूल वेतन से लगत के लिए 7: 9 के अनुपात में शेयर खरीदे। कंपनी ने उनमें से प्रत्येक को प्रोत्साहन के रूप में 50 शेयर दिए, जिसके कारण अनुपात 9:11 में बदल जाता है। यदि प्रत्येक शेयर की लागत 60 रुपये है। वरुण का मूल वेतन ज्ञात कीजिये।
(a) 13500 रुपये
(b) 16500 रुपये
(c) 21000 रुपये
(d) 10500 रुपये
(e) 27000 रुपये
Q13. प्रथम श्रेणी के किराए का द्वितीय श्रेणी के किराए से अनुपात 3: 1 है। प्रथम श्रेणी के लिए बुक किए गए टिकटों की संख्या का द्वितीय श्रेणी के लिए बुक किए गए टिकटों की संख्या से अनुपात 2: 3 है। संगृहीत कुल किराया 1800 रुपये था। दूसरी श्रेणी के यात्रियों से संगृहीत किराया ज्ञात कीजिए।
(a) 1200 रुपये
(b) 600 रुपये
(c) 900 रुपये
(d) 750 रुपये
(e) 450 रुपये
Q14. एक पिज्जा को भार द्वारा 3: 7 के अनुपात में दो टुकड़ों में काटा जाता है। दो टुकड़ों में से बड़े टुकड़े को आगे भार द्वारा 4: 7 के अनुपात में काटा जाता है। तीन टुकड़ों में से प्रत्येक का अनुपात ज्ञात कीजिये।
(a) 11∶ 14∶ 7
(b) 33∶ 28∶ 49
(c) 35∶ 49∶ 40
(d) 14∶ 19∶ 23
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. ‘मनरेगा’ में तीन श्रमिकों P, Q और R के दैनिक वेतन का अनुपात क्रमशः 21: 16: 18 है। यदि कोई श्रमिक रविवार को काम करता है, तो उस दिन 125 रुपये अतिरिक्त प्राप्त करता है। P, Q और R के एक सप्ताह दिन और रविवार के लिए वेतन का अनुपात 26: 21: 23 है, तो सप्ताह दिन और रविवार (रुपये में) पर P और R के वेतन का अंतर ज्ञात कीजिये।
(a) 64
(b) 75
(c) 90
(d) 125
(e) 100
SOLUTIONS:
24 October 2020 क्वांट क्विज के लिए PDF link
FOR MORE QUIZZES : CLICK HERE
Practice with Crash Course and Online Test Series for IBPS RRB PO/Clerk Prelims:
FOR MORE QUIZZES : CLICK HERE
Practice with Crash Course and Online Test Series for IBPS RRB PO/Clerk Prelims: