Quantitative Aptitude section में स्कोर करने के लिए उम्मीदवारों को डेली Quantitative Aptitude mocks को अटेम्प्ट करने की आवश्यकता है. Hindi Bankersadda, IBPS Clerk Prelims परीक्षा के लिए Quantitative Aptitude क्विज़ में सभी important और expected प्रश्न उपलब्ध कराता है.
आज 25 October, 2020 की क्वांट क्विज Missing series, Miscellaneous DI, Caselet DI questions पर आधारित है…
Directions (1-5): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा-
Q1. 10, 11, 24, 75, 304, ?
(a) 1220
(b) 1625
(c) 1525
(d) 1025
(e) 1545
Q2. 2, 6, 15, 40, 89, ?
(a) 210
(b) 310
(c) 230
(d) 340
(e) 110
Q3. 814, 406, 202, 100, 49, ?
(a) 21.5
(b) 27
(c) 43.5
(d) 33
(e) 23.5
Q4. 116, 58, 232, 116, 464, ?
(a) 212
(b) 232
(c) 262
(d) 220
(e) 322
Q5. 64, 32, 48, 120, 420, ?
(a) 1890
(b) 1990
(c) 1620
(d) 1740
(e) 1830
Directions (6-10): निम्नलिखित ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा इसके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
निम्नलिखित बार ग्राफ वर्ष 2012 और 2018 में पाँच अलग-अलग विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों (हज़ार में) की संख्या को दर्शाता है और लाइन ग्राफ उनमें से 75% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के प्रतिशत को दर्शाता है।
नोट:- जो विद्यार्थी ठीक 75% अंक प्राप्त करते हैं, वे पहले से ही 75% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में शामिल हैं।
Q6. वर्ष 2018 में 75% से नीचे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 2,54,100
(b) 2,58,296
(c) 2,50,000
(d) 2,55,200
(e) 2,54,256
Q7. वर्ष 2012 से 2018 तक विश्वविद्यालय R में विद्यार्थियों की संख्या में प्रतिशत वृद्धि कितनी है?
(a) 66.66%
(b) 80%
(c) 75%
(d) 86%
(e) 44%
Q8. वर्ष 2018 में विश्वविद्यालय R में 75% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या और वर्ष 2012 में विश्वविद्यालय S में 75% से नीचे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या के बीच कितना अंतर है?
(a) 16,000
(b) 18,000
(c) 16,500
(d) 17,500
(e) 15,500
Q9. वर्ष 2012 से 2018 तक विश्वविद्यालय T में 75% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या में प्रतिशत परिवर्तन लगभग कितना है?
(a) 43%
(b) 47%
(c) 44.71%
(d) 49.72%
(e) 41.74%
Q10. वर्ष 2012 में 75% प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 1,42,290
(b) 1,47,000
(c) 2,26,000
(d) 1,47,100
(e) 1,50,002
Direction (11-15): दी गई सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए तथा निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
रामू तीन वस्तुएं टीवी, वाशिंग मशीन और एसी खरीदता है, वह दुकानदार को कुल 51,000 रुपए का भुगतान करता है। वाशिंग मशीन का क्रय मूल्य, एसी के क्रय मूल्य से 20% कम है। तथा टीवी और एसी के क्रय मूल्य का अनुपात 3:4 है। रामू को टीवी बेचने पर 18% का लाभ, वाशिंग मशीन पर 35% का लाभ और एसी पर 22.5% का लाभ होता है।
Q11. टीवी और एसी के विक्रय मूल्य का औसत ज्ञात कीजिए।
(a) Rs. 20,600
(b) Rs. 21,100
(c) Rs. 20,100
(d) Rs. 21,600
(e) Rs. 21,800
Q14. रामू द्वारा सभी तीन वस्तुओं को बेचने पर प्राप्त कुल लाभ ज्ञात कीजिए।
(a) Rs. 11,800
(b) Rs. 12,600
(c) Rs. 12,800
(d) Rs. 13,200
(e) Rs. 13,800
Q15. रामू एक लैपटॉप को, वाशिंग मशीन के विक्रय मूल्य से 115% के अधिक मूल्य से खरीदता है। तो अकेले लैपटॉप का क्रय मूल्य तथा टीवी, वाशिंग मशीन और एसी को मिलाकर क्रय मूल्य का अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) Rs. 44,00
(b) Rs. 49,00
(c) Rs. 45,00
(d) Rs. 48,00
(e) Rs. 46,00
SOLUTIONS:
25 October 2020 क्वांट क्विज के लिए PDF link
FOR MORE QUIZZES : CLICK HERE
Practice with Crash Course and Online Test Series for IBPS RRB PO/Clerk Prelims:
FOR MORE QUIZZES : CLICK HERE
Practice with Crash Course and Online Test Series for IBPS RRB PO/Clerk Prelims: