Q1. एक व्यक्ति ने T वर्ष और (T + 2) वर्ष के लिए क्रमश: 12.5% प्रति वर्ष और 16% प्रति वर्ष साधारण ब्याज पर दो बराबर भागों में 9600 रुपये का निवेश किया। यदि व्यक्ति को कुल 4272 रुपये का ब्याज प्राप्त होता है, तो T का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 1 वर्ष
(b) 3 वर्ष
(c) 1.5 वर्ष
(d) 2.5 वर्ष
(e) 2 वर्ष
Q2. वीर 15% प्रति वर्ष की दर पर P रुपये और 8.5% प्रति वर्ष की दर पर (P + 800) रुपये निवेश करता है। यदि वीर को दो वर्ष के बाद 4836 रुपये का कुल साधारण ब्याज मिलता है, तो (P + 800) का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 9600 रुपये
(b) 10400 रुपये
(c) 10800 रुपये
(d) 11800 रुपये
(e) 12600 रुपये
Q3. एक व्यक्ति ने साधारण ब्याज पर प्रतिवर्ष R% की दर से 8500 रुपये का निवेश किया। यदि ब्याज दर और समय अवधि के बीच का अनुपात 4: 1 है और प्राप्त कुल ब्याज 1360 रुपये है तो उस समय को ज्ञात कीजिए जिसके लिए व्यक्ति ने अपनी राशि का निवेश किया है?
(a) 1.5 वर्ष
(b) 2.5 वर्ष
(c) 3 वर्ष
(d) 4 वर्ष
(e) 2 वर्ष
Q4. श्रीमान आदर्श ने साधारण ब्याज पर निश्चित मूलधन राशि का निवेश किया और चार वर्षों के बाद 34% अधिक राशि प्राप्त की। आदर्श द्वारा निवेश की गई राशि के लिए दर ज्ञात कीजिए।
(a) 12.5 %
(b) 8.5 %
(c) 10 %
(d) 8 %
(e) 12%
Q5. अभिषेक ने 15% प्रतिवर्ष की दर पर साधारण ब्याज पर सतीश से 12600 रुपए उधार लिए। यदि अभिषेक ने दूसरे वर्ष के अंत में 6380 रुपये का भुगतान किया, तो अगले दो वर्षों के अंत में अभिषेक सतीश को कितनी राशि का भुगतान करेगा?
(a) 12800 रुपए
(b) 10500 रुपए
(c) 13000 रुपए
(d) 13800 रुपए
(e) 14600 रुपए
Q6. रितु ने साधारण ब्याज पर 16200 रुपए R% प्रतिवर्ष की दर पर निवेश किये। यदि वह चार वर्ष के अंत में 25920 रुपये की कुल राशि प्राप्त करती है, तो रितु दो वर्ष पश्चात कितनी राशि प्राप्त करेगी, यदि ब्याज की दर में 5% की वृद्धि होती है-
(a) 22800 रुपये
(b) 22000 रुपये
(c) 22680 रुपये
(d) 24000 रुपये
(e) 21500 रुपये
Q7. एक व्यक्ति स्कीम ‘P’ में चक्रवृद्धि ब्याज की 10% वार्षिक दर पर 3 वर्ष के लिए एक राशि निवेश करता है और 1655 राशि प्राप्त करता है| उस व्यक्ति को कितना ब्याज प्राप्त होगा, यदि व्यक्ति ने स्कीम ‘P’ में से प्राप्त कुल राशि को स्कीम Q में, 5 वर्ष के लिए साधारण ब्याज की 8% वार्षिक दर पर निवेश कर दिया हो?
(a) 4317 रुपये
(b) 1655 रुपये
(c) 1331 रुपये
(d) 2662 रुपये
(e) 2000 रुपये
Q8. एक राशि वार्षिक रूप से संयोजित करने पर दो वर्षों में 4840 रुपए और चार वर्षों में 5856.4 रुपए हो जाती है, यदि समान राशि को 15% दर से साधारण ब्याज पर 3 वर्षों के लिए निवेश किया गया तो राशि कितनी हो जाएगी?
(a) 5600
(b) 5000
(c) 6400
(d) 6200
(e) 5800
Q9. जब एक राशि को 15% वार्षिक दर से साधारण ब्याज पर दो वर्षों के लिए और इस राशि को अर्धवार्षिक रूप से 20% वार्षिक दर पर एक वर्ष के लिए संयोजित किया जाता है, तो प्राप्त ब्याज के मध्य का अंतर 432 रु. है, राशि ज्ञात कीजिये
(a) 5400 रुपए
(b) 5000 रुपए
(c) 4500 रुपए
(d) 4000 रुपए
(e) 4800 रुपए
Q11. एक धनराशि साधारण ब्याज पर 5% की दर से तीन वर्ष के लिए निवेशित की जाती है और उस धनराशि पर 180 रूपए का साधारण ब्याज प्राप्त होता है। यदि समान धनराशि 2 वर्ष के लिए पहले वर्ष के लिए 10% चक्रवृद्धि ब्याज पर और दूसरे वर्ष के लिए R% चक्रवृद्धि ब्याज पर निवेशित की जाती है और दो वर्षों में प्राप्त होने वाला चक्रवृद्धि ब्याज 318 रूपए है तो R का मान ज्ञात कीजिए-
(a) 15%
(b) 12%
(c) 22%
(d) 18%
(e) 25%
Q12. वीर ने एक राशि साधारण ब्याज पर निवेश की और यह 10 वर्ष में स्वंय की दुगुनी हो जाती है, यदि वीर ने चक्रवृद्धि ब्याज पर समान दर से 1600 रूपए निवेश किये तो तीन वर्षों के बाद वीर को प्राप्त राशि रूपए में ज्ञात कीजिये
(a) 2100.6
(b) 2184.6
(c) 2196.6
(d) 2129.6
(e) 2164.6
Q13. एक व्यक्ति ने 3600 रूपए की राशि को दो भागों में निवेश किया, एक को 5% की दर से और दूसरे को 7% की दर से निवेश किया और वर्ष के अंत में साधारण ब्याज के रूप में कुल 204 रूपए प्राप्त किये, 7% की दर से कौनसा भाग निवेश किया गया?
(a) 1200
(b) 2400
(c) 1800
(d) 3000
(e) 600
Q14. एक व्यक्ति ने वार्षिक रूप से संयोजित 20% पर 2500 रूपए निवेश किये, दूसरे और तीसरे वर्ष में अर्जित ब्याज के मध्य अंतर ज्ञात कीजिये
(a) 100
(b) 220
(c) 20
(d) 120
(e) 60
Q15. जब एक राशि को 15% वार्षिक दर से साधारण ब्याज पर दो वर्षों के लिए और इस राशि को अर्धवार्षिक रूप से 20% वार्षिक दर पर एक वर्ष के लिए संयोजित किया जाता है, तो प्राप्त ब्याज के मध्य अंतर 432 रु. है, राशि ज्ञात कीजिये
(a) 5400 रूपए
(b) 5000 रूपए
(c) 4500 रूपए
(d) 4000 रूपए
(e) 4800 रूपए
Solutions
Practice with Online Test Series for RBI Attendant 2021:
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material