Latest Hindi Banking jobs   »   Railway Exam Calendar 2026

Railway Exam Calendar 2026 Out: रेलवे परीक्षाओं को लेकर सबसे बड़ा अपडेट, CBT Dates कन्फर्म, देखें डिटेल

रेलवे भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने Railway Exam Calendar 2026 को लेकर अहम अपडेट जारी करते हुए रेलवे की कई प्रमुख भर्तियों की CBT (Computer Based Test) परीक्षाओं की संभावित तिथियों की पुष्टि कर दी है।

इस अपडेट से Assistant Loco Pilot (ALP), Technician, Junior Engineer (JE), Section Controller और Paramedical जैसे हाई-डिमांड पदों की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को अब अपनी फाइनल रिवीजन स्ट्रैटेजी बनाने में काफी मदद मिलेगी।

Railway Exam Calendar 2026 क्यों है इतना महत्वपूर्ण?

Railway Exam Calendar 2026 को लेकर यह अपडेट इसलिए बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि:

  • पहली बार एक साथ कई बड़ी भर्तियों की CBT टाइमलाइन साफ हुई है
  • उम्मीदवार अब Revision + Mock Test + Time Management पर फोकस कर सकते हैं
  • अंतिम समय की घबराहट और कन्फ्यूजन से बचा जा सकता है
  • Competitive exams में सही प्लानिंग ही सफलता की कुंजी होती है
  • अब समय है सिलेबस को दोहराने, फुल-लेंथ मॉक टेस्ट देने और कमजोर टॉपिक्स पर विशेष ध्यान देने का।

Railway Exam Calendar 2026 रेलवे अभ्यर्थियों के लिए एक क्लियर रोडमैप की तरह है। जिन उम्मीदवारों का लक्ष्य रेलवे में सरकारी नौकरी पाना है, उन्हें अभी से स्मार्ट स्ट्रैटेजी के साथ तैयारी में जुट जाना चाहिए।

RRB CBT Exam Schedule 2026

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, विभिन्न CEN के अंतर्गत CBT परीक्षा की संभावित तिथियाँ नीचे दी गई हैं:

पद का नाम CBT परीक्षा तिथि
Assistant Loco Pilot (ALP) 16 फरवरी से 18 फरवरी 2026
Section Controller 11 फरवरी से 12 फरवरी 2026
Junior Engineer (JE) 19, 20 फरवरी एवं 3 मार्च 2026
Technician Gr. I (Signal) & Gr. III 05 मार्च से 09 मार्च 2026
Paramedical Categories 10 मार्च से 12 मार्च 2026

ध्यान दें: ये तिथियाँ टेंटेटिव हैं, अंतिम पुष्टि RRB की आधिकारिक वेबसाइट से ही मान्य होगी।

Railway Exam Calendar 2026 Out: रेलवे परीक्षाओं को लेकर सबसे बड़ा अपडेट, CBT Dates कन्फर्म, देखें डिटेल | Latest Hindi Banking jobs_3.1

 Important Exam Calender 2026
IBPS Calendar 2026 SSC Exam Calendar 2026-27
Banking Exam Calendar 2026 MPPSC Exam Calendar 2026

उम्मीदवारों के लिए जरूरी निर्देश

रेलवे CBT परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्देशों का ध्यान रखना अनिवार्य है:

  • Exam City & Date Intimation Slip परीक्षा से लगभग 10 दिन पहले जारी की जाएगी
  • ई-कॉल लेटर (Admit Card) परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले उपलब्ध होगा
  • परीक्षा केंद्र पर वही मूल फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य है, जो आवेदन फॉर्म में दर्ज किया गया था
  • Aadhaar आधारित बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन परीक्षा केंद्र पर किया जाएगा
  • किसी भी अफवाह से बचें और केवल आधिकारिक RRB वेबसाइट से अपडेट चेक करें
Previous Year Papers for Railway (RRB) Exam
RRB NTPC UG Papers RRB NTPC for CBT 1 Paper
RRB Group D Papers RRB Section Controller Papers

सभी लेटेस्ट अपडेट, एडमिट कार्ड और रिजल्ट से जुड़ी जानकारी के लिए नियमित रूप से RRB की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें।

prime_image

FAQs

रेलवे परीक्षा कैलेंडर 2026 कब जारी हुआ है?

रेलवे भर्ती बोर्ड ने 2026 की CBT परीक्षाओं की संभावित तिथियों को लेकर आधिकारिक अपडेट जारी किया है।

RRB ALP परीक्षा 2026 कब होगी?

RRB ALP CBT परीक्षा 16 फरवरी से 18 फरवरी 2026 के बीच होगी।

RRB JE CBT परीक्षा 2026 की तारीख क्या है?

Junior Engineer CBT परीक्षा 19, 20 फरवरी और 3 मार्च 2026 को आयोजित होगी।

रेलवे एडमिट कार्ड 2026 कब जारी होगा?

रेलवे एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा।

Exam City Slip कब जारी होगी?

Exam City & Date Intimation Slip परीक्षा से 10 दिन पहले जारी होगी।

About the Author

Experienced content professional with 7+ years in digital content creation, SEO writing, and educational journalism. Working at Adda247, leading content generation for the aspirants of Govt job like - Banking, SSC, Railway etc. I specialize in developing accurate, student-focused content on government job exams, results, admit cards, and current affairs. Committed to delivering high-quality, search-optimized articles that inform and empower aspirants across India.