Directions (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों में (x) का अनुमानित मान ज्ञात कीजिए।
Q1. x% of (800.1-419.8)+13=260
(a) 50
(b) 95
(c) 90
(d) 65
(e) 80
Q2.
(a) 89
(b) 98
(c) 83
(d) 106
(e) 92
Q3.
(a) 16
(b) 81
(c) 121
(d) 64
(e) 4
Q4.
(a) 36
(b) 39
(c) 30
(d) 24
(e) 29
Q5. 48.98+x-32.11=(8.93)²
(a) 59
(b) 52
(c) 64
(d) 67
(e) 73
Directions (6-11): नीचे दिए गए पाई-चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
नीचे दिया गया पाई-चार्ट पांच कंपनियों में सभी विभागों में कर्मचारियों की संख्या के प्रतिशत वितरण को दर्शाता है और दूसरा पाई-चार्ट सभी कंपनियों में एचआर कर्मचारियों के प्रतिशत वितरण को दर्शाता है।
Q6. सभी विभागों में कंपनी A और C में कुल एचआर कर्मचारी, कंपनी C (सभी विभागों में) के कुल कर्मचारियों का लगभग कितना प्रतिशत है?
(a)16%
(b)22%
(c)12%
(d)8%
(e)28%
Q7. कंपनी E (सभी विभागों को मिलाकर) में महिलाओं की संख्या का पुरुषों की संख्या से अनुपात 2: 3 है। तो कंपनी E में पुरुषों की संख्या और कंपनी D और E में एचआर कर्मचारियों की संख्या के बीच अंतर ज्ञात कीजिए।
(a)420
(b)440
(c)520
(d)640
(e)इनमें से कोई नहीं
Q8. सभी विभागों में कंपनी A, C और E में उन कर्मचारियों की औसत संख्या ज्ञात कीजिए जो एचआर कर्मचारी नहीं हैं।
(a)1142
(b)1242
(c)1258
(d)1158
(e)इनमें से कोई नहीं
Q9. कंपनी B और D में एचआर कर्मचारियों की संख्या का कंपनी A में सभी विभागों में कर्मचारियों की कुल संख्या से अनुपात कितना है?
(a)61 : 623
(b)62 : 625
(c)3 : 11
(d)इनमें से कोई नहीं
(e)1 : 3
Q10. कंपनी C और D में एचआर कर्मचारियों की संख्या कंपनी D में सभी विभागों में कर्मचारियों की संख्या से कितने प्रतिशत अधिक या कम है?
(a)58%
(b)52%
(c)78%
(d)42%
(e)72%
Q11. कंपनी A में सभी विभागों में कर्मचारियों की संख्या, सभी कंपनियों में एचआर कर्मचारियों की कुल संख्या से कितनी अधिक या कम है?
(a)720
(b)940
(c)880
(d)850
(e)इनमें से कोई नहीं
Q12. जब किसी उत्पाद पर 20% की छूट दी जाती है तो 4% की हानि होती है। जब उसी उत्पाद पर 6.5% की छूट दी जाती है, तो लाभ प्रतिशत क्या होगा?
(a) 13.4%
(b) 11.5%
(c) 16.9%
(d) 12.2%
(e) 15.8%
Q13. एक आयत का परिमाप उस वर्ग के परिमाप के बराबर है जिसकी भुजा आयत की चौड़ाई की दुगुनी है। वर्ग की भुजा की लंबाई का आयत की लंबाई से अनुपात क्या है?
(a) 4 : 9
(b) 6 : 5
(c) 7 : 9
(d) 14 : 9
(e) 2 : 3
Q14. एक निश्चित राशि को निश्चित समय के लिए और एक निश्चित दर पर साधारण ब्याज पर निवेश किया गया। 2 वर्षों के बाद, कुल प्राप्त राशि 24000 रुपये है और 5 वर्षों के बाद कुल प्राप्त राशि 30000 रुपये है। प्रारंभ में निवेश की गई राशि ज्ञात कीजिए।
(a) 25000 रुपये
(b) 20000 रुपये
(c) 40000 रुपये
(d) 30000 रुपये
(e) 35000 रुपये
Q15. शिवम की आयु धरम की आयु से दोगुनी है। शिवम की 6 वर्ष बाद की आयु का धरम की 8 वर्ष बाद की आयु से अनुपात 17 : 11 है। यदि दीपक की 6 वर्ष बाद की आयु, शिवम की 5 वर्ष बाद की आयु से 4 वर्ष अधिक होगी, तो दीपक की वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए।
(a) 35 वर्ष
(b) 37 वर्ष
(c) 42 वर्ष
(d) 31 वर्ष
(e) 38 वर्ष
Solutions: