Directions (1-5): तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
नीचे दी गई तालिका में एक महीने में पांच अलग-अलग विक्रेताओं द्वारा 3 अलग-अलग पब्लिकेशन की बेची गई पुस्तकों का प्रतिशत दर्शाया गया है।
नोट: पुस्तकें केवल तीन पब्लिकेशन द्वारा बेची जाती हैं। 

Q1. XY और YZ पब्लिकेशन की मिलाकर विक्रेता B द्वारा बेची गई पुस्तकें, अड्डा और YZ पब्लिकेशन की मिलाकर E द्वारा बेची गई पुस्तकों की कुल संख्या कितनी अधिक/कम है?
(a) 360
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) 380
(d) 420
(e) 460
Q2. अड्डा और XY की मिलाकर विक्रेता C द्वारा बेची गई पुस्तकें, विक्रेता D द्वारा बेची गई कुल पुस्तकों का कितना प्रतिशत है?
(a) 100%
(b) 80%
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) 150%
(e) 120%
Q3. अड्डा पब्लिकेशन के सभी विक्रेताओं द्वारा बेची गई पुस्तकों की औसत संख्या कितनी है?
(a) 392
(b) 386
(c) 406
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) 414
Q4. यदि विक्रेता C द्वारा बेची गई अड्डा पब्लिकेशन की प्रत्येक पुस्तक का विक्रय मूल्य 250 रुपये है और विक्रेता D द्वारा बेची गई XY पब्लिकेशन की प्रत्येक पुस्तक का विक्रय मूल्य 220 रुपये है। तो C द्वारा बेची गई अड्डा पब्लिकेशन की पुस्तकों के विक्रय मूल्य और D द्वारा बेची गई XY पब्लिकेशन की पुस्तकों के विक्रय मूल्य में अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 4500 रुपये
(b) 2900 रुपये
(c) 3600 रुपये
(d) 3100 रुपये
(e) 4200 रुपये
Q5. यदि विक्रेता E द्वारा बेची गई प्रत्येक पुस्तक पर प्राप्त लाभ 44 रुपये है। तो विक्रेता E द्वारा बेची गई प्रत्येक पुस्तक का लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए। (प्रत्येक पुस्तक का विक्रय मूल्य 264 रुपये दिया गया है)
(a) 22%
(b) 25%
(c) 20%
(d) 15%
(e) 30%
Directions (6-10): निम्नलिखित पाई-चार्ट का अध्ययन कर प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
नीचे दिया गया पाई-चार्ट में पांच अलग-अलग वर्षों में आईबीपीएस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के प्रतिशत वितरण को दर्शाया गया है।
और तालिका में डेबिट कार्ड द्वारा फीस का भुगतान करने वाले छात्रों का प्रतिशत दर्शाया गया है।
नोट: शुल्क का भुगतान केवल डेबिट और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जाता है।

Q6. वर्ष 2013 और 2014 में मिलाकर क्रेडिट कार्ड से अपनी फीस का भुगतान करने वाले छात्रों की संख्या, वर्ष 2015 और 2016 में मिलाकर डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करने वाले छात्रों की संख्या से कितनी अधिक/कम है?
(a) 109500
(b) 112500
(c) 109600
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) 129500
Q7. 2012 में डेबिट कार्ड से भुगतान करने वाले छात्रों की संख्या, 2016 और 2017 में डेबिट कार्ड से भुगतान करने वाले छात्रों के औसत के बराबर है तथा 2012 में डेबिट कार्ड से भुगतान करने वाले छात्रों की संख्या कुल छात्रों का ⅔ है। तो 2012 में छात्रों की कुल संख्या ज्ञात कीजिये।
(a) इनमें से कोई नहीं
(b) 1,04,225
(c) 1,02,375
(d) 1,22,345
(e) 1,11,320
Q8. 2017 में क्रेडिट कार्ड से शुल्क का भुगतान करने वाले छात्रों की संख्या, 2015 में डेबिट कार्ड से शुल्क का भुगतान करने वाले छात्रों का कितना प्रतिशत है?
(a)110%
(b)175%
(c)125%
(d)160%
(e)इनमें से कोई नहीं
Q9. वर्ष 2013, 2014 और 2016 में डेबिट कार्ड से अपनी फीस का भुगतान करने वाले छात्रों की औसत संख्या ज्ञात कीजिये।
(a)71250
(b)73500
(c)75300
(d)इनमें से कोई नहीं
(e)71750
Q10. यदि शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड से किया जाता है, तो प्रत्येक छात्र को 20 रुपये का अतिरिक्त भुगतान करना होगा। तो वर्ष 2015 और 2017 में मिलाकर छात्रों द्वारा भुगतान की गई कुल अतिरिक्त राशि ज्ञात कीजिये।
(a)58 लाख
(b)54 लाख
(c) इनमें से कोई नहीं
(d)68 लाख
(e)66 लाख
Direction (11 -15): नीचे दिया गया बार ग्राफ छह शहरों (A, B, C, D, E, F) की जनसंख्या का प्रतिशत वितरण और G की जनसंख्या को पूर्ण मान (सौ में) में दर्शाता है, जबकि लाइन ग्राफ प्रत्येक शहर में निरक्षर जनसंख्या का प्रतिशत दर्शाता है। डेटा को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्न का उत्तर दीजिये।

Q11. शहर A, B और C की औसत जनसंख्या, शहर D, E और F की औसत जनसंख्या से कितने प्रतिशत कम है?
(a) 7.5%
(b) 10%
(c) 12%
(d) 12.5%
(e) 16%
Q12. यदि शहर A की कुल जनसंख्या में 50% की वृद्धि होती है, और शहर B की जनसंख्या में 25% की कमी होती है, तो शहर A और B की मिलाकर कुल जनसंख्या, शहर D और F की मिलाकर कुल साक्षर जनसंख्या का लगभग कितना प्रतिशत है?
(a) 148%
(b) 128%
(c) 144%
(d) 138%
(e) 150%
Q13. शहर B और D की मिलाकर कुल निरक्षर जनसंख्या शहर A और F की मिलाकर कुल साक्षर जनसंख्या से कितनी कम है?
(a) 1880
(b) 2040
(c) 2404
(d) 2208
(e) 2200
Q14. शहर C में साक्षर पुरुषों का साक्षर महिलाओं से अनुपात 13 : 11 है और शहर G में 5 : 11 है, तो दोनों शहरों में साक्षर महिलाओं का अंतर ज्ञात कीजिये।
(a) 288
(b) 240
(c) 256
(d) 244
(e) 264
Q15. शहर E में कुल निरक्षर पुरुष, शहर D में कुल साक्षर पुरुषों का 36% है, तो शहर E में कुल निरक्षर महिला शहर D में कुल साक्षर महिलाओं का कितना प्रतिशत है?
(a) 18%
(b) 16%
(c) 26%
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) 32%
Solutions






 
																	

 Hindu Review September 2025: हिंदू रिव्य...
          Hindu Review September 2025: हिंदू रिव्य...
         IFSCA Grade A Result 2025 घोषित: असिस्टे...
          IFSCA Grade A Result 2025 घोषित: असिस्टे...
         31st October Daily Current Affairs 2025:...
          31st October Daily Current Affairs 2025:...
        








