Latest Hindi Banking jobs   »   SBI PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज :...

SBI PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 4th October, 2022 – Practice Set

TOPIC: Practice Set

Q1. A, B और C एक व्यवसाय में 92000 रु. 115000 रु. और 138000 रु. का निवेश करते हैं। वर्ष के अंत में A और B का लाभ एक ट्रस्ट को दिया जाता है तथा C के लाभ को उनके मध्य इस प्रकार वितरित किया जाता है कि उसका कुल लाभ का 16⅔ % C को प्राप्त होता है और शेष B और A के मध्य क्रमशः 2:3 के अनुपात में वितरित किया जाता है। इस प्रक्रिया में B को 30000 रु. प्राप्त होते है। उनका कुल वास्तविक लाभ ज्ञात कीजिए। (रु. में)
(a) 150000
(b) 300000
(c) 225000
(d) 200000
(e) 175000

Q2. A, B और C, 11800 रु. के कुल पूंजी निवेश के साथ साझेदारी में एक व्यवसाय आरम्भ करते है। A की पूंजी B से 2000 अधिक है और C से 3000 कम है। वर्ष के अंत में B का लाभ हिस्सा कितना है, यदि कुल लाभ 35400 है।
(a) 14800 रु.
(b) 6600 रु.
(c) 10800 रु.
(d) 19800 रु.
(e) 4800 रु.

Q3. संजय 1,80,000 रु. में कुछ वस्तुए खरीदता है। वह इसका 2/5 भाग 12% की हानि पर बेचता है। यदि वह सभी वस्तुओं को बेचने पर 18% का समग्र लाभ अर्जित करना चाहता है, तो उसे शेष वस्तुओं को कितने प्रतिशत लाभ पर बेचना चाहिए?
(a) 48%
(b) 73%
(c) 42%
(d) 38%
(e) 60%

Q4. शिवम ने दो योजनाओं में प्रति वर्ष R% की दर से दो वर्ष के लिए साधारण व्याज पर 15000 रु. निवेश करता है, और 2 वर्ष बाद दोनों योजनाओं प्राप्त ब्याज का अंतर 300 रु. है। यदि वह प्रति वर्ष R% की दर से चार वर्ष के लिए साधारण ब्याज पर 4000 रु. का निवेश करता, तो 4 वर्ष बाद उसके द्वारा प्राप्त ब्याज 2400 रु. है। तो शिवम द्वारा दोनों योजनाओं में निवेश किए गए मूलधन का अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 4000 रु.
(b) 3000 रु.
(c) 7000 रु.
(d) 2000 रु.
(e) 1000 रु.

Directions (5-10): नीचे दिया गया बार ग्राफ एक कंपनी द्वारा निर्मित पांच अलग-अलग उत्पादों अर्थात (A,B,C,D, और E) के कच्चे माल की लागत (000 रु.में) और उत्पादन की लागत के लिए प्रतिशत जो उस उत्पाद की कच्चे माल की लागत पर गणना की गई थी, के बारे में जानकारी देता है (कंपनी के लिए प्रत्येक उत्पाद का लागत मूल्य = उस उत्पाद की कच्चे माल की लागत + उस उत्पाद के उत्पादन की लागत)

SBI PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 4th October, 2022 – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Q5. यदि उत्पाद B को बेचने पर कंपनी को उत्पाद की उत्पादन लागत का 16⅔% का लाभ प्राप्त होता है। यदि बाजार मूल्य पर बेचा जाए तो उत्पाद का बाजार मूल्य ज्ञात कीजिए।
(a) 38080 रु.
(b) 26532 रु.
(c) 29480 रु.
(d) 35784 रु.
(e) 39760 रु.

Q6. कंपनी के लिए उत्पाद A के क्रय मूल्य का उत्पाद E के क्रय मूल्य से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 5:18
(b) 1:4
(c) 35:99
(d) 15:38
(e) 19:45

Q7. उत्पादन लागत में परिवहन लागत और मशीनिंग लागत निहित है। यदि उत्पाद D के लिए इसकी परिवहन लागत इसकी उत्पादन लागत का 10% है, तो कंपनी को इसे किस मूल्य पर बेचना चाहिए जिससे 25% लाभ प्राप्त हो, यदि इस उत्पाद के लागत मूल्य की गणना करते समय परिवहन लागत पर विचार न किया जाए?
(a) 51800 रु.
(b) 41000 रु.
(c) 42518 रु.
(d) 40400 रु.
(e) 43428 रु.

Q8. उत्पाद B की उत्पादन लागत उत्पाद C की उत्पादन लागत से लगभग कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 160%
(b) 155%
(c) 142%
(d) 157%
(e) 162%

Q9. यदि उत्पाद E को के लाभ पर बेचा गया था तो इसका विक्रय मूल्य उत्पाद B के विक्रय मूल्य के बराबर हो जाता है जब इसे d% लाभ पर बेचा जाता है। ‘d’ का लगभग मान ज्ञात कीजिए।
(a) 15%
(b) 10%
(c) 17%
(d) 9%
(e) 13%

Q10. उत्पाद E की उत्पादन लागत, उत्पाद A, B और C की मिलाकर कच्चे माल की लागत के औसत का कितना भाग है?
(a) 9/50
(b) 19/50
(c) 9/70
(d) 19/70
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) का अनुमानित मान ज्ञात कीजिए-

SBI PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 4th October, 2022 – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Solutions

SBI PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 4th October, 2022 – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO Prelims 2021- 25th November_250.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO Prelims 2021- 25th November_260.1

SBI PO प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 4th October, 2022 – Practice Set | Latest Hindi Banking jobs_8.1