Home   »   SBI PO/Clerk Mains क्वांट क्विज 2023-...

SBI PO/Clerk Mains क्वांट क्विज 2023- 12th January

Directions (1-5): रेखा आरेख और तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
रेखा आरेख में 5 अलग-अलग वर्षों में HP और DELL द्वारा निर्मित लैपटॉप की संख्या को दर्शाया गया है और तालिका में इन 2 कंपनियों द्वारा दिए गए 5 वर्षों में बेचे गए लैपटॉप का प्रतिशत दर्शाया गया है। दोनों कंपनियों ने अपना उत्पादन 2015 से शुरू किया था।

SBI PO/Clerk Mains क्वांट क्विज 2023- 12th January |_50.1

Q1. 2018 में HP और DELL द्वारा मिलाकर बेचे गए लैपटॉप, 2016 में HP और DELL के कुल ना बेचे गए लैपटॉप से कितने प्रतिशत अधिक/कम हैं?
(a) 140%
(b) 85%
(c) 100%
(d) 125%
(e) 150%

Q2. 2017 और 2018 में मिलाकर HP के कुल ना बेचे गए लैपटॉप का 2015, 2016 और 2019 में मिलाकर DELL के ना बेचे गए लैपटॉप से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 3:2
(b) 7:8
(c) 5:7
(d) 11:17
(e) 18:11

Q3. 2015, 2016 और 2017 में मिलाकर DELL द्वारा बेचे गए कुल लैपटॉप, 2017 और 2018 में मिलाकर HP द्वारा निर्मित कुल लैपटॉप का कितना प्रतिशत है?
(a) 20%
(b) 90%
(c) 60%
(d) 40%
(e) 70%

Q4. यदि दिए गए सभी वर्षों के लिए HP और DELL के प्रत्येक लैपटॉप की निर्माण लागत क्रमशः 13500 रुपये और 18000 रुपये है, तो 2015 और 2016 में मिलाकर HP और DELL की कुल निर्माण लागत कितनी है?
(a) 76.5 करोड़ रुपये
(b) 45.5 करोड़ रुपये
(c) 57.5 करोड़ रुपये
(d) 69.5 करोड़ रुपये
(e) 61.5 करोड़ रुपये

Q5. 2017 और 2019 में मिलाकर HP द्वारा बेचे गए कुल लैपटॉप, 2017 और 2019 में मिलाकर DELL द्वारा बेचे गए कुल लैपटॉप से कितने अधिक/कम हैं?
(a) 1000
(b) 2500
(c) 1500
(d) 2100
(e) 900

Directions (6-10): दिए गए दंड आरेखों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
दंड आरेख (I) में 5 अलग-अलग शहरों (A, B, C, D और E) में वाटर शो देखने के लिए पास खरीदने वाले लोगों (पुरुष + महिला) का प्रतिशत दर्शाया गया है।
दंड आरेख (II) में दिए गए पांच शहरों में वाटर शो देखने के लिए टिकेट खरीदने वाले कुल लोगों (पुरुष + महिला) में से टिकेट खरीदने वाली महिलाओं का प्रतिशत तथा पास खरीदने वाले कुल लोगों (पुरुष + महिला) में से पास खरीदने वाली महिलाओं का प्रतिशत दर्शाया गया है।

SBI PO/Clerk Mains क्वांट क्विज 2023- 12th January |_60.1
नोट – लोग दिए गए 5 शहरों में टिकट या पास खरीदकर वाटर शो देख सकते हैं।

Q6. यदि C में वाटर शो देखने वाले लोगों की कुल संख्या, A की तुलना में 400% अधिक है, तो A में वाटर शो देखने वाले कुल पुरुषों की संख्या, C में वाटर शो देखने वाले पुरुषों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a) 62.5%
(b) 87.5%
(c) 12.5%
(d) 75%
(e) 37.5%

Q7. यदि B में वाटर शो देखने वाले कुल पुरुष 20000 हैं, और A में वाटर शो देखने वाले कुल लोग, B की तुलना में 60% अधिक हैं, तो A में वाटर शो देखने के लिए पास खरीदने वाले कुल पुरुष ज्ञात कीजिये।
(a) 17840
(b) 16720
(c) 14860
(d) 15360
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q8. E में वाटर शो देखने के लिए टिकट खरीदने वाली महिलाओं की कुल संख्या, E में वाटर शो देखने के लिए पास खरीदने वाले कुल पुरुषों की तुलना में 10000 अधिक है। E में वाटर शो देखने के लिए पास खरीदने वाले कुल पुरुषों का C में वाटर शो देखने के लिए पास खरीदने वाले कुल पुरुषों से अनुपात 4:7 है। C में वाटर शो देखने के लिए टिकट खरीदने वाले लोगों की कुल संख्या कितनी है?
(a) 70000
(b) 50000
(c) 60000
(d) 65000
(e) 55000

Q9. यदि B और E में वाटर शो देखने वाले कुल लोग क्रमशः 60000 और 75000 हैं, तो B में वाटर शो देखने के लिए पास खरीदने वाले कुल पुरुष, E में वाटर शो देखने के लिए पास खरीदने वाली कुल महिलाओं की तुलना में कितने प्रतिशत अधिक/कम हैं?
(a) 28⅓%
(b) 16⅔%
(c) 11⅔%
(d) 19⅓%
(e) 24⅔%

Q10. यदि D में वाटर शो देखने के लिए टिकट खरीदने वाली कुल महिलाओं और D में वाटर शो देखने के लिए पास खरीदने वाले कुल पुरुषों के बीच का अंतर 12000 है, तो D में वाटर शो देखने के लिए टिकट खरीदने वाले कुल लोगों की संख्या D में वाटर शो देखने के लिए पास खरीदने वाले कुल लोगों से कितनी अधिक या कम है?
(a) 12000
(b) 18000
(c) 14000
(d) 20000
(e) 16000

Direction (11 – 15): दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
A और B दो दुकानदार हैं, जो तीन अलग-अलग प्रकार की चॉकलेट अर्थात डेयरी मिल्क, 5 स्टार और किट कैट बेचते हैं। A द्वारा बेची गई किट कैट की संख्या B द्वारा बेची गई 5 स्टार की संख्या से 125% अधिक है। A द्वारा बेची गई 5 स्टार की संख्या उसके द्वारा बेची गई डेयरी मिल्क की संख्या का 162.5% है।
A और B द्वारा बेची गई डेयरी मिल्क का औसत 72 है। A और B द्वारा बेची गई किट कैट का औसत 105 है। A और B द्वारा मिलाकर बेची गई चॉकलेट की कुल संख्या 536 है। A द्वारा बेची गई डेयरी मिल्क की संख्या की संख्या B द्वारा बेची गई डेयरी मिल्क की संख्या का 125% है।

Q11. A द्वारा बेची गई कुल चॉकलेट, B द्वारा बेची गई कुल चॉकलेट से कितनी अधिक/कम है?
(a) 115
(b) 116
(c) 117
(d) 118
(e) 119

Q12. यदि दोनों दुकानदारों के लिए एक 5 स्टार चॉकलेट की कीमत 10 रुपये और किट कैट चॉकलेट की कीमत 15 रुपये है, तो 5 स्टार और किट कैट को मिलाकर बेचने पर A द्वारा अर्जित कुल राजस्व, 5 स्टार और किट कैट को मिलाकर बेचने पर B द्वारा अर्जित कुल राजस्व का लगभग कितना प्रतिशत है?
(a) 150%
(b) 160%
(c) 155%
(d) 165%
(e) 175%

Q13. दुकानदार A और B के पास दो प्रकार के डेयरी मिल्क हैं – छोटा (कीमत 20 रुपये) और बड़ा (कीमत 40 रुपये)। A द्वारा बेचे गए छोटे डेयरी मिल्क से बड़ी डेयरी मिल्क का अनुपात 2:3 है और B द्वारा बेचे गए छोटे डेयरी मिल्क से बड़ी डेयरी मिल्क का अनुपात 5: 3 है। A और B द्वारा मिलाकर बड़ी डेयरी मिल्क को बेचने से प्राप्त कुल राजस्व, A और B द्वारा मिलाकर छोटे डेयरी मिल्क को बेचने से प्राप्त कुल राजस्व से कितना अधिक/कम है?
(a) 1440 रुपये
(b) 1280 रुपये
(c) 1360 रुपये
(d) 1520 रुपये
(e) 1460 रुपये

Q14. (दोनों दुकानदारों द्वारा बेचे गए कुल किट कैट और दोनों दुकानदारों द्वारा बेचे गए कुल 5 स्टार के बीच का अंतर) तथा (A और B द्वारा मिलाकर बेचे गए कुल डेयरी मिल्क) का औसत क्या है?
(a) 82
(b) 96
(c) 78
(d) 74
(e) 86

Q15. यदि एक व्यक्ति ने दोनों दुकानदारों से सभी डेयरी मिल्क चॉकलेट और सभी किट कैट चॉकलेट खरीदे और प्रत्येक डेयरी मिल्क को उसके लागत मूल्य से 25% अधिक और प्रत्येक किट कैट को उसके लागत मूल्य से 50% अधिक अंकित किया, तो पूरे लेन-देन पर उस व्यक्ति द्वारा अर्जित अनुमानित लाभ% क्या है? (व्यक्ति ने प्रत्येक डेयरी मिल्क और प्रत्येक किट कैट चॉकलेट को 20% छूट पर बेचा और उस व्यक्ति के लिए डेयरी मिल्क के लागत मूल्य का किट कैट के लागत मूल्य से अनुपात 2:1 है)।
(a) 5.76%
(b) 7.28%
(c) 8.43%
(d) 10%
(e) 12%

Solutions:

SBI PO/Clerk Mains क्वांट क्विज 2023- 12th January |_70.1

SBI PO/Clerk Mains क्वांट क्विज 2023- 12th January |_80.1

SBI PO/Clerk Mains क्वांट क्विज 2023- 12th January |_90.1

SBI PO/Clerk Mains क्वांट क्विज 2023- 12th January |_100.1

SBI PO/Clerk Mains क्वांट क्विज 2023- 12th January |_110.1

SBI PO/Clerk Mains क्वांट क्विज 2023- 12th January |_120.1

SBI PO/Clerk Mains क्वांट क्विज 2023- 12th January |_130.1

FAQs

Topic Of Quiz

Mixed DI and Caselet

Thank You, Your details have been submitted we will get back to you.

Leave a comment

Your email address will not be published.