TOPIC: Data Interpretation
Directions (1-5): दिया गया लाइन ग्राफ एक शहर के पांच विश्वविद्यालयों अर्थात् A, B, C, D और E में छात्रों के प्रतिशत वितरण को दर्शाता है। ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

Q1. विश्वविद्यालयों A, B, C और D में छात्रों की औसत संख्या कितनी है?
(a) 13066
(b) 8600
(c) 9800
(d) 9600
(e) 7840
Q2. विश्वविद्यालयों A और C में छात्रों की संख्या और B और D में छात्रों की संख्या के बीच का अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 6200
(b) 2800
(c) 8400
(d) 5600
(e) 11200
Q3. यदि विश्वविद्यालयों A और E में लड़कों और लड़कियों की संख्या का अनुपात क्रमशः 7:8 और 5:7 है, तो ज्ञात कीजिए कि E में लड़कियों की संख्या, A में लड़कों की संख्या से कितने प्रतिशत अधिक/कम है?
(a) 120%
(b) 60%
(c) 90%
(d) 150%
(e) 160%
Q4. किस विश्वविद्यालय में छात्रों की संख्या सभी विश्वविद्यालयों के छात्रों की औसत संख्या के बराबर है?
(a) A
(b) C
(c) E
(d) B
(e) D
Q5.यदि विश्वविद्यालय X में छात्रों की संख्या 14100 है, तो X और E के छात्रों की संख्या के बीच का अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 55/48
(b) 47/56
(c) 56/43
(d) 56/47
(e) 43/49
Directions (6-10): निम्नलिखित बार ग्राफ राज्य A और राज्य B में वर्ष 2012 से 2016 तक खेलों के लिए आवंटित (करोड़ रुपये में) बजट दिखाता है।
दिए गए ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

Q6. सभी वर्षों के दौरान राज्य B का औसत बजट कितना है?
(a) 181 करोड़ रुपये
(b) 150 करोड़ रुपये
(c) 171 करोड़ रुपये
(d) 179 करोड़ रुपये
(e) 185 करोड़ रुपये
Q7. वर्ष 2012 में राज्य A के लिए आवंटित बजट वर्ष 2015 में राज्य B के लिए आवंटित बजट से कितना प्रतिशत अधिक/कम है?
(a) 100/3%
(b) 50/3%
(c) 16%
(d) 25%
(e) 50%
Q8. वर्ष 2013 और 2014 में मिलाकर आवंटित कुल बजट, वर्ष 2015 और 2016 में मिलाकर आवंटित कुल बजट का कितना भाग है?
(a) 141/131
(b) 133/143
(c) 141/133
(d) 133/141
(e) 135/146
Q9. यदि वर्ष 2017 में, राज्य A के लिए आवंटित बजट पिछले वर्ष की तुलना में 20% अधिक है और राज्य B के लिए पिछले वर्ष की तुलना में 10% अधिक है। वर्ष 2017 में बजट में लगभग कुल वृद्धि ज्ञात कीजिए।C
(a) 20%
(b) 15%
(c) 25%
(d) 10%
(e) 12%
Q10. वर्ष 2013 में राज्य B ने आवंटित खेल बजट का 40% महिलाओं पर खर्च किया। यदि महिलाओं के लिए आवंटित बजट केवल कुश्ती और बैडमिंटन पर 4 : 5 के अनुपात में खर्च किया गया था, तो महिला कुश्ती पर कितना पैसा खर्च किया गया था?
(a) 32 करोड़ रुपये
(b) 45 करोड़ रुपये
(c) 72 करोड़ रुपये
(d) 40 करोड़ रुपये
(e) 38 करोड़ रुपये
Directions (11-15): नीचे दिया गया पाई चार्ट एक इमारत में पांच अलग-अलग परिवारों द्वारा पानी की दैनिक खपत का प्रतिशत वितरण दर्शाता है। पाई चार्ट को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
एक दिन में पानी की खपत की कुल मात्रा = 7,000 लीटर।
नोट-उपलब्ध पानी की कुल मात्रा = पानी की खपत की कुल मात्रा + अप्रयुक्त पानी की कुल मात्रा
Q11. परिवार P और S द्वारा पानी की खपत की औसत मात्रा, परिवार R और U द्वारा पानी की खपत की औसत मात्रा से कितना प्रतिशत अधिक/कम है?
(a) 25%
(b) 50%
(c) 33⅓%
(d) 60%
(e) 75%
Q12. यदि उपलब्ध पानी की मात्रा का 87.5% सभी परिवारों द्वारा उपभोग किया जाता है। तो अप्रयुक्त पानी की मात्रा का परिवार S और Q द्वारा पानी की खपत की मात्रा के अंतर से अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 6 : 7
(b) 44 : 45
(c) 62 : 63
(d) 20 : 21
(e) 14 : 15
Q13. परिवार S और U द्वारा पानी की खपत की कुल मात्रा का परिवार P और R द्वारा पानी की खपत की कुल मात्रा का अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 11 : 4
(b) 5 : 4
(c) 3 : 2
(d) 13 : 8
(e) 15 : 8
Q14. परिवार S द्वारा पानी की खपत की मात्रा का
, R द्वारा पानी की खपत की मात्रा का कितना प्रतिशत है।
(a) 7 ½ %
(b) 8 ½ %
(c) 10%
(d) 12.5%
(e) 11%
Q15. परिवारों U और S द्वारा पानी की खपत की मात्रा का अंतर परिवार Q और R द्वारा पानी की खपत की मात्रा के अंतर से कितना अधिक है?
(a) 350 लीटर
(b) 320 लीटर
(c) 330 लीटर
(d) 360 लीटर
(e) 340 लीटर
Solutions






UP LT यूपी एलटी ग्रेड Teacher Unofficial...
RRB Group D Previous Year Papers: फ्री म...
IBPS RRB PO Mains 2025 GA कैप्सूल डाउनलो...


