Directions (1-5): नीचे दिया गया बार-ग्राफ पांच अलग-अलग स्थानों जैसे A, B, C, D और E पर गर्मी की छुट्टीयों में जाने वाले कुल विद्यार्थियों में से लड़कियों के प्रतिशत को दर्शाता है।
नोट- किसी विशेष स्थान पर जाने वाले कुल विद्यार्थियों में से लड़कियों का प्रतिशत दिया गया है।
नोट:- विद्यार्थी= लड़के + लड़कियां.
Q1.यदि A जाने वाली कुल लड़कियां और D जाने वाली कुल लड़कियां के बीच अंतर शून्य था तो, D जाने वाले लड़कों का A जाने वाली लड़कियों से अनुपात ज्ञात कीजिये।
(a) 3 : 5
(b) 4 : 3
(c) 4 : 5
(d) 3 : 2
(e) 3 : 4
Q5. यदि D और E जाने वाली लड़कियां क्रमशः 160 और 140 थीं, तो D और E जाने वाले लड़कों की संख्या के बीच अंतर ज्ञात कीजिये।
(a) 10
(b) 20
(c) 30
(d) 40
(e) 50
Direction (6 – 10): नीचे दिए गए ग्राफ में पांच मोबाइल नेटवर्क कंपनियों द्वारा प्राप्त कॉल की कुल संख्या (सौ में) और महिलाओं द्वारा प्राप्त कॉल का प्रतिशत दर्शाया गया है। आंकड़ों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Q6. कंपनी A और D में मिलाकर पुरुषों द्वारा प्राप्त की गई कुल कॉल तथा कंपनी B और E में मिलाकर महिलाओं द्वारा प्राप्त की गई कॉल का योग ज्ञात कीजिए।
(a) 9900
(b) 10880
(c) 11260
(d) 10650
(e) 9580
Q7. कंपनी C और E में मिलाकर पुरुषों द्वारा प्राप्त कुल कॉल तथा कंपनी D में महिलाओं द्वारा प्राप्त कुल कॉल के मध्य अंतर ज्ञात कीजिए।
(a) 40
(b) 20
(c) 50
(d) 30
(e) 60
Q8. कंपनी A में महिलाओं द्वारा प्राप्त कुल कॉल का, कंपनी B में पुरुषों द्वारा प्राप्त कुल कॉल से अनुपात ज्ञात कीजिए
(a) 2 : 1
(b) 3: 1
(c) 4 : 1
(d) 5 : 1
(e) 1: 1
Q9. कंपनी F में प्राप्त कुल कॉल, कंपनी A में महिलाओं द्वारा प्राप्त कुल कॉल से 60% अधिक हैं। यदि कंपनी F में प्राप्त कुल कॉल में से, 75% कॉल महिलाओं द्वारा प्राप्त की गयी हैं, तो कंपनी F और D में पुरुषों द्वारा प्राप्त कॉल की औसत संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 2020
(b) 2060
(c) 2040
(d) 2080
(e) 2100
Q10. कंपनी A, C और E में मिलाकर पुरुषों द्वारा प्राप्त कॉल की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 7940
(b) 7930
(c) 7910
(d) 7980
(e) 7950
Directions (11-15): दिया गया बार ग्राफ, छह महीनों में निर्मित कुल मॉडल में से वस्तु A के त्रुटिपूर्ण मॉडल के प्रतिशत को दर्शाता है। डाटा को ध्यानपूर्वक पढ़िए तथा प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Q13. पिछले महीने से जून में मॉडल के उत्पादन में 100 (20%) की वृद्धि होती है, तो मई की तुलना में जून में त्रुटिपूर्ण मॉडल की संख्या में प्रतिशत परिवर्तन ज्ञात कीजिए।
(a) 20%
(b) 33 ⅓%
(c) 16%
(d) 25%
(e) 21%
Q14. फरवरी और मई में त्रुटिपूर्ण मॉडल की संख्या क्रमश: 480 और 640 है, तो समान महीनों में त्रुटिरहित मॉडल का औसत ज्ञात कीजिए।
(a) 2740
(b) 2410
(c) 2520
(d) 2420
(e) 2640
Q15. यदि जून और मार्च में कुल मॉडल 18000 हैं तथा कुल त्रुटिपूर्ण मॉडल 1400 हैं तो जून में त्रुटिरहित नमूने, मार्च में त्रुटिरहित नमूनों से कितने अधिक हैं?
(a) 1200
(b) 1000
(c) 9000
(d) 1400
(e) 4500
Solutions: