Directions (1-5): तालिका का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
नीचे दी गई तालिका एक महीने में पांच अलग-अलग विक्रेताओं द्वारा 3 अलग-अलग प्रकाशकों की बेची गई पुस्तकों का प्रतिशत दर्शाती है।
नोट: पुस्तकें केवल तीन प्रकाशनों द्वारा बेची जाती हैं।
Q1. XY और YZ प्रकाशक की विक्रेता B द्वारा बेची गई पुस्तकें, अड्डा और YZ प्रकाशकों की E द्वारा मिलाकर बेची गई पुस्तकों की तुलना में कितनी अधिक/कम हैं?
(a) 360
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) 380
(d) 420
(e) 460
Q2. अड्डा और XY की विक्रेता C द्वारा बेची गई पुस्तकें विक्रेता D द्वारा बेची गई कुल पुस्तकों का कितना प्रतिशत है?
(a) 100%
(b) 80%
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) 150%
(e) 120%
Q3. अड्डा प्रकाशन के सभी विक्रेताओं द्वारा बेची गई पुस्तकों की औसत संख्या कितनी है?
(a) 392
(b) 386
(c) 406
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) 414
Q4. यदि विक्रेता C द्वारा बेची गई अड्डा प्रकाशन की प्रत्येक पुस्तक का विक्रय मूल्य 250 रुपये है और विक्रेता D द्वारा बेची गई XY प्रकाशन की प्रत्येक पुस्तक का विक्रय मूल्य 220 रुपये है। तो C द्वारा बेची गई अड्ड प्रकाशन की पुस्तकों और D द्वारा बेची गई XY प्रकाशक की पुस्तकों के विक्रय मूल्य में अंतर ज्ञात कीजिए?
(a) Rs. 4500
(b) Rs. 2900
(c) Rs. 3600
(d) Rs. 3100
(e) Rs. 4200
Q5. यदि विक्रेता E द्वारा बेची गई प्रत्येक पुस्तक पर प्राप्त लाभ 44 रुपये है। तो विक्रेता E द्वारा बेची गई प्रत्येक पुस्तक का लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए? (दिया गया है कि प्रत्येक पुस्तक का विक्रय मूल्य 264 रुपये है)
(a) 22%
(b) 25%
(c) 20%
(d) 15%
(e) 30%
Directions (6-10): नीचे दी गई तालिका में पांच अलग-अलग विक्रेताओं द्वारा बेची गई दो कंपनियों P और Q की गेंदों का वितरण दिखाया गया है। कुछ गेंदें ओडीआई मैचों के लिए हैं और शेष टेस्ट मैचों के लिए हैं। डेटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दीजिए।
Q6. V द्वारा बेची गई कंपनी ‘P’ की कुल टेस्ट मैच गेंद, X द्वारा बेची गई कंपनी ‘Q’ की कुल ओडीआई गेंद से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 35%
(b) 37.5%
(c) 40%
(d) 45%
(e) 50%
Q7. कंपनी ‘Q’ की Y और Z द्वारा मिलाकर बेची गई कुल गेंदें, कंपनी ‘P’ की मिलाकर X और Y द्वारा बेची गई कुल गेंदों से कितनी अधिक हैं?
(a) 900
(b) 850
(c) 800
(d) 750
(e) 700
Q8. U, V और X द्वारा मिलाकर बेची गई कंपनी P की ओडीआई गेंदों की औसत संख्या, Y और Z द्वारा मिलाकर बेची गई कंपनी P की ओडीआई गेंदों की औसत संख्या से कितनी अधिक है।
(a) 200
(b) 225
(c) 250
(d) 300
(e) 350
Q10. U और V द्वारा मिलाकर बेची गई कंपनी ‘Q’ की गेंदों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 12,760
(b) 11,420
(c) 10,290
(d) 11,920
(e) 11,240
Direction (11 –15) : नीचे दिया गया डेटा चार कंपनियों द्वारा निर्मित वाहनों (पेट्रोल, डीजल और सीएनजी) की कुल संख्या दर्शाता है। डेटा को ध्यानपूर्वक पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
Q12. C और D द्वारा मिलकर निर्मित सीएनजी वाहनों का A और B द्वारा मिलकर निर्मित पेट्रोल वाहनों से अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 127 : 100
(b) 139 : 100
(c) 109 : 100
(d) 119 : 100
(e) 129 : 100
Q13. B, C और E द्वारा निर्मित डीजल वाहनों का औसत 400 है और E द्वारा निर्मित कुल वाहन 1040 हैं। यदि E द्वारा निर्मित डीजल वाहनों का सीएनजी वाहनों से अनुपात 9 : 5 है, तो E द्वारा निर्मित पेट्रोल वाहन ज्ञात कीजिए?
(a) 480
(b) 440
(c) 420
(d) 360
(e) 520
Q15. B, C और D द्वारा निर्मित पेट्रोल वाहनों का औसत ज्ञात कीजिए?
(a) 232
(b) 242
(c) 252
(d) 272
(e) 264
Solutions: