Direction (1-5): डाटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
Q1. एशिया में प्लेटिनम में कुल खिलाड़ी, यूरोप में गोल्ड में कुल खिलाड़ियों से कितने प्रतिशत अधिक हैं?
(a) 75%
(b) 70%
(c) 90%
(d) 100%
(e) 110%
Q2. यूरोप में क्राउन में कुल खिलाड़ियों का, एशिया में गोल्ड में कुल खिलाड़ियों से अनुपात ज्ञात कीजिये।
(a) 8 : 15
(b) 8 : 17
(c) 8 : 13
(d) 8 : 11
(e) 8 : 9
Q3. यदि अन्य सर्वर ‘मध्य-पूर्व’ में, कुल खिलाड़ी 360 हैं तथा मध्य-पूर्व में गोल्ड में कुल खिलाड़ी, यूरोप में क्राउन में कुल खिलाड़ियों से 25% अधिक हैं, तो ज्ञात कीजिये मध्य-पूर्व में प्लेटिनम और क्राउन में कुल खिलाड़ी, एशिया में प्लेटिनम और क्राउन में कुल खिलाड़ियों की तुलना में कितने कम हैं?
(a) 110
(b) 120
(c) 80
(d) 90
(e) 70
Q4. एशिया और यूरोप में गोल्ड में खिलाड़ियों की औसत संख्या ज्ञात कीजिये।
(a) 125
(b) 135
(c) 120
(d) 130
(e) 145
Q5. यदि एशिया और यूरोप में प्लेटिनम में कुल खिलाड़ियों में से, लड़कों का लड़कियों से अनुपात क्रमशः 5 : 3 और 7 : 4 है, तो दोनों सर्वर से प्लेटिनम में कुल लड़के ज्ञात कीजिये।
(a) 220
(b) 260
(c) 290
(d) 270
(e) 250
Directions (6–10): नीचे दिए गए अनुच्छेद का अध्ययन कीजिये और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
5 व्यक्ति – A, B, C, D और E हैं। B द्वारा निवेश की गई राशि A द्वारा निवेश की गई राशि से 50% अधिक है और A द्वारा निवेश की गई राशि D द्वारा निवेश की गई राशि का 80% है, C द्वारा निवेश की गई राशि का E द्वारा निवेश की गई राशि से अनुपात 1: 4 है। C द्वारा निवेश की गई राशि D द्वारा निवेश की गई राशि का 40% है। A और E द्वारा निवेश की गई राशि का औसत 30,000 रुपये है।
Q6. B और C द्वारा मिलकर निवेश की गई राशि ज्ञात कीजिये।
(a) 50,000 रु
(b) 40,000 रु
(c) 70,000 रु
(d) 35,000 रु
(e) 65,000 रु
Q7. C, D और E द्वारा निवेश की गई औसत राशि ज्ञात कीजिये।
(a) 30,000 रु
(b) 20,000 रु
(c) 25,000 रु
(d) 15,000 रु
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q8. यदि D ने एक योजना में अपनी कुल राशि का 60%, 2 वर्ष के लिए निवेश करता है, जिस पर साधारण ब्याज की 12% की वार्षिक दर प्रस्तावित है। तो योजना से D द्वारा प्राप्त ब्याज ज्ञात कीजिये।
(a) 3,600 रु
(b) 4,500 रु
(c) 4,400 रु
(d) 3,200 रु
(e) 3,500 रु
Q9. A और B द्वारा निवेश की गई राशि का C और E द्वारा निवेश की गई राशि से अनुपात ज्ञात कीजिये।
(a) 1:4
(b) 2:5
(c) 5:3
(d) 3:2
(e) 1:1
Q10. यदि B अपनी कुल राशि शिवम को वार्षिक रूप से संयोजित चक्रवृद्धि ब्याज की 20% की वार्षिक दर पर 2 वर्ष के लिए ऋण देता है, तो 2 वर्ष के अंत में अपने ऋण का निपटान करने के लिए शिवम द्वारा भुगतान की गई राशि ज्ञात कीजिये।
(a) 36,800 रु
(b) 43,200 रु
(c) 45,600 रु
(d) 40,800 रु
(e) 42,000 रु
Directions (11-15): नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
वीर अकेले किसी कार्य को 36 दिनों में पूरा कर सकता है और आयुष अकेले उसी कार्य को 54 दिनों में पूरा कर सकता है। शिवम की दक्षता, वीर की दक्षता से 50% कम है तथा अनुराग द्वारा उस कार्य को अकेले पूरा करने में लिया गया समय, शिवम द्वारा उस कार्य को अकेले पूरा करने में लिए गए समय से 45 दिन कम है।
Q11. शिवम अकेले कितने दिनों में उस कार्य को पूरा कर सकता है?
(a) 64 दिन
(b) 72 दिन
(c) 74 दिन
(d) 60 दिन
(e) 54 दिन
Q12. अनुराग और आयुष द्वारा मिलकर उस कार्य को पूरा करने में लिए गए दिनों की संख्या ज्ञात कीजिए?
(a) 14 दिन
(b) 12 दिन
(c) 16 दिन
(d) 18 दिन
(e) 20 दिन
Q13. समान कार्य को पूरा करने के लिए वीर की दक्षता का अनुराग की दक्षता से अनुपात ज्ञात कीजिए?
(a) 5:4
(b) 3:4
(c) 5:3
(d) 4:3
(e) 1:1
Q14. कार्य के लिए दी गई कुल मजदूरी 21000 रुपये है और सभी चारों एक साथ कार्य करते हैं, तो अनुराग की मजदूरी का हिस्सा ज्ञात कीजिए?
(a) 6400 रुपये
(b) 7200 रुपये
(c) 6600 रुपये
(d) 8400 रुपये
(e) 8000 रुपये
Q15. यदि दीपक, अनुराग की तुलना में 25% कम दक्ष है, तो ज्ञात कीजिए कि दीपक उस कार्य के दोगुने को कितने दिनों में पूरा कर सकता है?
(a) 64 दिन
(b) 72 दिन
(c) 74 दिन
(d) 60 दिन
(e) 54 दिन
Solutions:
Practice with Online Test Series for RBI Attendant 2021:
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material