TOPIC: Caselet
Q1. शहर X और Y में औसत बीपीएल जनसंख्या, शहर K और L में औसत बीपीएल जनसंख्या से कितनी अधिक/कम है?
(a) 794
(b) 824
(c) 848
(d) 764
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. शहर K और L में औसत जनसंख्या, शहर Z की कुल जनसंख्या का कितने प्रतिशत है?
(a) 93%
(b) 73%
(c) 83.125%
(d) 87.50%
(e) 78.625%
Q3. अन्य शहर ‘A’ में, बीपीएल जनसंख्या शहर K की बीपीएल जनसंख्या के अतिरिक्त जनसंख्या से आधी है, जो कुल जनसँख्या का 25% है। तो शहर A की कुल जनसँख्या ज्ञात कीजिये।
(a) 6820
(b) 6080
(c) 6240
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) 6040
Q4. सभी शहरों में औसत बीपीएल जनसंख्या कितनी है?
(a) 1924
(b) इनमें से कोई नहीं
(c) 1884
(d) 1724
(e) 1964
Q5. शहर Y की बीपीएल जनसंख्या का, शहर L की बीपीएल जनसंख्या से अनुपात कितना है?
(a) 426 : 353
(b) 353 : 426
(c) 351 : 425
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) 353 : 428
Q7. शतरंज खेलने वाले ख़िलाड़ी जो क्रिकेट नहीं खेलते हैं, कुल खिलाड़ियों का लगभग कितना प्रतिशत हैं?
(a) 35%
(b) 45%
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) 40%
(e) 50%
Q8. टेनिस और शतरंज दोनों खेलने वाले खिलाड़ियों का, केवल क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों से अनुपात कितना है?
(a) 7 : 13
(b) 9 : 41
(c) 10 : 43
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) 2 : 5
Q9. कम से कम दो खेल खेलने वाले ख़िलाड़ी, अधिक से अधिक दो खेल खेलने वाले खिलाड़ियों का कितने प्रतिशत हैं?
(a) 4%
(b) 6%
(c) 15%
(d)12%
(e)9%
Q10. टेनिस खेल सकने वाले वाले खिलाड़ियों की संख्या और केवल क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की संख्या के बीच कितना अंतर है?
(a) 74
(b) 64
(c) 68
(d) इनमें से कोई नहीं
(e) 72
Q11. सैंडी, आयुष से 50% अधिक निवेश करता है तथा सैंडी और आयुष जितनी समयावधि के लिए निवेश करते हैं, उसका अनुपात क्रमशः 5 : 4 है। यदि सैंडी द्वारा अर्जित लाभ, आयुष द्वारा अर्जित लाभ से 840 रूपए अधिक है, तो आयुष और सैंडी दोनों के द्वारा अर्जित कुल लाभ ज्ञात कीजिये।
(a) Rs. 2620
(b) Rs. 2760
(c) Rs. 2880
(d) Rs. 2780
(e) Rs. 2460
Q12. नल A एक टंकी को 24 मिनट में भर सकता है तथा नल B समान टंकी को 30 मिनट में भर सकता है, अन्य नल C इस टंकी को 20 मिनट में खाली कर सकता है। यदि नल A और नल B एक साथ खोले गए तथा छः मिनट बाद नल C को भी खोला गया, तो शेष टंकी को भरने में लिया गया कुल समय ज्ञात कीजिये।
(a) 18 मिनट
(b) 14 मिनट
(c) 22 मिनट
(d)12 मिनट
(e) 16 मिनट
Q13. आयुष की आयु, वीर की आयु से 25% कम है। वीर की आयु, उसके दो पुत्रों की औसत आयु से 24 वर्ष अधिक है, जिनकी कुल आयु 40 वर्ष है। तो आयुष और वीर की आयु का अंतर ज्ञात कीजिये।
(a) 14 वर्ष
(b) 6 वर्ष
(c) 12 वर्ष
(d) 8 वर्ष
(e) 11 वर्ष
Q14. एक बेलन और एक गोले की त्रिज्या समान है, तथा बेलन की ऊँचाई और त्रिज्या का अनुपात 2 : 1 है। यदि गोले का आयतन 288 π घन सेमी है, तो बेलन का आयतन ज्ञात कीजिये। (घन सेमी में)
(a) 438 π
(b) 426 π
(c) 420 π
(d) 432 π
(e) 444 π
Q15. ‘X’ पुरुष एक कार्य को 4 दिनों में पूरा कर सकते हैं। ‘(X – 2)’ महिलायें समान कार्य को 8 दिनों में पूरा कर सकती हैं, जबकि पुरुष की कार्यक्षमता का महिला की कार्यक्षमता से अनुपात 3 : 2 है। यदि ‘ X/2 ‘ पुरुष और ’(X – 2)’ महिलायें कार्य आरंभ करते हैं एवं केवल 2 दिन कार्य करते हैं, तो कितनी महिलाओं को पुरुषों से प्रतिस्थापित कर दिया जाना चाहिए ताकि शेष कार्य तीन दिनों में पूरा हो जाये?
(a) 2 महिलाएं
(b) 8 महिलाएं
(c) 6 महिलाएं
(d) 4 महिलाएं
(e) 16 महिलाएं
Solutions